Posts

Showing posts from November, 2017

सोसल मीडिया वाइरल का सच

Image
सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से एक वीडियो वाइरल हो रहा है ! वीडियो में दिख रहा है की एक उम्रदराज व्यक्ति शराब के नशे में मुजरे वाली से लिपट रहा है ! यु तो बिहार में मुजरा सुनना तो मना नहीं है लेकिन शराब तो पूर्णतया प्रतिबंधित है !अब जब शराब और शबाब है तो नाचने वाले व्यक्ति के बारे में भी जानना जरुरी था ! मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. हमारे तहकीकात में पता चला है की ये  मधुबनी के प्रतिष्ठित व्यक्ति आर एस पँजियार है जो आर के कॉलेज में प्रोफ़ेसर है ! प्रोफ़ेसर साहेब का एक बेटा आईपीएस है तो एक डॉक्टर है एक बेटा स्टेशन मास्टर है दामाद भी बड़े अधिकारी है लेकिन करतूत इतना शर्मनाक है की लोगों को देखने में भी शर्म आ रही है ! बताया जा रहा है की यह मुजफ्फरपुर के किसी कोठे की तस्वीर है और यहाँ शराब भी है और सबाब भी है इसलिए प्रोफेसर साहब अपनी सारी मर्यादाये भूलकर नाचने में व्यस्त है ! हालांकि वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है की वीडियो बनाने ने सिर्फ प्रोफ़ेसर साहब का ही चेहरा दिखाना चाहा है इसलिए दूसरे तीसरे व्यक्ति का चेहरा वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है ! जबकि मुज

चले थे बाराती बनकर लौटे मुर्दा बनकर

Image
बरात जाना मतलब मौज मस्ती करना पर मधुबनी के इस बरात का मस्ती कुछ ज्यादा ही हो गया और मामूली विवाद मे एक शक्स को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है ! मामला लौकही थाना क्षेत्र के चतरापट्टी गाँव के पास की बतायी जा रही है ! दरअसल डोबरबोना गांव के रहने वाले स्व० अबध साव के बेटे अरविन्द कुमार की शादी नरहैया भवटीयाही गाँव में तय की हुई थी !शादी के तय तारीक पर बारात घर से निकली लेकिन जैसे ही बरात चतरापट्टी गांव के समीप पहुंची बाराती साइड लेने के चक्कर में आपस में ही उलझ गए और नौबत इतना खराब हुआ की गोली चलने लगी !  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. इस गोलीवारी में लड़के का चाचा महादेव साह उम्र 62 वर्ष का घटना स्थल पर ही मौत हो गया ! बताया जा रहा है की इस शादी मे दो गाँव से बारात शरीक होने के लिये आये हुए थे ! बाराती एक दूसरे की गाडी से आगे बढ़ाने की होड़ करने लगे और इसी दौरान विवाद शुरु हो गया और नौबत गोलीबारी तक पहुंच गया ! सूत्रों की माने तो बाराती शराब के नशे में थे और जमकर बबाल कर रहे थे ! ताज्जुब तो इस बात की है की महज दस किलोमीटर की दुरी पर यह घटना घाटी और घटनास्थल पर सै

विजिलेंस के आहीस्त्ता कदम से नगर परिषद मे हलचल

Image
विष्णु प्रसाद  ये जांच है की ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है ! हम बात कर रहे है नगर परिषद के घोटालों की जांच का ! घोटाला 2010-2011 में हुआ और जांच अभी तक हो रहा है ! दरअसल मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब तत्कालीन एमएलसी विनोद कुमार सिंह ने निगरानी विभाग को नगर परिषद् के घोटाले के जांच का लिखित आबेदन दिया ! आबेदन दिए कई वर्ष गुजर गए पर मामले का अब जांच सुरु हुआ ,सुरु क्या हुआ मामला ने पहला कदम बढ़ाया है ! और कदम भी इतना धीमा की उन कदमों से तनिक भी आहट नहीं है ! दरअसल 27 नवम्बर को विजिलेंस की टीम मधुबनी पहुंची जाँच किया और जाँच टीम आने की एवं उनके जांच की खबर एक व्यक्ति को अलावे किसी को भी नहीं मिला ! मीडिया को तो उस एकलौते सक्श ने जानकारी दिया जिसने अपने पुराने जमाने के मोबाइल से एक तस्वीर भी खींच लिया था और आज हिम्मत करके उस तस्वीर को भी शेयर कर दिया ! विजिलेंस टीम के एकलौते साक्ष्य  madhubanimedia.com   के  हाथ लगी तो हम मामले की तह तक पहुँचे !  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. क्या था मामला ? 01)  संतोष मंडल के घर से ढोढ़वा पोखर तक सड़क निर्माण

बस पलटी दर्जन भर यात्री घायल

Image
विष्णु प्रशाद  खटारा बस के पलटने से दर्जन भर यात्री मौत के मुँह से बाहर निकल तो गए लेकिन मधुबनी जिला परिवहन के कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है ! सवाल है आखिर मधुबनी का परिवहन विभाग फिटनेस टेस्ट के नाम पर करता क्या है ? सवाल यह भी है की क्या बसैठ दुर्घटना से परिवहन विभाग ने कुछ नहीं सिख लिया है ? क्या सिर्फ मौत के बाद मुआबजा देना सरकार का काम रह गया है ? दरअसल तेज गति से चलती हुई बस का टायर फटने से बस पलटी गयी है इस घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए है !  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के पहियारपुर गांव का है ! रंजीत ट्रेवल्स नाम के बस का चलते हुए अचानक टायर फट गया और बस पलट गयी ! घायल यात्रियों में तीन का स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसका बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया है ! स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना के एक घंटा गुजर जाने के बाबजूद स्थानीय थाना नहीं पहुंचा है ! स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की हमलोग निजी साधन से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाये है !

मधुबनी में कागज पर चल रहा डाक्टरों का फर्जी खेल

Image
राम शरण साह  - एडीजे उमाकांत यादव की अदालत ने डाक्टर को किया तलब -एक ही रोगी का दो अलग-अलग इंजरी रिपोर्ट देख हैरान रह गए जज - पहले हाथ और आंख पर देखा जख्म, फिर सर फटने का दी इंजरी  मधुबनी। राम शरण साह   मधुबनी में कागज पर डॉक्टरों का खूनी खेल चल रहा है। डॉक्टर सब कुछ ताक पर रखकर जख्मियों का जख्म प्रमाण पत्र निर्गत करने से नहीं चूकते। इतना ही नहीं जल्दीबाजी और दबाव में  एक ही रोगी का दो अलग-अलग प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दे रहे हैं। इस बात का भी ख्याल नहीं होता कि रोगी को खून बहा या नहीं। इसी तरह का एक मामला जब एडीजे उमाकांत यादव की अदालत में पहुंचा तो लोग दंग रह गये। जज भी हैरान रह गये। कोर्ट ने जख्म प्रमाण-पत्र  निर्गत करने वाले डॉक्टर को न्यायालय में सदेह उपस्थित होने का आदेश पारित करते हुए केस की सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दी है। मामला मधेपुर पीएचसी से जुड़ा है। पीपी राजेंद्र राय ने बताया कि अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। उसी दिन डॉक्टर की पेशी होनी है। जानकारी के अनुसार  मोहम्मद अजीज वगैरह बनाम बिहार सरकार के मामले में अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान शन

सदर अस्पताल में हंगामा लगाए संगीन आरोप

Image
मधुबनी सदर अस्पताल में आजकल इलाज कम और हंगामा अधिक देखने को मिलता है कभी एम्बुलेंस के अभाव में गाडी के छत पर लाश ले जाते हुए तस्वीर मिलता है तो कभी डीजल के अभाव में एम्बुलेंस खड़ा हुआ मिलता है और आज तो डॉक्टर के अभाव में ही हंगामा खड़ा हो गया ! हंगामा करने वाले का आरोप था डॉक्टर उसके बेटे का इलाज नहीं करना चाहता है और निजी क्लिनिक से लेकर सदर अस्पताल में सिर्फ इन्तजार करवाता है ! और वह व्यक्ति जब डॉक्ट्रर राजिव रंजन का इन्तजार करते करते थक गया तो जमकर हंगामा करने लगा !  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. हंगामा करने वाले व्यक्ति का कहना था की मेरा बेटा को सिपाही भर्ती के दौर में पैर में चोट आ गया और वह अपने बेटे को डॉक्टर राजिव रंजन से दिखाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा है ! लेकिन डॉक्टर सदर अस्पताल के वजाय अपने निजी क्लिनिक में अधिक रहते है और वह वहां भी गया था  लेकिन वहा तीन सौ रूपये फ़ीस जमा कराने के बाद बताया गया की डॉक्टर साहेब सदर अस्पताल में है जिसके बाद वह आदमी एक बार फिर भागता हुआ सदर अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टर साहब यहाँ भी नहीं थे बस फिर क्या था उस व्यक्ति

मानवता हुआ शर्मसार ,सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

Image
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के मिल रही है ! सामाजिकता मानवता और सदभाव के पहचाना जाने वाला गांव को इस अधेड़ ने कलंकित कर दिया है ! दरअसल सात वर्षीय बच्ची से गांव के ही अधेड़ ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव का है ! मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची अपने नाना के घर में रहती है और ठीक से बोल नहीं पाती है !आरोप है पड़ोसी शिवशंकर सादा बच्ची को बहला फुसलाकर पास के एक खेत में ले गया और उसका मुँह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा ! लेकिन बच्ची की घरघराहट की आवाज सुनकर जब बच्ची की नानी पहुंची तो नजारा देखकर दंग रह गयी और यह देखकर नानी सोर मचाने लगी जिसके बाद पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक आरोपी भाग खड़ा हुआ ! मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. आरोपी शिवशंकर सादा शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता है।इस घटना के बाद परिजनों ने बच्ची के साथ हरलाखी थाना पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए लिखित शिकायत किया है ! हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक क

बम बिस्फोट से जनकपुर दहला बिहार में अफवाहों का बाजार गर्म

Image
बम फटा नेपाल के जनकपुर में और बिहार दहल उठा कारण है भाई हमारे तो आधे से अधिक रिस्तेदार नेपाल में है ! अब जब नेपाल से आम लोगों की रिस्तेदारी है तो पत्रकार के लिए इससे बड़ी खबर और क्या होगा ! पत्रकारों को जैसे ही बिस्फोट का सुचना मिला बस सभी पत्रकार का मोबाइल व्यस्त हो गए की पैड पर उंगलिया नाचने लगी और सभी अपने अपने करीबी नेपाल के पत्रकार से मामले का जानकारी जुटाने लग गए ! चुकी बिहार में अफवाहों का बाजार गर्म था कही सैकड़ो मरने की बाते कही जा रही थी तो कहीं अलकायदा के द्धारा मंदिर उड़ाए जाने की बात सामने आ रही थी ! लेकिन खोदा पहाड़ निकला चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुआ और मामला चुनवी निकला !  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. दरअसल इनदिनों नेपाल में चुनाव का माहौल है और प्रत्यासी अपने विरोधियों के बिच इस तरह का बमबाजी करते रहते है ! यह बिस्फोट भी कुछ ऐसा ही था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला धनुषा जिला के जनकपुर मंदिर के नजदीक बारह-बीघा मैदान का है !बताया जा रहा है की  बिस्फोट राजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र महतो के घर के आगे हुआ है  ! सूत्रों की माने तो इस 

बम वाली सुचना निकला अफवाह

Image
मधुबनी के इस ट्रैन में ऐसी अफवाह फैली की पूरा रेलवे विभाग ही उलझ गया घंटो ट्रैन खड़ी रही और यात्री भगवान से कुशलता की दुआ माँगता रहा ! दरअसल मधुबनी के जयनगर से कटिहार जाने वाली जानकी एक्सप्रेस में आज उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब समस्तीपुर नियंत्रण से सकरी स्टेशन मास्टर को इस ट्रेन में बम होने की सूचना दी । मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन मास्टर ने संबंधित थानों की मदद से स्टेशन परिसर को ट्रेन के पहुंचने से पूर्व ही खाली कराया । भगदड़ से बचने के लिए स्टेशन परिसर के चारो ओर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी । साथ ही दरभंगा से डॉग स्क्वार्ड की टीम को बुलाकर मामले की जांच की गयी । हालांकि जांच में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला ।  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. स्टेशन अधीक्षक ने बताया की उन्हे सुचना मिली थी कि ट्रेन में बम है इसलिए एहतियात के तौर पर ट्रेन की जांच की गयी है लेकिन अब तक ट्रेन से कुछ भी आपत्तिजनक समान बरामद नही हो सका है । जांच टीम के लिखित आश्वासन के बाद ही ट्रेन अपने गन्तव्य को रवाना किया जाएगा !

