न्यूज़ डेस्क, पटना
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बेनीपट्टी से आ रही है जहाँ एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ! मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एक गाँव का है जहाँ एक पडोसी युवक ने मानवता की साड़ी हदो को पार करते हुए आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! मिली जानकारी के अनुसार युवक धान के पुआल की आड़ में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि बच्ची अपने घर के बगल में ठंड से बचने के लिए आग सेंक रही थी जहां उसके पड़ोसी ने उसे बहला फुसलाकर गांव के तालाब के पास ले गया और फिर मुंह दबा कर उसके साथ घिनौनी हरकत किया ! रात में जब बच्ची अपनी घर लौटी तो इस घटना की सूचना अपने माता व परिवार के लोगों को दिया जिसके बाद परिजनो ने सुबह होने का इन्तजार किया और सुबह होने के बाद पुलिस को सूचना दिया ! घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह, सअनि रामप्रवेश प्रसाद ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है । डीएसपी ने कहा कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए मधुबनी भेज दिया गया है । बच्ची की मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है ! पुलिस ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की अंजाम देने वाले आरोपित को त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है ।
0 Comments