सोसल मीडिया वाइरल का सच
सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से एक वीडियो वाइरल हो रहा है ! वीडियो में दिख रहा है की एक उम्रदराज व्यक्ति शराब के नशे में मुजरे वाली से लिपट रहा है ! यु तो बिहार में मुजरा सुनना तो मना नहीं है लेकिन शराब तो पूर्णतया प्रतिबंधित है !अब जब शराब और शबाब है तो नाचने वाले व्यक्ति के बारे में भी जानना जरुरी था ! मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें. हमारे तहकीकात में पता चला है की ये मधुबनी के प्रतिष्ठित व्यक्ति आर एस पँजियार है जो आर के कॉलेज में प्रोफ़ेसर है ! प्रोफ़ेसर साहेब का एक बेटा आईपीएस है तो एक डॉक्टर है एक बेटा स्टेशन मास्टर है दामाद भी बड़े अधिकारी है लेकिन करतूत इतना शर्मनाक है की लोगों को देखने में भी शर्म आ रही है ! बताया जा रहा है की यह मुजफ्फरपुर के किसी कोठे की तस्वीर है और यहाँ शराब भी है और सबाब भी है इसलिए प्रोफेसर साहब अपनी सारी मर्यादाये भूलकर नाचने में व्यस्त है ! हालांकि वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है की वीडियो बनाने ने सिर्फ प्रोफ़ेसर साहब का ही चेहरा दिखाना चाहा है इसलिए दूसरे तीसरे व्यक्ति का चेहरा वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है ! जबकि मुज