न्यूज़ डेस्क पटना
विष्णु प्रसाद महासेठ
राशन की दूकान से चावल लेकर लौट रही नावालिग के साथ एक युवक ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! मामला राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है ! जहाँ कल देर शाम एक नावालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है ! लड़की साइकल से राशन की दूकान से चावल खरीदकर घर वापस लौट रही थी इसी दौरान सुनसान जगह पर आरोपी युवक ने नावालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ! दरअसल नावालिग लड़की अपने बहन के साथ रहती है और घटना के दिन चावल लाने निकली थी इसी दौरान आरोपी युवक ने नावालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ! घटना के वक्त पीड़ित नावालिग लड़की का जीजा उसे ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंच गया इसी दौरान आरोपी युवक वहां से फरार हो गया ! पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित नावालिग लड़की अपने घर लौट गयी है !
0 Comments