विष्णु प्रशाद
खटारा बस के पलटने से दर्जन भर यात्री मौत के मुँह से बाहर निकल तो गए लेकिन मधुबनी जिला परिवहन के कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है ! सवाल है आखिर मधुबनी का परिवहन विभाग फिटनेस टेस्ट के नाम पर करता क्या है ? सवाल यह भी है की क्या बसैठ दुर्घटना से परिवहन विभाग ने कुछ नहीं सिख लिया है ? क्या सिर्फ मौत के बाद मुआबजा देना सरकार का काम रह गया है ? दरअसल तेज गति से चलती हुई बस का टायर फटने से बस पलटी गयी है इस घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए है !
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
घटना राजनगर थाना क्षेत्र के पहियारपुर गांव का है ! रंजीत ट्रेवल्स नाम के बस का चलते हुए अचानक टायर फट गया और बस पलट गयी ! घायल यात्रियों में तीन का स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसका बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया है ! स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना के एक घंटा गुजर जाने के बाबजूद स्थानीय थाना नहीं पहुंचा है ! स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की हमलोग निजी साधन से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाये है !
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
घटना राजनगर थाना क्षेत्र के पहियारपुर गांव का है ! रंजीत ट्रेवल्स नाम के बस का चलते हुए अचानक टायर फट गया और बस पलट गयी ! घायल यात्रियों में तीन का स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसका बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया है ! स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना के एक घंटा गुजर जाने के बाबजूद स्थानीय थाना नहीं पहुंचा है ! स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की हमलोग निजी साधन से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाये है !
0 Comments