वार्ड सदस्य और शिक्षक के तकरार ने गरीब के राहत को सड़ा दिया

Image
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  तकरार से काम बेकार होता है ! कई उदाहरण है एक दो मैं बता देता हु बिहार के मुखिया और मुख्यमंत्री के तकरार से बिहार के विकास का पैसा बैंक का विकास कर रहा है ! केजरीवाल और केंद्र की सरकार के तकरार से नगर निगम का कचरा कई बार सड़कों पर आ चुका है ! अब कई उदाहरण है कितना लिखू अब सुबह से साम तक आप उदहारण पढ़ने के लिए बेबसाइट पर तो बैठे नहीं है ! तो चलिए ताजा तकरार की बाते मैं बता दू ! इस तकरार ने गरीब का खाना को सड़ा दिया है ! मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. दरअसल एक वार्ड सदश्य एवं शिक्षक के तकरार ने बाढ़ राहत के छह सौ पैकेट को नष्ट कर दिया है ! मामला मधेपुर प्रखंड के खोर मदनपुर गांव का है ! यहाँ किसी बात को लेकर स्थानीय शिक्षक और वार्ड सदस्य के बिच विवाद हो गया था जिसके कारण जब बाढ़ सामग्री वितरण के लिए गांव में पहुंचा तो वार्ड सदस्य ने राहत सामग्री को अपने वार्ड में वितरण करने से मना कर दिया और पिछले तीन महीनो से गांव के सामुदायिक भवन में यह सामग्री सड़ रहा है ! अब भला उस मास्टर साहेब और वार्ड साहेब को कौन समझाए की यह राहत उनका नहीं है और राहत यह त

महिला अनसन का आज सातवा दिन लदनिया थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

Image
आम आदमी यदि जमीन का विवाद लेकर थाना पहुँचता है तो सौ तरह के सवाल का सामना करना पड़ता है ! थाना प्रभारी के कई लीगल सवाल रहता है तो कई आम लोगो समझ से पड़े का सवाल रहता है ! कहते है यह जमीनी विवाद है इसमें सी ओ निर्णय लेते है सही है भाई ! उनके आदेश के बिना कोई कारवाई नहीं होगा है यह भी सही है ! मुझे जमीन का ट्रेनिंग नहीं दिया जाता है ! मेरे पास खतियान नहीं रहता है बगैरह-बगैरह और सायद उनका कहना सही भी है ! पर जब यही थाना प्रभारी अपने रौब से जमीनी विवाद को चुटकियों में हल कर देते है तो आम लोग असांवित तो होंगे ही ! यह बात दीगर है की यह उनके स्वेक्षा का निर्णय है और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें निर्णय लेने का हक़ है ! लेकिन कभी कभी उनके निर्णय पर ऊँगली तो उठ ही जाता है !  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. ताजा मामला भी कुछ इसी तरह का है एक महिला ने लदनिया थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है महिला पिछले सात दिनों से जिला समाहरणालय के समक्ष अनसन पर बैठ गयी है ! दरअसल मामला लदनिया थाना क्षेत्र के महथा गांव का है और महिला अंजू देवी ने लदनिया थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है

शराब माफिया का नया ठिकाना ,गुरूजी ज़रा सम्हल के

Image
मुख्यमंत्री जी आप कहाँ-कहाँ शराब बंद करेंगे ! क्योकि शराब माफिया तो लगातार बढ़ते ही जा रहे है ! लगता है शराब माफियाओं ने ठान लिया है आप चाहे कितना भी जोर अजमाइस कर ले पर वे शराब की तस्करी नहीं छोड़ेंगे ! अब देखिये ना आपने कहा जिसके बाहन से शराब बरामद होगा उसका वाहन जप्त होगा और आपने उधर वाहन जप्त करना सुरु किया इधर शराब माफियाओं ने वाहन चोर का रोजगार को बढ़ा दिया ! पहले वाहन चोर को दो पहिया और चार पहिया को बेचने का लिमिट ठिकाना मिलता था लेकिन अब उनके भी ग्राहक अनलिमिट बन गए इधर पुलिस या एक्साइज ने एक वाहन पकड़ा उधर दुसरा वाहन का डिमांड बन जाता है ! तो जनाब आपका यह दावा भी बेमानी है की शराब बंदी से क्राइम घटेगा ! चलिए दुसरा आपने कहा था की शराब माफिया का जमीन और मकान जप्त करेंगे और आपने एक दो माफिया का किया भी बस शराब माफिया ने अपना ठिकाना ही बदल दिया , और अब शराब माफिया शराब रखने के लिए सरकारी जगहों का इस्तेमाल करने लगे है ! वे शराब को अपने घर में रखने की वजाय स्कूल के शौचालय में रखने लगे है ! वो क्या है ना अब आप तो स्कूल और शौचालय को जप्त करने से रहे तो कुछ नया ठिकाना बना लिया है ! त

ये सिस्टम है सब जानती है,ये सरकारी सिस्टम है भैया

Image
जैसे जैसे मधुबनी के जमीन का कीमत बढ़ता जा रहा है भू माफिया पूर्व दरभंगा महाराज के दान किये हुए जमीन को हासिल करने में पूरा ताकत झोंक रहे है ! मधुबनी दरभंगा के अधिकतर सरकारी कार्यालय पूर्व  दरभंगा महाराज के जमीन पर बने हुए है ! अब उन जमीनों को अपनी तिकड़म और अधिकारियों के मिली-भगत से हासिल करने में भू माफिया ने पूरा ताकत झोंक दिया है ! ये भू माफिया पूर्व दरभंगा महाराज के उस जमीन के खरिदारी का कागजात पेस कर रहे है जिसे पूर्व महाराज के परिवार को बेचने का हक नहीं है ! हालांकि पुराने जमाने के लोगों के तरह सरकार ने पूर्व महाराज से बिना लिखा पढ़ी का जमीन हासिल किया था और उसपर अपना कार्यालय चला रहे है ! सरकार ने कुछ जमीन मकान बतौर किराया पर ले रखा है और उस मकान में तीन चार दसक से सरकारी कार्यालय चल रहा है और सरकार पूर्व महाराज को उस मकान का किराया दे रहा है ! सरकार के कानून के मुताबिक़ इतने पुराने किरायेदार को मकान खरीदने का पहला हक होता है ! पर अफसोस उस जमीन को कम कीमत में भू माफिया ने खरीदते है और भू माफिया से सरकार खरीदती है ! और इस डील में सरकार को साठ से सत्तर कड़ोर का नुकसान उठाना पड़ रह

रेपिस्ट शिक्षक को तालास करने स्कूल गयी पुलिस तो ग्रामीण ने शिक्षक को मुअत्तल करने की मांग करते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया

Image
रेपिस्ट शिक्षक की तालाश में गयी खुटौना पुलिस को उस वक्त पब्लिक आक्रोश को झेलना पड़ा जब ग्रामीणों ने रेपिस्ट शिक्षक को नौकरी से मुअत्तल किये जाने का मांग करने लगे और स्कूल में ताला जड़ दिया ! मामला खुटौना थाना कांड सं 141/17 में एक छात्रा का अपहरण एवं रेप का मामला दर्ज है और इस मामले में आरोपी शिक्षक फरार बताये जा रहे है ! फरार शिक्षक की तालाश में पुलिस  बीरपुर पंचायत में मोगलहा गांव स्थित राजकीय  उत्क्रमित मध्य विधालय पहुंचे थे ! आरोपी शिक्षक इसी विधालय में प्रधानाध्यापक है !बताया जा रहा है की प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार मंडल को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध को झेलना पड़ा और और आक्रोशित ग्रामीण स्कूल में ताला जड़ दिए है ! पुलिस को देखते ही विधालय परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने विधालय के सभी शिक्षक एवं रसोइया को बदले जाने तथा फरार हेडमास्टर को जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाने की मांग करने लगे साथ ही ग्रामीणों की मांग थी की आरोपी शिक्षक को नौकरी से मुअत्तल किया जाय ! थाना प्रभारी के समझाने के बावजूद भी ग्रामीणों अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों के द्धारा विधालय में

अपराधियों से जेल भर चुके है पर अपराध हर रोज पुलिस के साथ आँख मिचौली का खेल खेल रही है !

Image
तू डाल डाल मैं पात पात कुछ इसी तरह का आजकल मधुबनी पुलिस और अपराधी के बिच का नजारा है ! एक घटना ख़त्म हुआ ,अपराधी गिरफ्तार हुए ,बस अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते है ! चोर पुलिस के इस खेल में मधुबनी पुलिस तो परेशान है ही साथ ही जेल में भी कैदी फूल हो चुके है ! खुटौना में व्यवसायी के घर लूट हुआ पुलिस ने बारह घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी करने में भी कामयाबी भी हासिल कर लिया ! लेकिन इस कामयाबी का जश्न भी नहीं मना था प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुए थे की अपराधियों ने बेनीपट्टी के एक पेट्रोल पम्प मालिक के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमे युवक को दो गोली लगी और वह पी एम सी एच में भर्ती है और एक बार फिर पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाया लेकिन अफसोस एक बार फिर पुलिस को अपराधियों ने चेलैंज कर दिया और साम होते होते पुलिस का यह जश्न भी फीका पर गया अपराधियों ने फिर से बेनीपट्टी अनुमंडल में ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया ! इस बार मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव धपहर टोला का है ! यहाँ अपराधियों ने पीएनबी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को

मवेशी लदा पिकअप पलटा तेरह मवेशी का मौत दो घायल

Image
तस्करी कर ले जारी मवेशियों से लदी पिकअप पलटने से तेरह मवेशी का मौत का मामला प्रकाश में आया है साथ ही घटना में दो मवेशी के घायल होने का भी सुचना है ! घायल मवेशी को पास के एक ग्रामीण को सौंप दिया गया है ! मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र के नरैहिया का है ! घटना की वजह पिकअप का तेज गति का होना बताया जा रहा है ! दरअसल मधुबनी से पूर्णिया की तरफ तेज गति से जा रही मवेशी लदी पिकअप का डिवाईडर से टकराने के बाद दुर्घटना हो गया और घटना में तेरह मवेशी का मौत घटना स्थल पर ही हो गया है ! हलाकि घटना बिस तारिक के रात की बतायी जा रही है ! प्रथम दृष्टि से मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है क्योकि घटना के कुछ देर बाद ही सभी मृत मवेशियों को घटनास्थल से गायब कर दिया गया और स्थानीय पत्रकार के द्धारा सुचना मांगे जाने के बाबजूद थाना प्रभारी के द्धारा सुचना उपलब्ध नहीं कराया गया ! मामला का उद्भेदन एक दिन बाद यानी आज हुआ है ! जिसके बाद पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान करने की बात कर रही है ! मधुबनी एवं झंझारपुर के ए० एस० पी० ए के पांडे ने बताया की बिना नंबर के गाडी से मवेशी को ले जाया जा रहा था जो डिवाईडर में टकर

मानवता को ताक पर रख कर भीड़ ने किया चोर का पिटायी तो वहीं कुछ लोग पिटाई का कर रहे थे विरोध ठण्ड से बचने के लिए जला दिया अलाव

Image
EXCLUSIVE VIDEO मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर मधुबनी जिले के हरलाखी थाना के गंगौर गांव की है ! देर रात तीन चोर एक आभूषण की दूकान में चोरी नियत से घुसे थे लेकिन दूकानदार  ने चोरों को दूकान में घुसते हुए  देख लिया और सोर मचाते हुए  छत से चोरों के ऊपर  छलांग लगा दिया ! दुकानदार को देखते ही चोर भाग खड़े हुए लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को पकड़ लिया गया ! हालांकि ग्रामीणों के इकठ्ठा होने से पहले दो  चोर भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक चोर पानी के तालाब में गिरने की वजह से पकड़ा गया !  फिर पकड़ाए चोर के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार और मानवता को ताक पर रखकर ग्रामीणों ने चोर का जमकर धुलाई कर दिया ! पिटाई इतना की चोर बैठे बैठे बेहोस हो जा रहा था ! जितने लोग उतने थप्पड़ उतनी  पिटाई ! हाथ पैर बाँध कर पांच घंटे तक लोग लगातार  चोर को पीटते रहे ! इस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे जो चोर के पिटाई का विरोध कर रहे थे और वे लोग मानवता का परिचय देते हुए भीगे हुए चोर के ठीक सामने अलाव जला दिए थे ! चुकी  चोर भागने के क्रम में एक तालाब में गिर गया था और  काफी भींग चुका था जिस कारण  ठण्ड से काँप रहा था !

