Posts

Showing posts from January, 2019

थानेदार पर जज ने लगाया दो लाख का जुर्माना, एससी एसटी एक्ट मे बिना सत्यता की जांच किए जेल भेजने के कारण लगा जुर्माना

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  मधुबनी के एक स्पेशल जज ने  बेकसूर व्यक्ति को जेल में रखने के आरोप में कोर्ट ने रुद्रपुर थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा को 2 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। एससी एसटी एक्ट के स्पेशल जज एडीजे इशरतुल्लाह ने थानेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए आदेश पारित किया। कोर्ट ने इस आदेश से एसपी को अवगत कराते हुए दरोगा किशोर कुणाल झा के वेतन से दो लाख रुपये काटने का निर्देश दिया है। दरोगा के इस कृत्य से सीनियर पुलिस अधिकारी को भी अवगत कराने को कहा है। दारोगा की लापरवाही के कारण रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बटसार सिसौनी निवासी निवासी अशोक सिंह को अनावश्यक मंडल कारा में कैद रहना पड़ा था। अशोक के अधिवक्ता ने 90 दिनों से अधिक जेल में रहने के बाद भी उसके खिलाफ चार्जशीट नहीं आने के बाद कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की तब मामले का खुलासा हुआ। कोर्ट ने जब कार्यालय से रिपोर्ट मांगी तब पता चला कि एससी-एसटी एक्ट एवं महिला से दुर्व्यवहार मामले में कैद अशोक सिंह निर्दोष हैं। उसे अनावश्यक जेल में कैद रखा गया है।  27 सितंबर 2018 को एक दलित महिला ने अशोक सिंह पर एफआईआर दर्ज करायी। उसके खिलाफ जाति सूचक शब्द

जो भेजता था दुसरो को हवालात डीएसपी ने उन चारो जवान को भेजा हवालात

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  जिन्हे मिली थी शराब तस्करी रोकने की जिम्मेवारी वह तो महज एक हजार में बिकता हुआ पाया गया लेकिन डीएसपी की निगरानी से नहीं बच पाया जवान सभी पहुंच गए हवालात !  भारत नेपाल सीमा के मझौरा चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के द्वारा 1000 रूपये प्रति बाइक लेकर शराब सहित पार कराने की शिकायत मिलने  पर  जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार ने  ट्रेप कर चार होमगार्ड के सिपाही को गिरफ्तार किया है  । एसडीपीओ को शिकायत मिली की चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड पैसा लेकर शराब की तस्करी करवाने का काम कर रहा है जिसके बाद  होमगार्ड को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एसडीपीओ ने एक टीम का गठन किया, जिसमे मजिट्रेट के रूप में बासोपट्टी सीओ सुमन सहाय, एसएचओ अमृत कुमार साह, एसआई सुनील कुमार, एएसआई नन्द कुमार सहित पीएमपी जवान व अन्य पुलिस बल शामिल किये गए  । आज  एसडीपीओ के नेतृत्व में कारवाई  टीम में शामिल सभी पदाधिकारी व जवान सादे लिवाज में चेक पोस्ट के आस पास खड़े हो गए । जिसके बाद  सादे लिवास में एक जवान को मजिस्ट्रेट के द्वारा साइन किए गए रुपए के साथ बाइक पर जुट के बोड़ी में बिस्कुट रखकर नेपाल के तरफ से भारत में प्रव

जनता द्रोपदी की तरह चिरहरण कराने के लिए कुरु सभा में मौजूद है ! जिसे देख तो सब रहे है ! लेकिन बचाने का कोई प्रयत्न नहीं कर रहा है

