पति पत्नी ने पंद्रह वर्षो तक सरकार चलाया लेकिन विकास नहीं किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंझारपुर लोकसभा के लिये अंधराठारी प्रखंड के अंधराठारी मेँ एक चुनावी सभा को संबोधित कहा हम काम करने वालों मेँ से है पर कुछ नए नए नेता बनकर माल कमाना चाहते है । मुख्यमंत्री के सभा मेँ आम लोगों की संख्या मेँ काफी कमी रही । हजारो की संख्या मेँ जुटने वाली भीड़ महज सैकड़ो मेँ दिखी । मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मेँ कहा गर्मी के इस मौसम मेँ आपको आने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।उन्होने कहा हमलोगों की दिलचस्पी काम मेँ है । आज मोदी जी के कारण भारत का विश्व मेँ सम्मान बढ़ा है आतंकवादी घटना मेँ कमी आयी है । आयुष्मान भारत के कारण गरीब लोगों के इलाज मेँ सहूलियत हुआ है । उन्होने कॉंग्रेस के कर्जमाफी पर कटाक्ष करते हुए कहा सभी किसान कर्ज नहीं लेते है इसलिए कर्जमाफी के बजाय सबों को सहयोग करने की जरूरत है और प्रधानमंत्री जी ने इस काम को शुरू कर दिया है । उन्होने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा हम राज्य मेँ सड़क बना रहे है और केंद्र हमारे कई सड़को को नेशनल सड़क के रूप मेँ स्वीकृत कर लिया है । लेकिन जब पंद्रह वर्षो तक पति पत्नी की सरकार थी तो सड़क मेँ गड्ढा है या गड्ढे मेँ सड़क है पता नहीं चलता था । अस्पताल शिक्षा किसी मेँ काम नही हुआ था । 2001 मेँ जब चुनाव हुआ था तो किसी को आरक्षण नहीं मिला था लेकिन जब हम सत्ता मेँ आए तो पंचायत के चुनाव मेँ सभी को आरक्षण दिया । अब पंचायत मेँ महिलाए प्रतिनिधित्व कर रही है । महिलाओं को घर से नहीं निकलने दिया जाता था आज उनका सम्मान बढ़ा है । अतिपिछड़ी जाती को कोई नहीं पूछता था लेकिन आज उनका मान सम्मान बढ़ा है । लोग आज जातीय समीकरण की बात कर वोट को गोलबंद करना चाहते है । याद कीजिए जब पति पत्नी की सरकार थी और उस समय मदरसे के शिक्षक अपनी जायज मांग लेकर गए थे पटना और उनलोगों का पिटाई हुई थी । हमने पहली ही केबिनेट मेँ मदरसा के शिक्षक का वेतन राज्य के शिक्षक के वेतन के बराबर कर दिया है । मेरा धर्म आपकी सेवा करना है । बहुत लोग सत्ता मेँ आना चाहते है और माल बनाना चाहते है । लेकिन जब सत्ता मेँ थे तो क्या हुआ भ्रष्टाचार के कई केस दर्ज है , और कहते है फ़सा दिया न्यायपालिका के निर्णय पर सवाल उठा रहे है । हमलोगों ने सेवा किया हमलोगों ने भ्रष्टाचार नहीं किया है । हमलोग स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसे योजना चला रहे है । हम आज युवाओं को कम्प्यूटर और संवाद सीखा रहे है । हमारे लड़के लड़कियों को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिये कई व्यवस्था किया साथ ही महिलाओं को पुलिस बल मेँ आरक्षण दे रहे है ।साथ ही महीलाओ के लिये जीविका समूह भी बना रहे है । आज हाई स्कूल मेँ भी लड़के लडकियो की संख्या बराबर है । पति पत्नी के राज्य मेँ बिजली की स्थिति क्या थी पहले लालटेन की जरूरत पड़ती थी अब लालटेन की जरूरत नहीं है । तारी बेचने वालों के लिये एक योजना चला रहे है । पहले लोग शराब पीकर घर मेँ झगड़ा करते थे । परन्तु कुछ लोग धंधेबाज लोगों से सहानभूति रखते है । मुझे पक्का विश्वास है देश मेँ नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे ।

Post a Comment

0 Comments