Posts

Showing posts from April, 2021

महमदपुर मे आखिर उस दिन क्या हुआ था ?पीड़ित पक्ष हत्या से एक घंटा पूर्व से ही पुलिस को क्यो फोन कर रहे थे ।

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  महमदपुर मे 1993 मे चार हत्याएं हुई थी एक वर्तमान पीड़ित पक्ष से महंथ का जबकि सुरेंद्र सिंह पर तीन हत्या का इल्जाम लगा था उस समय सुरेंद्र सिंह सेना मे तैनात थे । यह लड़ाई दो राजपूत परिवारों के बीच हुई थी और आज दूसरे पक्ष के कुछ राजपूतो का नाम भी हत्यारों मे नामजद है। फिलहाल अभी तक पूरा कनेक्शन उजागर नही हुआ है लेकिन सवाल बड़ा है क्या महज मुफ्त का गुटखा खाने को लेकर इतनी बड़ी घटना घटित हुई? प्रवीण झा के चाचा चंद्र प्रकाश की माने तो होली के दिन चार पांच आरोपियों को महमदपुर मे बांधकर पीटा गया था और जिसके बाद लड़ाई बड़ी हो गयी और खून की नदियां बह गयी। इस रक्तरंजित होली मे बांधने वाली घटना और पीड़ित के द्वारा आखिर एक घंटा पूर्व से पुलिस को बुलाने की घटना का क्या कनेक्शन है यह भी बड़ा सवाल है? जिसका उदभेदन होना चाहिए। आखिर पीड़ित पक्ष पुलिस को क्यो बुलाना चाहती थी? सवाल यह भी है आखिर उस दिन किस बात की लड़ाई हुई थी जो खूनी संघर्ष मे तब्दील हो गया? प्रवीण झा का अपराधिक इतिहास को खंगालने पर बेनीपट्टी थाना मे एक मामला दर्ज मिला है जो मछली मारने के विवाद के बाद हुआ था। जबकि भोला सिंह का न