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  दीक्षा रानी  कुरु सभा तो याद होगा आपको, नहीं याद है तो महाभारत याद होगा और उस सभा में द्रोपदी का चीरहरण का प्रयास तो जरूर  याद होगा ! दुर्योधन का अट्ठास मैं ने महाभारत के किताबों में पढ़ा था  लेकिन आज भी वह अट्ठास मेरे कानो में सदैव गूंजता है, मैं जब भी  शून्य को  निहारता  हूँ  तब  यह सोचता हूँ आखिर वह कैसे मंत्री और संत्री थे जो महज नौकरी और कुछ सुविधाओं के लिए चुप्पी साध लिए थे ! सभी चुप और बिलकुल  खामोस थे  ! इस चीरहरण का सिर्फ एक महिला ने विरोध किया जिसके आँखों पर पट्टी थी ! उस विरोध में क्रोध कम था और याचना अधिक थी, हालांकि उस याचना ने तो एक महिला का लाज रख लिया था,  लेकिन राज्य को विनाश होने से नहीं बचा पाई !  कहानी का आज जिक्र इसलिए करना जरुरी है क्योकि सरकार अट्ठास कर रही है जनता को कभी निजी अस्पताल वाले कभी जीएसटी वसूलने वाले कभी  राशन किरासन वाले  कभी भू माफिया चीरहरण करने को आतुर है ! नौकरशाह अपनी नौकरी बचाने के लिए  जूझ रहे है !  सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है, खुद को ऊंचा दिखाने के लिए वे  इस कदर आतुर है की गरीबों  के निवाले का पैसा भी प्रचार

एक बार फिर दिखा मधुबनी मीडिया के खबर का असर, अनुमंडल स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम पहुंची मधेपुर के कलमबाग में

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह, पिंटू  मधुबनी मीडिया ने जिले के अलग अलग हिस्सों में को रही लगातार कौवों की मौत के साथ ही मधेपुर एवं पचही गाँव के कलमबाग में हो रहे कौवों की लगातार मौत पर बेपरवाह प्रशासन की खबर को प्रमुखता से लिखा था जिसके बाद हरकत में आयी अनुमण्डल स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने आज मधेपुर एवं पचही के कलमबाग पहुंच कर मृत कौवों का सेम्पल इकठ्ठा किया एवं मृत कौवों को दफनाया गया !  http://www.madhubanimedia.com/2019/01/madhubani-crow-death-khabar-ka-asar.html?m=1 अनुमंडल स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महथा के नेतृत्व में टीम ने सुंदरविराजित, मधेपुर व पचही गांव के बीच कलमबाग में पहुंचकर मामले की जांच की ! डॉ महथा ने बताया कि प्रथम दृष्टया कौवे की मौत खेतों में पटवन के बाद डाले गए पेप्टिसाइड व फर्टिलाइजर के खाने से हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि एहतियात के तौर पर मृत कौवों का स्वाव ले लिया गया है और इसे जांच के लिए पटना लैब में भेजा जा रहा है । उन्होंने बताया कि बर्डफ्लू का फिलहाल कोई आसंका नहीं दिख रहा है। हालांकि प्रखंड में कौवो

13 वर्षीय नावालिग साइकल से निकली थी चावल लाने ,गाँव का एक दरिंदा ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजान दिया

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  विष्णु प्रसाद महासेठ  राशन की  दूकान से चावल लेकर लौट रही नावालिग के साथ एक  युवक ने जबरन  दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! मामला राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है ! जहाँ कल देर शाम एक नावालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है ! लड़की साइकल से राशन की  दूकान से चावल  खरीदकर घर वापस  लौट रही थी इसी दौरान सुनसान जगह पर  आरोपी युवक ने नावालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! दरअसल नावालिग लड़की अपने बहन के साथ रहती है  और घटना के दिन चावल लाने निकली थी इसी दौरान आरोपी युवक ने नावालिग  के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ! घटना के वक्त पीड़ित नावालिग लड़की का जीजा उसे ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंच गया इसी दौरान आरोपी युवक वहां से फरार हो गया !  पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित नावालिग लड़की अपने घर लौट गयी है !

कौवों की हो रही है रहस्यमयी मौत, इनके अवशेष से महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है !

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  ये बर्ड फ्लू है या कुछ और पता नहीं पर जिले में इन दिनों कौवों की लगातार मौत हो रही है ! पिछले कई दिनों से पंडौल प्रखंड के नवहथ में कई दर्जन कौवों की मौत हो गयी साथ ही  जिले के मधेपुर प्रखंड स्थित पचही और मधेपुर गांव के बीच कलम बाग में सैकड़ों काले कौवे की मौत हो रही है  । अचानक इतनी संख्या में कौवे की  मौत कैसे  हो रही है यह एक   रहस्य बन गया है लोग समझ नहीं पा रहे है सभी हस्तप्रभ है  । कुछ लोग इसे वर्ल्डफ्लू का प्रकोप मान रहे हैं जबकि कुछ लोग इस रहस्यमयी मौत को अभी तक  नहीं समझ पा रहे है । तरह तरह के कयासो के बीच स्थानीय निवासी डर से सहमे हुए हैं। मधेपुर में  लगातार पक्षियों की मौत के बावजूद प्रशासनिक महकमा ने अभी तक इस  मामले में  जांच नहीं किया हैं । ये मृत कौआ खेत एवं कलमबाग में  जहाँ तहाँ पड़े हुए है इस कारण  वातावरण में दुर्गन्ध फैला हुआ है ! प्रशासनिक लापरवाही के कारण मृत  कौए  के सड़े गले अवशेष के कारण महामारी फैलने की आशंका व्यक्त किया जा रहा है ! ग्रामीण राजकुमार साहनी के  अनुसार पिछले दस दिनों से लगातार दस से पंद्रह कौआ रोजाना

इन्स्पेक्टर का सताया शिवशंकर को विजलेंस ने दिलाया इन्साफ, पंद्रह हजार घुस लेते इंस्पेक्टर शिवकुमार गिरफ्तार

Image
बांया से तीसरा नंबर पर ट्रेक शूट में इन्स्पेक्टर शिव कुमार  ताजा खबर, मधुबनी  खजौली सर्किल  इन्स्पेक्टर शिव कुमार को निगरानी विभाग पटना की टीम ने पंद्रह हजार रूपये रिस्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ! इन्स्पेक्टर शिव कुमार के विरुद्ध शिवशंकर साह ने विजिलेंस पटना की टीम को को सुचना दिया था ! उन्होंने बताया था  की इन्स्पेक्टर शिवकुमार  के द्वारा बाबूबरही   केस नंबर 05/19 में  दफा 354बी  को सत्य करार दिए जाने के ऐवज में पच्चीस हजार रूपये  का मांग  किया जा रहा है ! जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर आज सुबह इन्स्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया ! दरअसल पहली बार  शिवशंकर शाह के माँ राजकुमारी देवी  के साथ 27 11 2018 को मारपीट हुआ था, इस मामले में बाबूबरही थाना काण्ड संख्या 246/18 दर्ज किया गया !  अनुसंधान में सर्किल  इन्स्पेक्टर शिवकुमार  के द्वारा मुख्या  दफा 354 बी को हटा दिया ! जिसके बाद दूसरी बार  पुनः 08 01 2019 को शिवशंकर के माँ राजकुमारी देवी के साथ मारपीट किया गया ! घटना में एक बार पुनः थाना प्रभारी के द्वारा  354 बी लगाया गया ! अनुसंधान के क्रम में  सर्किल  इन्स्पेक्टर

रेप के बाद अबोध बच्ची को पेड़ से उल्टा टांगने में मृत्यू तक उम्रकैद

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  एतिहासिक फैसला 6 लाख से अधिक लगाया जुर्माना मधुबनी। अबोध बच्ची के साथ रेप के बाद उसे पेड़ में उल्टा लटकाने की घटना में दोषी करार दिये गये मो. तवरेज को कोर्ट ने मृत्यू तक उम्रकैद की सजा सुनायी। कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में उसपर 6 लाख से अधिक जुर्माना भी लगाया। पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश एडीजे इशरतुल्लाह ने शुक्रवार को सजा के बिन्दु पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एक-एक कर विभिन्न धाराओं में सजा सुनायी।  सजायाफ्ता तवरेज समस्तीपुर जिला के लखनीपुर महेशपट्टी गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ एक निजी क्लिनिक से 3 वर्षीय लड़की को अगवा कर उसके साथ घृनित कृत्य करने एवं पेड़ से उल्टा लटकाने का आरोप है। बिस्फी के औंसी थानाक्षेत्र में 29 जनवरी 2015 को घटना को अंजाम दिया गया था। पीडि़त परिवार पतौना थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं।

आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, पडोसी युवक ने बच्ची को बहला फुसला कर दिया घटना को अंजाम

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बेनीपट्टी से आ रही है जहाँ एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ! मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एक गाँव का है जहाँ एक पडोसी युवक ने मानवता की साड़ी हदो को पार करते हुए आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! मिली जानकारी के अनुसार युवक धान के पुआल की आड़ में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि बच्ची अपने घर के बगल में ठंड से बचने के लिए आग  सेंक रही थी जहां उसके पड़ोसी ने उसे बहला फुसलाकर गांव के तालाब के पास ले गया और फिर मुंह दबा कर उसके साथ घिनौनी हरकत किया ! रात में जब बच्ची अपनी घर लौटी तो इस घटना की सूचना अपने माता व परिवार के लोगों को दिया जिसके बाद परिजनो ने सुबह होने का इन्तजार किया और सुबह होने के बाद पुलिस को सूचना दिया ! घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह, सअनि रामप्रवेश प्रसाद ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है । डीएसपी ने कहा कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए

एक और गायब हुई मधुबनी बालिका गृह से नावालिग लड़की, प्रशासन में मचा हड़कंप जांच में जुटा पूरा महकमा

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  मधुबनी बालिका गृह से लड़कियों के गायब होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है ! बालिका गृह से फिर एक नावालिग लड़की गायब हो गई है ! मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बालिका गृह से फिर एक नावालिग लड़की गायब हो गई। इस नावालिग लड़की को समस्तीपुर से लाया गया था, जानकारी के अनुसार गायब नावालिग लड़की को सीतामढ़ी CWC ने मधुबनी बालिका गृह को सौंप दिया था ! नावालिग लड़की के भागने की सुचना रात करीब साढ़े आठ बजे नगर एसएचओ अरुण कुमार राय को  दी गई। जिसके बाद देर रात तक प्रशासन के बरिष्ठ पदाधिकारियों को आना जाना लगा रहा ! नावालिग के खोज में पुलिस कर्मी सक्रीय हो गए ! रेलवे स्टेशन बस स्टेण्ड जैसे जगहों पर पैंथर मोबाइल की टीम पहुंच कर तलाश कर रही है ! मामले की जानकारी मिलते ही सहायक निदेशक रश्मी वर्मा व एएसपी कामनी बाला दल बल के साथ बालिका गृह पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है ! इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर खबर चलने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी दीपक बरनवाल ने भी बालिका गृह पहुंच कर मामले का जायजा लिया ! दोनो ही अधिकारी रात करीब बारह बजे तक मामले की छानबीन करते नजर आये ! अधिकारियों ने बालि

हरलाखी प्रखंड विकास पदाधिकारी का आरोप है की देर रात कुछ शराबियों ने उनके घर पहुंच कर गाली गलौज किया एवं साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया है

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  हरलाखी प्रखंड विकास पदाधिकारी का आरोप है की  कुछ लोगो ने देर  रात उनके  घर के दरवाजे पर  पहुंच कर जान से मारने की धमकी दिया  एवं गाली गलौज किया है ! उपद्रवी  लोगो ने रात्रि करीब एक बजे घर  पंहुच कर गा ली गलौज करने के साथ-साथ  चुनौती दिया की यदि तुम इस वक्त निकलोगे तो जान से मार देंगे हालांकि  भय के कारण बीडीओ मार्कण्डेय  राय घर मे ही दुबके रहे । आरोप है की  उपद्रवी करीब 10 मिनट तक गाली गलौज करने के बाद वहां से चले गए, जिसके बाद बीडीओ ने सुबह हरलाखी थाना पर पंहुच कर आवेदन दे कर मामले की जांच कर आरोपियों पर कारवाई की मांग किया है । बीडिओ ने बताया कि धमकी देने वाले लोग शराब का सेवन किये हुए लग रहे थे। बीडीओ मार्कण्डेय राय  ने बताया कि मामला  से जिला पदाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है  । सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक स्थानीय नेता के साथ विवाद हुआ था और सक है की इस घटना में वह नेता संलिप्त है ! इससे पूर्व भी हरलाखी के एक  पूर्व बिडियो को फोन पर जान से मारने की धमकी दिया गया था  ! ऐसे में सवाल बड़ा है आखिर हरलाखी बिडियो ही टारगेट क्यो