किसान का दर्दनाक मौत, ट्रेक्टर के रोटावेटर में फंसने पर उड़ गए परखच्चे, कई टुकड़ो में बंटा किसान

Image
रंजीत मिश्रा :हरलाखी  किसान का ऐसा दर्दनाक मौत देख कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे ! मामला साहरघाट थाना क्षेत्र के बाड़ा टोल स्थित का है यहाँ के एक ट्रेक्टर चालक किसान का मौत खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्ट्रर के रोटा वेटर में फंसने के कारण हो गया है ! रोटावेटर किसान में किसान इस कदर फंस गया था की उसके परखच्चे उड़ गये उड़ गए और तुरंत ही मौत हो गया ! शव का फंसने का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की उसे निकालने में घंटो समय लग गया ! किसान के मौत की खबर सुनकर लोगों का हुजूम देखने को उमड़ पड़ा ! मृत किसान का पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव निवासी रामविलास राम का 26 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में किया गया है ! जानकारी के मुताबिक किसान बाड़ा टोल पर खेत की जुताई कर गेंहू की बोआई रहा था , इसी दौरान अचानक चालक रोटा बेटर में फंस गया और चालक के परखच्चे उड़ गये !किसान का शव कई टुकड़ो में बंट गया ! समाचार लिखे जाने तक शव ट्रैक्टर के रोटा बेटर में ही फंसा हुआ था और निकाले जाने की प्रक्रिया जारी थी. घटना की सुचना पाकर घटना स्थल पर पहुची साहरघाट थाना पुलिस शव को निकालने का प्रयास कर रही थी. किसान क

बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प मालिक पुत्र को मारी गोली स्थिति गंभीर पी एम सी एच में भर्ती

Image
राहुल कुमार झा  बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प मालिक जवाहर प्रधान के पुत्र रंजन प्रधान उर्फ़ विक्की को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया है जिसे गंभीर अवस्था में पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है ! मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लोहिया चौक का है ! रंजन प्रधान उर्फ़ विक्की को अपराधियों ने पेट्रोल पम्प से लौटकर अपने घर में प्रवेश करने के क्रम में गोली मारकर ह्त्या का प्रयास किया है ! अपराधी घर के पास पूर्व से ही घात लगाकर बैठे हुए थे जैसे ही रंजन घर में प्रवेश करने लगा अपराधियों ने ताबरतोड़ दो गोली चला दिया ! इस गोलीबारी में एक गोली रंजन के कमर में लगी है जबकि दुसरा गोली मकान के दीवाल से टकरा गया ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी गोली मारने के बाद पैदल झाड़ियों के रास्ते निकल कर भाग गए ! घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना प्रभारी हरेराम साह ,बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ,मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जांच में जुट गए है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा ! कुछ लोगों से आपसी दुश्मनी का

मधुबनी मीडिया का खबर का असर थाना प्रभारी हुए सस्पेंड

Image
सत्यनारायण सिंह :खुटौना  एक बार फिर दिखा मधुबनी मीडिया का असर खुटौना थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल हुए सस्पेंड ! थाना प्रभारी के लापरवाही को हमने प्रमुखता से लिखा था जिसे मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कारवाई करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है ! दरअसल 18 नबम्बर को थाना प्रभारी के लापरवाही से रेपिस्ट शिक्षक फरार हो गया था . http://www.madhubanimedia.com/ 2017/11/madhubani-rapest- teacher.html?m=1 आज एक बार फिर व्यवसायी के घर हुए लूटपाट मामले में भी थाना प्रभारी को मामले की जानकारी देर से मिला और इस दौरान अपराधीयों ने पांच घंटे तक घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था ! मामले की पुष्टि करते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की थाना प्रभारी ने छात्रा से शोषण मामला में गंभीरता से नहीं लिया और आरोपी फरार हो गया साथ ही आज के मामले में भी थाना प्रभारी का रबैया सुस्त था इसलिए तत्काल थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल को सस्पेंड कर दिया गया है ! हम बता दे की मधुबनी मीडिया ने दोनों ही खबर को प्रमुखता से दिखाया था !

ठण्ड के मौसम आते ही अपराधियों का हौसला बुलंद बेखौफ होकर व्यवसाई के घर में किया लाखों का लूट

Image
सत्यनारायण सिंह :खुटौना    ठण्ड के मौसम आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते है ! इन दिनों पुलिस भले ही दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रहा है ! लेकिन कल एक बार फिर अपराधियों के बुलंद इरादे ने पुलिस को सकते में डाल दिया है ! महज तीन अपराधी थाना से कुछ ही फासले पर पांच घंटे तक लूटपाट मचाते रहे और दस लाख से ऊपर का संपत्ति लूटकर चलते बने ! लूटपाट कपड़ा व्यवसाई सदन मोहन प्रसाद के घर में किया गया और अपराधियों ने लाख़ों रूपये नगद एवं सोने चांदी के जेबरात सहित लाखों का कपड़ा भी लूटकर चलते बने ! जब पुलिस को जानकारी मिला सुबह हो चुकी थी और पता नहीं तब तक अपराधी कहाँ से कहाँ पहुंच गए होंगे ! मामला खुटौना थाना क्षेत्र के मुख्या बाजार का है ! बताया जा रहा है की तीन की संख्या में आये अपराधी व्यवसाई के घर में साम को ही चुपके से घुस गए थे जो रात होते ही लूटपाट करना सुरु कर दिए ! तीनो अपराधी हथियार से लैस थे और गृह स्वामी को बंधक बनाकर पाँच घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है ! व्यवसाई का कपडे का दूकान है और साथ ही गहने गिरवी रखकर व्याज पर रूपये उधार लगाने का भी काम करत

रेपिस्ट शिक्षक नौवीं के छात्रा से तीन वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार

Image
अपने स्कूल के छात्रा से तीन वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म कल देर रात घर मे घुसा था शिक्षक माता पिता एवं ग्रामीण ने रंगे हाथ शिक्षक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले मामला खुटौना थाना क्षेत्र के बलूआहा टोल का है . शिक्षक उत्क्रमीत मध्य विद्यालय मोगलाहा के हेडमासटर है जो नौवीं क्लास की छात्रा के साथ पिछले तीन वर्षों से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था .शिक्षक नवालीक से शादी का प्रलोभन देकर कल शाम को अपने घर मे बुला लिया था जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीण ने शिक्षक को उसके घर मे ही पकड़ लिया .जिसके बाद परिजन ने खुटौना थाना को मामले का जानकारी दिया लेकिन पुलिस ने मामला को गम्भीरता से नहीँ लिया और आरोपी को पकड़ने के लिये चौकीदार को भेज दिया जिसके चंगुल से शिक्षक फरार हो गया है .शिक्षक का उम्र सैंतालीस वर्ष के करीब बताया जा रहा जो पहले से ही शादीशुदा है .फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर अपना प्रतिक्रिया नहीँ दिया है और खुटौना थाना प्रभारी मामला दर्ज करने से इंकार कर रहे है .

इंटरनेशनल बैठक

Image
आज भारत-नेपाल संयुक्त समिति की बैठक  जनकपुरधाम स्थित एक निजी होटल के सभागार में किया गया ! इस बैठक में भारत एवं नेपाल के कई पदाधिकारी ने भाग लिया ! बैठक में नेपाल की ओर से दिलीप कुमार चापागाई,सीडीओ धनुषा नेतृत्व कर रहे थे जबकि भारत की ओर से मधुबनी जिलापाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल शीर्ष पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे !  बैठक में 07.12.2017 को नेपाल में होनेवाले चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था, बोर्डर सीलिंग, एवं असामाजिक तत्वो की गतिविधियों को रोकने हेतु चर्चा की गयी। उक्त बैठक में नेपाल की ओर से सीडीओ/एसपी, धनुषा,सिरहा,सप्तरी एवं महोत्तरी ने भाग लिए।जबकि भारत की ओर से श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री दीपक वरनवाल,आरक्षी अधीक्षक,मधुबनी के अतिरिक्त  अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी,जयनगर एवं फुलपरास के साथ-साथ एसएसबी जयनगर एवं राजनगर के सहायक समादेष्टा ने भाग लिए है ! बैठक में चुनाव के मद्देनजर 72 घण्टे पूर्व बॉर्डर सीलिंग करने पर निर्णय लिया गया। तथा मानव व्यापार,जाली नोट, नो-मेंस लैंड पर अतिक्रमण हटाने एवं क्षतिग्रस्त एव

डीजल के अभाव में 102 सेवा ठप्प

Image
बिहार में पहले से ही बीमार चल रहे स्वास्थ्य सेवा अब और बीमार हो चुका है ,मुख्यमंत्री जी जरा स्वास्थ्य सेवा को भी देख लीजिये यह जनता का मौलिक अधिकारों में से एक है ! अफसोस है स्वास्थ्य मंत्री के वजाय मुख्यम्नत्री जी आपको सम्बोधन करते हुए यह खबर लिखना पड़ रहा है लेकिन क्या करे इसे पटरी पर आपके सिवा और कोई ला भी तो नहीं सकता है ! मुख्यमंत्री जी मधुबनी के आधा दर्जन एम्बुलेंस डीजल के अभाव में बंद हो गए है ! ये एम्बुलेंस मरीजों को ढोने की वजाय खुद मरीज बन चुका है ! बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर हुए मरीज के परिजन दो सौ की जगह दो हजार में निजी एम्बुलेंस किराए पर लेने को मजबूर हो गए है ! एम्बुलेंस मेंटेनेंस करने वाली कम्पनी को इस समस्या का समाधान करने की फुर्सत नहीं है वे समस्या का समाधान करने की वजाय ड्राइवरों को धमकाने में लगे हुए है ! मामला मधुबनी जिले के एम्बुलेंस से जुड़ा है ! अक्टूबर महीने में राज्य स्वास्थ्य समिति ने एम्बुलेंस मेंटेनेंस का कार्य पशुपतिनाथ फाउंडेसन नाम के एक निजी संस्था को दिया है ! लेकिन कार्य के शुरुआती दौर में ही संस्था के लापरवाही के कारण कई एम्बुलेंस को खड़ा करना प

शराब जप्त आरोपी गायब एक्साइज ने किया कारवाई

Image
मुख्यमंत्री जी क्या बिहार में शराब बंदी है ? अगर शराब बंदी है तो हरियाणा का शराब मधुबनी कैसे पहुंच रहा है एक हजार किलोमीटर का सफर कैसे तय कर रहा है ? अगर शराबबंदी है तो बड़े बड़े शराब कारोबारी सलाखों के पीछे से कैसे निकल रहा है ?अगर शराबबंदी है तो सिर्फ शराब क्यों शराब तस्कर कहाँ है ? आखिर SSB से लेकर एक्साइज तक के हाथों से शराब माफिया क्यों छिटक जाते है ? मुख्यमंत्री जी सवाल तो सिस्टम पर उठेगा ही ! गांव के कोतवाल को दूसरे के घर में खाना क्या बना है उसका पता रहता है लेकिन शराब बिक्रेता का पता नहीं है ! शहर के स्पाई को चोरों का पता मालुम है लेकिन शराब कहाँ बिकता है पता नहीं है ! मुख्यमंत्री जी एक्साइज आजकल क्या कर रहा है पता नहीं चल रहा है ! ताजा मामला में आठ सौ लीटर शराब बरामद किया गया है लेकिन साथ ही सभी आरोपी फरार हो गए है ,मामला मधुबनी जिले के पंडौल थाना का है ! एक्साइज विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर कारवाई करते हुए पंडौल थाना क्षेत्र के सती स्थान से एक पिकअप से आठ सौ लीटर शराब बरामद करने में सफलता पाया है ! शराब हरियाणा निर्मित है जो चालीस से अधिक कार्टून में पैक थे ! कारवाई च

जदयू जिला सम्मलेन मांगपत्र देखकर बिफरे मंत्री विजेंद्र यादव कहा आपलोग कहाँ से मांगो को ले आते है

Image
जदयू जिला सम्मलेन में बिफरे मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा आपलोग कहाँ से मांगो को ले आते है लगता है आपलोग सरकार के मांगो को खयालात नहीं करते है ! वहीं मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा सभी के घरों में लड़का लड़की जन्म लेता है लेकिन अभिभावक लड़कियों को कोख में मार देते है ! दरअसल आज मधुबनी के टाउन क्लब फिल्ड जदयू का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था ! जिसमे स्थानीय विधायक के अलावे मंत्री कपिलदेव कामत एवं मंत्री विजेंद्र यादव ने भी भाग लिया ! कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम ने किया ! सबसे पहले बोलने आये मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा बाल विवाह एवं दहेज़ हर हाल में रुकनी चाहिए क्योंकि लड़का एवं लड़की हर घर में पैदा लेते है ! और लड़की की हत्या उनके अभिभावक के द्वारा किया जाता है क्योकि उनका मांनना है लड़की की शादी में जो दहेज़ लगेगा वह हम पूरा नहीं कर पाएंगे ! वही मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कार्यकर्ताओ को चाहिए सरकार के सात निश्चय की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाय ! साथ ही जदयू के मांग पत्र पर बिफरते हुए बोले पता नहीं आपलोग कहाँ से मांगपत्र ले आते है ! उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज का मधुबनी में ज

व्यापारियों ने मंत्री जी को काला झंडा दिखाया

Image
सरकार के खनन निति के विरुद्ध आज से भवन निर्माण सामग्री बिक्रेता संघ ने अनिश्चित कालीन धरना का शुरुआत कर दिया है ! आंदोलन कर रहे व्यापारी संघ ने जदयू के जिला सम्मेलन में पहुंचकर मंत्री विजेंद्र यादव एवं मंत्री कपिलदेव कामत को काला झंडा दिखाए है ! काला झंडा दिखा रहे व्यपारियों को जदयू कार्यकर्ताओं का काफी विरोध झेलना पड़ा और कुछ समय तक हंगामा करने के बाद बिना आबेदन दिए बेरंग लौटना पड़ा ! व्यपारियों का कहना था की हम मंत्री से मिलकर अपना आबेदन सौपेंगे जबकि जदयू कार्यकर्ताओ ने कहा यह पार्टी का कार्यक्रम है इसलिए इसमें आपको हंगामा करने का इजाजत नहीं है ! जिसके बाद व्यापारी संघ जिला समाहरणालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए है ! वे सरकार के नयी खनिज निति का  लगातार  विरोध कर रहे है ! एक व्यापारी ने बताया की जब हम एक देश एक कर GST का स्वागत कर रहे है तो ऐसे में सरकार नए खनिज नियमावली के द्वारा क्यों आर्थिक बोझ डाल रही है ! वही व्यापारी ने बताया हम को काला झंडा दिखाकर सिर्फ अपना विरोध प्रदर्सन कर रहे थे लेकिन जदयू कार्यकर्ता गुंडई पर उतर आये ! हमलोग भाजपा जदयू के वोटर है फिर भी हमलो

सरकार बदले नए खनिज नियमावली भवन निर्माण सामग्री बिक्रेता संघ

Image
सरकार के खनन निति के विरुद्ध 15 नवम्बर से भवन निर्माण सामग्री बिक्रेता संघ करेंगे आंदोलन जिले की सभी दुकाने रहेगी बंद ! 15 नवम्बर से हार्डवेयर दुकानदार आंदोलन करेंगे ! वे सरकार के नयी खनिज निति का विरोध कर रहे है इसलिए जिले के सभी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किये है ! इस आंदोलन से जिले के तकरीबन पांच हजार दूकान प्रभावित होने की संभावना है ! संबाददाता सम्मेलन में विक्रेता संघ के जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया की जब हम एक देश एक कर GST का स्वागत कर रहे है तो ऐसे में सरकार नए खनिज नियमावली के द्वारा क्यों आर्थिक बोझ डाल रही है ! सरकार जबतक हमारी मांग नहीं मान लेती है तबतक हम अपना आंदोलन अनबरत जारी रखेंगे ! सरकार पिछले तीन माह से व्यापार से जुड़े मजदूरों को बेरोजगार कर दिया है ! संघ का मांग है की 2017 खनिज नियमावली में सुधार किया जाय साथ ही सभी विक्रेताओं को लाइसेंस दिया जाय एवं जितने भी टेक्स लेना है वह एक ही जगह वसूल कर लिया जाय ! इस सम्मेलन में संघ के जिलाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र , दीपक कुमार कोषाध्यक्ष ,विनोद कुमार सिंह सचिव ,राजीव कुमार मिश्र उपसचिव ,रंजीत कुमार उपसचिव ,विज

बहत्तर लाख का घोटालेवाज कार्यपालक सहायक गिरफ्तार

Image
बहत्तर लाख के गवन का आरोपी कार्यपालक सहायक बबलू कुमार गिरफ्तार 2016 से था फरार मामला बासोपट्टी थाना क्षेत्र का है ! आरोप है बबलू कुमार नाम के इस कार्यपालक सहायक ने एस एफ सी का बहत्तर लाख रूपये का धान बेच दिया और रूपये लेकर फरार हो गया ! कार्यपालक सहायक का कार्य धान क्रय में प्रखंड पदाधिकारी को सहायता करना था और इस सहायता का इसने गलत इस्तेमाल करते हुए किसानों का पैसा गवन कर लिया , सायद यह घोटाला और लंबा चलता और पैसे गवन होते लेकिन तत्कालीन मधुबनी जिलापाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में पाया की धान खरीद में भारी पैमाने पर गड़बड़ी किया जा रहा है इसलिए संबंधित पदाधिकारी को मामला दर्ज कराने का आदेश दिया ! और जब मामला दर्ज हुआ तो कई घोटालेवाज सामने आये जिले के कई थानों में मामला दर्ज किया गया !अब सभी मामलो में धीरे धीरे खुलासा हो रहा है ! इन खुलासे में सामने आया की सिस्टम के आदमी ही सिस्टम को खोखला करने में जुटे है और एक बड़ा राशि का बंदर बांट किया जा रहा है ! पुलिस जांच में कई पदाधिकारी और पैक्स अध्यक्ष का नाम सामने आया और आखिरकार पूरा मामला का उद्भेदन हुआ ! कई सम्बंधित प्रख

एक और बेटी चढ़ी दहेज की बलि

Image
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  मुख्यमंत्री जी ज़रा इस दहेज़ लोभियों को भी कुछ नसीहत दे दीजिये आखिर कब तक बेटियों को दहेज़ की बलि चढ़ाया जाएगा ! मामला मधेपुर प्रखंड के पुनर्वास गाँव की है ! भैरव चौपाल ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की जिस बेटी की डोली को उसने बिदा किया है उस बेटी का आखरी बार चेहरा भी नहीं देखने को मिलेगा ! भैरव चौपाल की पुत्री रंजू देवी की शादी मई 2016 में मधेपुर थाना क्षेत्र के के मटरस पुनर्वास गाँव के मिथिलेश चौपाल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे ! ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग को लेकर रोज रोज मारपीट थे लेकिन आर्थिक कारणों से भैरव चौपाल मांग को पूरा नहीं कर पा रहे थे !लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था की इस छोटी सी मांग नहीं मांनने पर ससुरालवाले बिटिया का हत्या कर देगा और उसका अंतिम बार उसका चेहरा भी नहीं देखने देगा ! ससुरालवालों ने बिते गुरुवार को रंजू की हत्या कर लाश को जला दिया ! हत्या की जानकारी पिता को आज दो दिनों बाद मिला जिसके बाद उन्होंने मधेपुर थाना

मधुबनी मिडिया के खबर का असर उमा के मदद के लिए जिलापदाधिकारी आये आगे

Image
मधुबनी मीडिया के खबर का असर देखने को मिला है ! मधुबनी पेंटिंग स्टेट अवार्डी कलाकार उमा कुमारी को मधुबनी जिलापाधिकारी ने लोन दिलाने में मदद का दिया भरोसा है ,फिलहाल ऊर्जा मंत्रालय के एक कार्यक्रम में पेंटिंग बनाने का दिया मौक़ा ! मधुबनी मीडिया ने उमा कुमारी के संघर्ष को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ! हमने बताया था की मधुबनी पेंटिंग की इस कलाकार ने अपने हिम्मत और संघर्ष के बदौलत आज वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसका हर कलाकर को चाहत रहता है ! यह कलाकार ने अपने संघर्ष के बदौलत मधुबनी पेंटिंग के क्षेत्र में अपना पहचान बनाने में कामयाब है !   madhubanimedia.com  पर खबर छपने के बाद मधुबनी जिलापाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और मधुबनी मीडिया  टीम के सहयोग से उमा कुमारी को डीएम शीर्षत कपिल अशोक से मिलवाया गया ! जिसके बाद जिलापदाधिकारी ने लोन दिलवाने में मदद का अस्वासन तो दिया ही है साथ ही बताया की अभी इनको ऊर्जा मंत्रालय के एक कार्यक्रम में मधुबनी पेंटिंग बनाने के लिए भेज रहा हु ! उन्होंने बताया की बैंकर्स के साथ अगला बैठक में इन्हे लोन दिलवाने का जरूर प्रयास करेंगे !   जिस तरह से मध

महादेव के करोड़ो पार्थिव स्वरुप का हुआ पूजा

Image
पहली बार एक करोड़ चौतीस लाख पच्चीस हजार पार्थिव महादेव का हुआ एक दिवसीय पूजा , नेपाल के जनकपुर का रंगमैदान में सुबह से रात तक भक्तो का लगा रहा तांता ! जनकपुर के रंगमैदाम में महादेव का पार्थिव बनाकर बैदिक मंत्रो के साथ एक करोड़ चौंतीस लाख पच्चीस हजार महादेव का एक दिवसीय पूजा किया गया है ! इस मौके पर महिला पुरुष बच्चे सभी ने एकसाथ पूजा किया है ! कहते है इस युग में पहली बार शिव के इतने पार्थिव का पूजा किया गया है ! इससे पहले रावण ने शिव के इतने पार्थिव का पूजा किया था ! भारत नेपाल के लोगो ने इस पूजा में बढ़चढ़ कर भाग लिया है !

शराबी ड्राइवर

Image
ट्रक की चपेट में आने से पंद्रह लोग बाल बाल बचे , बेकाबू ट्रक पलटी ! मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर का है ! नशे की हालत में ड्राइवर ट्रक काफी तेज गति में चला रहा था साथ ही ट्रक काफी अनबाइलेंस था जिसके कारण सड़क किनारे बैठे ग्रामीण भी चपेट में आने से बाल बाल बच गए ! इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है ! घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची ! स्थानीय स्तर पर मामले को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है !

पिता के बारहवीं के दिन पुत्र का उठा अर्थी

Image
रंजीत कुमार मिश्रा :हरलाखी  हरलाखी थाना के गंगौर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आया है ! इसी गांव के छोटेलाल यादव नाम के व्यक्ति का मौत बिजली के करंट से हो गया है ! दुःख इस बात का है की युवक का पिता का मृत्यु महज बारह दिन पूर्व हुआ था और युवक आज अपने पिता के इच्छा अनुसार श्राद्ध कर्म ख़त्म करके तेरहवीं पर भंडार का आयोजन में लगा हुआ था कि अचानक विजली के तार के चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही युवक का मौत हो गया है ! हलाकि बाद में स्थानीय लोग मोटरसाइकल पर मृत युवक को अस्पताल दिखाने गए लेकिन तबतक काफी देर हो चुका था !घटना की सुचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए लोग यह सोच कर भावुक हो रहे थे की अब युवक के परिवार को कौन संभालेगा ! युवक अपने पीछे माता, पत्नी समेत 7 संतान को छोड़ गया है ! भीड़ में लोग आहे भर रहे थे और ऊपर वाले को कोसते हुए बोल रहे थे हे भगवान आपको दया नहीं आया !मृतक की पत्नी को दहारे मार कर रोते विलखते देख कई महिलाये भी वेहोश हो रही थी किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी की उसको ढाढस बंधाये ! जानकारी दे कि घटना के दिन मृत युवक के पिता का तेरहवीं

पटना शौचालय घोटाला का कनेक्शन

Image
पटना शौचालय घोटाला का मधुबनी में दस्तक पिता पुत्री और बेटा गिरफ्तार STF टीम ने किया कारवाई ! बिहार के चर्चित शौचालय घोटाला का तार मधुबनी से जुड़ गए है ! मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से पिता पुत्री और बेटा को पटना से आये STF टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ! दरअसल शौचालय घोटाले में मधुबनी के प्रीति भारती का नाम सामने आया था जिसके बाद से वह फरार चल रही थी ! आज पटना STF ने कारवाई करते हुए सुबह प्रीति के पिता रणवीर कुमार भारती एवं भाई विवेक भारती को हिरासत में लेकर कराई से पूछताछ किया !  रणवीर भारती और विवेक भारती के निशानदेही पर प्रीति भारती को पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया गया है ! प्रीति 2014 से कार्यरत थी और वह पटना ब्रांच में कार्य कर रही है ! प्रीति पर आरोप है की उसके निजी खाता से लाखों रूपये का लेनदेन किया है ! प्रीति के पिता शिक्षक है जो पतौना मिडिल स्कूल में कार्यरत है ! प्रीति भारती की माँ ने बताया की वह बिल्कुल निर्दोष है ! उसके सीनियर स्टाफ ने धोखा से एकाउंड नंबर ले लिया है उसे पैसे के बारे में कुछ नहीं मालुम है ! वह कल कोर्ट से नक़ल निकालती