रंजीत मिश्रा :हरलाखी
किसान का ऐसा दर्दनाक मौत देख कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे ! मामला साहरघाट थाना क्षेत्र के बाड़ा टोल स्थित का है यहाँ के एक ट्रेक्टर चालक किसान का मौत खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्ट्रर के रोटा वेटर में फंसने के कारण हो गया है ! रोटावेटर किसान में किसान इस कदर फंस गया था की उसके परखच्चे उड़ गये उड़ गए और तुरंत ही मौत हो गया ! शव का फंसने का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की उसे निकालने में घंटो समय लग गया ! किसान के मौत की खबर सुनकर लोगों का हुजूम देखने को उमड़ पड़ा ! मृत किसान का पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव निवासी रामविलास राम का 26 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में किया गया है ! जानकारी के मुताबिक किसान बाड़ा टोल पर खेत की जुताई कर गेंहू की बोआई रहा था , इसी दौरान अचानक चालक रोटा बेटर में फंस गया और चालक के परखच्चे उड़ गये !किसान का शव कई टुकड़ो में बंट गया ! समाचार लिखे जाने तक शव ट्रैक्टर के रोटा बेटर में ही फंसा हुआ था और निकाले जाने की प्रक्रिया जारी थी. घटना की सुचना पाकर घटना स्थल पर पहुची साहरघाट थाना पुलिस शव को निकालने का प्रयास कर रही थी. किसान की पत्नी अनिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है ! मृतक किसान का एक 4 साल की बेटी व एक साल का बेटा है. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा व्याप्त है. वहीं थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है!
0 Comments