रेपिस्ट शिक्षक नौवीं के छात्रा से तीन वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार


अपने स्कूल के छात्रा से तीन वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म कल देर रात घर मे घुसा था शिक्षक माता पिता एवं ग्रामीण ने रंगे हाथ शिक्षक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले मामला खुटौना थाना क्षेत्र के बलूआहा टोल का है . शिक्षक उत्क्रमीत मध्य विद्यालय मोगलाहा के हेडमासटर है जो नौवीं क्लास की छात्रा के साथ पिछले तीन वर्षों से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था .शिक्षक नवालीक से शादी का प्रलोभन देकर कल शाम को अपने घर मे बुला लिया था जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीण ने शिक्षक को उसके घर मे ही पकड़ लिया .जिसके बाद परिजन ने खुटौना थाना को मामले का जानकारी दिया लेकिन पुलिस ने मामला को गम्भीरता से नहीँ लिया और आरोपी को पकड़ने के लिये चौकीदार को भेज दिया जिसके चंगुल से शिक्षक फरार हो गया है .शिक्षक का उम्र सैंतालीस वर्ष के करीब बताया जा रहा जो पहले से ही शादीशुदा है .फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर अपना प्रतिक्रिया नहीँ दिया है और खुटौना थाना प्रभारी मामला दर्ज करने से इंकार कर रहे है .

Post a Comment

0 Comments