हरलाखी प्रखंड विकास पदाधिकारी का आरोप है की देर रात कुछ शराबियों ने उनके घर पहुंच कर गाली गलौज किया एवं साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया है

न्यूज़ डेस्क, पटना 
हरलाखी प्रखंड विकास पदाधिकारी का आरोप है की कुछ लोगो ने देर रात उनके घर के दरवाजे पर पहुंच कर जान से मारने की धमकी दिया एवं गाली गलौज किया है ! उपद्रवी लोगो ने रात्रि करीब एक बजे घर पंहुच कर गाली गलौज करने के साथ-साथ चुनौती दिया की यदि तुम इस वक्त निकलोगे तो जान से मार देंगे हालांकि भय के कारण बीडीओ मार्कण्डेय राय घर मे ही दुबके रहे । आरोप है की उपद्रवी करीब 10 मिनट तक गाली गलौज करने के बाद वहां से चले गए, जिसके बाद बीडीओ ने सुबह हरलाखी थाना पर पंहुच कर आवेदन दे कर मामले की जांच कर आरोपियों पर कारवाई की मांग किया है । बीडिओ ने बताया कि धमकी देने वाले लोग शराब का सेवन किये हुए लग रहे थे। बीडीओ मार्कण्डेय राय ने बताया कि मामला से जिला पदाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है । सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक स्थानीय नेता के साथ विवाद हुआ था और सक है की इस घटना में वह नेता संलिप्त है ! इससे पूर्व भी हरलाखी के एक पूर्व बिडियो को फोन पर जान से मारने की धमकी दिया गया था ! ऐसे में सवाल बड़ा है आखिर हरलाखी बिडियो ही टारगेट क्यों है ? पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की हमने मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ! उन्होंने बताया कुछ लोग धरना वगैरह कर रहे है ! हम मामले की तहकीकात कर रहे है, जल्द ही उद्धभेदन किया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments