तस्करी कर ले जारी मवेशियों से लदी पिकअप पलटने से तेरह मवेशी का मौत का मामला प्रकाश में आया है साथ ही घटना में दो मवेशी के घायल होने का भी सुचना है ! घायल मवेशी को पास के एक ग्रामीण को सौंप दिया गया है ! मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र के नरैहिया का है ! घटना की वजह पिकअप का तेज गति का होना बताया जा रहा है ! दरअसल मधुबनी से पूर्णिया की तरफ तेज गति से जा रही मवेशी लदी पिकअप का डिवाईडर से टकराने के बाद दुर्घटना हो गया और घटना में तेरह मवेशी का मौत घटना स्थल पर ही हो गया है ! हलाकि घटना बिस तारिक के रात की बतायी जा रही है ! प्रथम दृष्टि से मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है क्योकि घटना के कुछ देर बाद ही सभी मृत मवेशियों को घटनास्थल से गायब कर दिया गया और स्थानीय पत्रकार के द्धारा सुचना मांगे जाने के बाबजूद थाना प्रभारी के द्धारा सुचना उपलब्ध नहीं कराया गया ! मामला का उद्भेदन एक दिन बाद यानी आज हुआ है ! जिसके बाद पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान करने की बात कर रही है ! मधुबनी एवं झंझारपुर के ए० एस० पी० ए के पांडे ने बताया की बिना नंबर के गाडी से मवेशी को ले जाया जा रहा था जो डिवाईडर में टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया ! पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो गाडी का ड्राइवर फरार था और वहां तेरह मवेशी मरे हुए मिले जिसे मेडिकल जांच के बाद डिस्ट्रॉय कर दिया गया !
0 Comments