आखिर एक पिता ने अपने बेटे की ह्त्या का सुपारी क्यों दिया? कैसे पकड़ा गया सुपारी किलर? कौन था अगला टारगेट ?

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  रोज रोज बेटे की मारपीट एवं माँ को दुष्कर्म करने की धमकी से तंग आकर एक पिता ने अपने  ही बेटे की ह्त्या की सुपारी दे डाली  ! हत्यारे  को  रुपया देने के लिए पिता ने अपना खेत, घर में रखा जेवर एवं भैंस तक बेच डाला ! इस ह्त्या की साजिस में एक पिता के साथ उसका मामा भी शामिल था !  पिता जोगेस्वर यादव  ने अपने साला के साथ मिलकर इस ह्त्या का साजिस रचा था ! मामला कलुआही थाना क्षेत्र का है ! जहाँ एक लाख रुपया में एक पिता ने अपने सगे बेटे की ह्त्या का सुपारी दे दिया था जिसमे चालीस हजार रुपया बिचौलिया रमन यादव ने  खा लिया ! सुपारी किलर ने बेटा बब्बन यादव पर गोली भी चलाया लेकिन किस्मत ने बब्बन का साथ दिया, उसे गोली तो लगी लेकिन वह बच गया ! इस हमले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने जब बिचौलिया रमन यादव  को गिरफ्तार किया तो पता चला सुपारी किलर इदरीस नट  ने एक और ह्त्या का सुपारी लिया हुआ है और आज की रात उस व्यक्ति का ह्त्या करने वाला है ! दरअसल सुपारी किलर ने जिस व्यक्ति के ह्त्या का सुपारी लिया था उसका नाम चन्दन ठाकुर है वह पूर्व में बासोपट्टी प्रखंड प्रमुख रह चुका है वर्तमान में उसक

अब लालटेन का जरूरत नहीं और ना ही डरने की जरूरत हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Image
न्यूज़ डेस्क , पटना  बिहार मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी के सौराठ गाँव पहुँच कर बहुप्रतीक्षित मधुबनी पेंटिंग इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया । नीतीश कुमार ने इस योजना का घोषणा 2012 मे किया था । चालीस करोड़ के लागत से मधुबनी पेंटिंग इंस्टीट्यूट एवं म्यूजियम के भवन का निर्माण कराया जाएगा । उन्होने अपने संबोधन मे कहा हमने 2012 मे इस योजना के संबंध मे जाना और उसी समय बनाने का घोषणा भी किया था । उन्होने कहा हम हमेशा इस योजना के संबंध मे यह पूछते रहते थे की इस योजना मे देरी क्यो हो रही है । तत्काल हम किराए के मकान मे ही इस कार्यक्रम का शुरुआत कर दिए है । इस संस्थान मे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ही आचार्य बने है । संस्थान मे शिक्षक बनने के लिए एम ए का डिग्री की आवश्यकता नहीं हैं जो राज्य सरकार से पुरस्कार प्राप्त है उन्हेँ ही शिक्षक न्यूक्त किए गए हैं । संस्थान मे फ्री मे शिक्षा के साथ निःशुल्क भोजन निःशुल्क रहने की व्यवस्था किया जाएगा साथ ही छात्रों को एक हजार से पंद्रह सौ रुपए महीना आर्थिक सहायता दिया जाएगा । सौराठ का यह भवन 2020 तक तैयार कर लिया जाएगा । मिथिला पेंटिंग का विश

जागरूकता अभियान संस्था गंगौर के चौथे स्थापना दिवस पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन अनुमंडल के कई पदाधिकारियों ने लिया भाग

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  रंजीत मिश्रा ,हरलाखी  हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव स्थित बेटियों के हितों के लिए कार्य कर रही जागरूकता अभियान संस्था के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन जागरूकता अभियान संस्था की संचालिका बिट्टू मिश्रा ने की ! इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले कई गणमान्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ! कार्यक्रम में एसडीओ मुकेश रंजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार हरलाखी विधयाक शुधांशू शेखर जिला पार्षद सदस्या सरिता कुमारी गंगौर पंचायत के मुखिया शिबचन्द्र मिश्रा को मिथला के पारंपरिक शॉल व मखान के माला से सम्मानित किया गया । पिछले पैतीस वर्षो से संचालित गुरुकुल के परंपरा के पद्धत्ति से बच्चो में वैदिक शिक्षा का गुर शिखा रहे आचार्य सुशील मिश्र रोटी बैंक के अभिजीत कुमार मिर्तुंजय कुमार मंटू कुमार  ऋषिकेश कुमार वीणा चौधरी गायिका प्राची मिश्र साक्षी चौधरी खुशबू कुमारी निधि राज मधुलता मिश्र सहित बबिता देवी राघवेंद्र कुमार अर्पणा झा सहित कई अन्य लोगो को सम्मानित किया गया । कार्यक

मधेपुर एवं आसपास, पिकअप टेम्पो की जबरदस्त टक्कर, टेम्पो में सवार एक बच्चा सहित चार यात्री घायल

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  ठण्ड और कोहरा जैसे जैसे बढ़ रहा है वाहन दुर्घटना में तेजी आ गयी है ! ताजा मामला मधेपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ मधेपुर- झंझारपुर मुख्य सड़क दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टेम्पो को ठोकर मार दिया ! इस घटना में टेम्पो सड़क किनारे पलट गया और उसमे सवार एक 4 माह का बच्चा सहित चार यात्री घायल हो गए ! घायलों में पचही के सरोजा खातुन,नवादा का जहांगीर आलम,बेला गांव की आशा कुमारी एवं लौफा सहनी टोला के बिनोद ठाकुर,शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर थाना के एएसआइ सुधीर कुमार महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को पीएचसी मधेपुर में भर्ती करवाए । घायल यात्रियों के अनुसार टेम्पो सवारी लेकर लौफा से मधेपुर की ओर आ रही थी। जबकि पिकअप वैन तेज गति से झंझारपुर की ओर जा रही थी । घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर भागने में सफल रहा ! वहीं टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर मौके से फरार हो गया । थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि टेम्पो जब्त कर अग्रतर करवाई की जा रही है। सुपौल एवं मधुबनी का वांटेड भोला यादव गिरफ्तार कई महीनों से पुलिस को थी त

सौराठ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नितीश कुमार डीएम एसपी ने किया स्थल निरिक्षण

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  प्रेस विज्ञप्ति जिला समाहरणालय मधुबनी मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण । मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का जनवरी 2019 के द्वितीय सप्ताह में संभावित मधुबनी जिला का भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर दिनांक 05.01.2018 शनिवार को शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,एवं दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत सौराठ गांव में मिथिला चित्रकला संस्थान के निर्माण हेतु शिलान्यास के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नारी शिशु कल्याण परिषद,मधुबनी में अस्थायी रूप से संचालित मिथिला चित्रकला संस्थान का निरीक्षण किया जहाँ सर्टिफिकेशन कोर्स एवं डिग्री कोर्स हेतु शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय,मुख्यमंत्री,बिहार के द्वारा किया जायेगा। साथ ही घोघरडीहा प्रखंड के सांगी पंचायत के ग्राम गड़वा में स्वतंत्रता सेनानी स्व0 अनंतलाल कामत के मूर्ति का अनावरण माननीय मुख्यमंत्री,बिहार के द्वारा किया जाना है। जिसके मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं