EXCLUSIVE VIDEO
मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर मधुबनी जिले के हरलाखी थाना के गंगौर गांव की है ! देर रात तीन चोर एक आभूषण की दूकान में चोरी नियत से घुसे थे लेकिन दूकानदार ने चोरों को दूकान में घुसते हुए देख लिया और सोर मचाते हुए छत से चोरों के ऊपर छलांग लगा दिया ! दुकानदार को देखते ही चोर भाग खड़े हुए लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को पकड़ लिया गया ! हालांकि ग्रामीणों के इकठ्ठा होने से पहले दो चोर भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक चोर पानी के तालाब में गिरने की वजह से पकड़ा गया ! फिर पकड़ाए चोर के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार और मानवता को ताक पर रखकर ग्रामीणों ने चोर का जमकर धुलाई कर दिया ! पिटाई इतना की चोर बैठे बैठे बेहोस हो जा रहा था !जितने लोग उतने थप्पड़ उतनी पिटाई ! हाथ पैर बाँध कर पांच घंटे तक लोग लगातार चोर को पीटते रहे ! इस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे जो चोर के पिटाई का विरोध कर रहे थे और वे लोग मानवता का परिचय देते हुए भीगे हुए चोर के ठीक सामने अलाव जला दिए थे ! चुकी चोर भागने के क्रम में एक तालाब में गिर गया था और काफी भींग चुका था जिस कारण ठण्ड से काँप रहा था ! आखिरकार सुबह के साढ़े तीन बजे हरलाखी पुलिस पहुंचा और चोर को अपने हिरासत में लिया ! वैसे देखने से चोर नवालिक लग रहा है !
0 Comments