पहली बार एक करोड़ चौतीस लाख पच्चीस हजार पार्थिव महादेव का हुआ एक दिवसीय पूजा , नेपाल के जनकपुर का रंगमैदान में सुबह से रात तक भक्तो का लगा रहा तांता ! जनकपुर के रंगमैदाम में महादेव का पार्थिव बनाकर बैदिक मंत्रो के साथ एक करोड़ चौंतीस लाख पच्चीस हजार महादेव का एक दिवसीय पूजा किया गया है ! इस मौके पर महिला पुरुष बच्चे सभी ने एकसाथ पूजा किया है ! कहते है इस युग में पहली बार शिव के इतने पार्थिव का पूजा किया गया है ! इससे पहले रावण ने शिव के इतने पार्थिव का पूजा किया था ! भारत नेपाल के लोगो ने इस पूजा में बढ़चढ़ कर भाग लिया है !
0 Comments