तू डाल डाल मैं पात पात कुछ इसी तरह का आजकल मधुबनी पुलिस और अपराधी के बिच का नजारा है ! एक घटना ख़त्म हुआ ,अपराधी गिरफ्तार हुए ,बस अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते है ! चोर पुलिस के इस खेल में मधुबनी पुलिस तो परेशान है ही साथ ही जेल में भी कैदी फूल हो चुके है ! खुटौना में व्यवसायी के घर लूट हुआ पुलिस ने बारह घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी करने में भी कामयाबी भी हासिल कर लिया ! लेकिन इस कामयाबी का जश्न भी नहीं मना था प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुए थे की अपराधियों ने बेनीपट्टी के एक पेट्रोल पम्प मालिक के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमे युवक को दो गोली लगी और वह पी एम सी एच में भर्ती है और एक बार फिर पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाया लेकिन अफसोस एक बार फिर पुलिस को अपराधियों ने चेलैंज कर दिया और साम होते होते पुलिस का यह जश्न भी फीका पर गया अपराधियों ने फिर से बेनीपट्टी अनुमंडल में ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया ! इस बार मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव धपहर टोला का है ! यहाँ अपराधियों ने पीएनबी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को निशाना बनाया और उससे एक लाख अठारह हजार रूपये लूट लिए है साथ ही संचालक को घायल कर दिए है ! बताया जा रहा है की तीन बाइक पर छह बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है !मामले का अनुसंधान में बेनीपट्टी डी एस पि पुष्कर कुमार इन्स्पेक्टर प्रवीण मिश्रा सहित थानेदार संजय कुमार जुट गए है !
0 Comments