कड़ी धूप मेँ घंटो बैठे रहे कार्यकर्ता फिर भी तेजस्वी नजर नहीं आए, चार घंटे की देरी से आए मुकेश सहनी


न्यूज़ डेस्क पटना 

मधुबनी लोकसभा मेँ तेजस्वी यादव का पहला चुनावी जनसभा अचानक रद्द कर दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे है । एक स्थानीय कार्यकर्ता की माने तो वे यादवों को नाराज नहीं करना चाहते है इसलिए आज यहाँ नहीं आए । उन्होने कहा एक तरफ नयी पार्टी है दूसरी तरफ यादव नेता है ऐसे मेँ यादवों के विरुद्ध प्रचार करके से वे कतराते है । हलाकि VIP के मुकेश साहनी चार घंटे की देरी से जरूर पहुचे और जनसभा को संबोधित किया ।आज महागठबंधन प्रत्यासी के लिए रहीका में एक चुनावी जनसभा का आयोजन था जिसमें सभी बड़े नेताओ को भाग लेना था । मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी का तवियत खराब हो जाने की वजह से वे नहीं पहुंचे । उन्होने बताया मोदी और अमित शाह ने बिहार में निषाद समाज के साथ भेदभाव किया है । 71 वर्षो मेँ पहली बार मल्लाह जाती को सम्मान दिया गया और वह सम्मान लालू प्रसाद यादव ने दिया है । राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश छतीसगढ़ और राजस्थान मेँ किसानों का कर्ज माफ कर दिया जबकि मोदी जी ने सिर्फ वादा किया । उन्होने कहा भाजपा से हमे समस्या नहीं हैं महागठबंधन के सामने वे नहीं टिकेंगे और उन्हेँ दस सीट भी मिलना मुश्किल है । असल समस्या है RSS से उसके विचारधारा से हैं वह संविधान पर कब्जा करना चाहती है ।आज संविधान पर खतरा हैं ।  जरूरतमंदों को आरक्षण नहीं मिल रहा हैं । उन्होने कहा मोदी सफल चौकीदार नहीं है, चौकीदार चोर से मिला हुआ है । सभा मेँ कई तरह की अनियमितता देखने को मिला जहाँ महज कुछ कार्यकर्ताओ ने पानी की बोतल आते ही लूट लिया वहीँ कड़ी धूप मेँ महिला एवं बच्चे परेशान नजर आए । 

Post a Comment

0 Comments