शराब माफिया का नया ठिकाना ,गुरूजी ज़रा सम्हल के


मुख्यमंत्री जी आप कहाँ-कहाँ शराब बंद करेंगे ! क्योकि शराब माफिया तो लगातार बढ़ते ही जा रहे है ! लगता है शराब माफियाओं ने ठान लिया है आप चाहे कितना भी जोर अजमाइस कर ले पर वे शराब की तस्करी नहीं छोड़ेंगे ! अब देखिये ना आपने कहा जिसके बाहन से शराब बरामद होगा उसका वाहन जप्त होगा और आपने उधर वाहन जप्त करना सुरु किया इधर शराब माफियाओं ने वाहन चोर का रोजगार को बढ़ा दिया ! पहले वाहन चोर को दो पहिया और चार पहिया को बेचने का लिमिट ठिकाना मिलता था लेकिन अब उनके भी ग्राहक अनलिमिट बन गए इधर पुलिस या एक्साइज ने एक वाहन पकड़ा उधर दुसरा वाहन का डिमांड बन जाता है ! तो जनाब आपका यह दावा भी बेमानी है की शराब बंदी से क्राइम घटेगा ! चलिए दुसरा आपने कहा था की शराब माफिया का जमीन और मकान जप्त करेंगे और आपने एक दो माफिया का किया भी बस शराब माफिया ने अपना ठिकाना ही बदल दिया , और अब शराब माफिया शराब रखने के लिए सरकारी जगहों का इस्तेमाल करने लगे है ! वे शराब को अपने घर में रखने की वजाय स्कूल के शौचालय में रखने लगे है ! वो क्या है ना अब आप तो स्कूल और शौचालय को जप्त करने से रहे तो कुछ नया ठिकाना बना लिया है ! ताजा मामला मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विधालय खढ़ोरी मुसहरी का है ! यह विधालय रहिका थाना क्षेत्र से तीन किलोमीटर की दुरी पर है यहाँ पुलिस ने विधालय में छापेमारी कर सोलह कार्टून में रखे करीब तीन सौ पच्चीस लीटर शराब बरामद किया है ! शराब विधालय के शौचालय में रखे हुए थे और शौचालय के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था !

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

हालांकि विधालय के प्रधानाचार्य महोदया ने मामले के प्रति अनभिग्यता दिखायी वे madhubanimedia.com को बतायी हमें नहीं पता शौचालय में कब शराब रखा गया ! मुझे तो सुबह किसी छात्र ने बताया की पुलिस ने रात में ताला तोड़कर स्कूल से शराब बरामद किया है ! वही मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया गुप्त सुचना के आधार पर विधालय के शौचालय से सोलह कार्टून शराब बरामद किया गया है ! इस मामले में हमने स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी नोटिस किया है यदि दोषी पाए जाते है तो कारवाई किया जाएगा ! तो अब मास्टर साहेब शौचालय में डिजिटल ताला जरूर लगाइएगा क्योकि शराब माफिया पता नहीं कब कौन से स्कूल को अपना ठिकाना बना ले !

Post a Comment

0 Comments