Posts

Showing posts from July, 2018

नवालिक से दुष्कर्म कर वीडियो किया वाइरल एक गिरफ्तार

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधुबनी के दो युवको ने नवालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाया और पीड़ित युवती को धमकी दिया की यदि तुमने यह बात किसी को बतायी तो वीडियो वाइरल कर दिया जाएगा और फिर अचानक  वीडियो को वाइरल कर दिया गया जिसके बाद नवालिक पीड़ित  थाना पहुंची जहा दुष्कर्मी युवको के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है !  मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है !  दरअसल युवती अपनी माँ की तलाश में भटक रही थी और इसी क्रम में ये दोनों युवक उसे मिल गए जिन्होंने पहले युवती के साथ छेड़छाड़ किया फिर एक  सुनसान जगह पर  ले जाकर दुष्कर्म किया ! युवकों ने इस घटना का अपने मोबाइल से वीडियो  बनाया और कुछ दिन बाद उसे  वाइरल कर दिया !   फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवकों का तालास कर रही है !   मामला 20 जुलाई का बताया जा रहा है !  दोनों युवक गांव के रिश्ते में भाई लगते है और वीडियो में पीड़ित का आवाज साफ़ साफ़ सुनाई दे रहा है जिसमें वह  कह रही है मुझे छोड़ दो भैया लेकिन दरिंदो ने उसे नहीं छोड़ा ! पीड़ित ने बताई की मैं खेत से लौट रही थी जहा वो दोनों युवक पहले से ही घात लगाए हुए बैठा था और

सफाई के मामले मे यह कलमकार नरेंद्र मोदी से भी आगे है विश्वास नहीँ हो तो ...

Image

मुखिया संरक्षित गुंडों ने युवक के घर पंहुच की ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीणों ने 4 को पकड़ा

Image
MADHUBANI : मधुबनी में अपराधियों के हौशले इतने बुलंद हैं की कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार की रात मुखिया संरक्षित गुंडों ने दहशत फ़ैलाने के लिए दो अलग-अलग जगहों पर जमकर फायरिंग की। जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी क्षेत्र के त्योंथा पंचायत के मुखिया जागेश्वर यादव व उसके संरक्षित गुंडों ने त्योंथा गांव के विवेक राय और गैवीपुर गांव के प्रवीण कुमार के घर पंहुच कर कई राउंड गोलियां चलाई। जिसमें बीच बचाव में आये एक शख्स की घायल होने की खबर सामने आई। अहले सुबह घटना स्थल से गोलियां भी बरामद हुई है। इस बाबत विवेक राय ने बेनीपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है की शनिवार की रात त्योंथा पंचायत के मुखिया पति जागेश्वर यादव उनके आवास पर पंहुचे जहां हत्या की नियत से उनपर गोली चलाई गई। लेकिन निशाना गलत होने के कारण वह बाल-बाल बच गये। वहां से निकलने के बाद अपराधियों ने गैवीपुर गांव में प्रवीण झा के घर पर जाकर गोलीबारी की लेकिन हो-हल्ले की आवाज सुनकर आस-पास के घरों से निकले लोगों न

मॉडर्न शिक्षा के नाम पर लेते है मंहगी फिस लेकिन पढ़ाते है मूर्खो वाले अंदाज में,शिक्षक बना हैवान झंझारपुर के डीएवी स्कूल में

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  झंझारपुर स्थित डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल के 7 वीं वर्ग के 11 वर्शीय छात्र आयुष राज के साथ एक शिक्षक के द्धारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है ! छात्र के पीठ पर गहरी चोटें आयी है ! घायल छात्र का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है ! दरअसल क्लास में शिक्षक के अनुपस्थिति में कुछ छात्र शोर मचा रहे थे जिस बात की शिकायत कक्षा के मॉनिटर ने एक शिक्षक संजीव कुमार झा से किया ! जिसके बाद शिक्षक आक्रोशित हो गया और कुछ छात्रों का जमकर पिटाई कर दिया जिसमे छात्र आयुष राज को गंभीर चोटें आयी ! इस घटना के बाद कुछ अभिभावक प्रिंसपल से मिलने पहुंचे लेकिन प्रिंसपल के द्धारा कोई ठोस अस्वासन नहीं दिया गया जिसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने झंझारपुर एएसपी योगेंद्र कुमार को लिखित शिकायत किया जिसके बाद एएसपी के आदेश पर झंझारपुर थाना क्षेत्र के आरएस ओपी में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है ! पीड़ित छात्र आयुष के पिता ने अपने लिखित आरोप में बताया है की छात्र आयुष संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया था जो प्रतियोगिता के लिए सलेक्ट भी हो गया था और इसी से चिढ़कर क

चलती स्कॉर्पियो में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार स्कॉर्पियो जप्त

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  चलती गाड़ी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ! मामला अंधराठारी थाना क्षेत्र के मदना गांव का है ! पीड़ित महिला के अनुसार वह शाम के करीब चार बजे घर से निकली और जैसे ही वह अंधराठारी बाजार पहुंची एक स्कॉर्पियो  में सवार पांच लोगो ने उसका अपहरण कर लिया ! महिला ने बताया की इस दौरान चलती गाडी में दो आरोपी ने उसके  साथ दुष्कर्म किया और उसके कपड़े फार डाले ! महिला ने यह भी आरोप लगाया है की दुष्कर्म के दौरान  उन आरोपियों ने महिला को नाख़ून से नोचा है ! पीड़ित महिला ने बताया की गाडी में बैठे हुए तीन आरोपियों को हमने पहचान लिया है जिनमे से एक आरोपी के साथ पूर्व से विवाद था  ! महिला के बयान पर अंधराठारी थाना में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया स्कार्पियो को  जप्त कर लिया गया है ! फिलहाल पुलिस मामले का अनुसंधान में जुटा हुआ है साथ ही बाकी के बचे हुए दो अपराधियों को गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है ,जबकि पीड़ित महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है !  

हत्यारा ऑटो चालक गिरफ्तार महिला यात्री को बनाता था अपना शिकार

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधुबनी में एक हत्यारा ऑटो चालक को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाया है ! इस शातिर हत्यारा का मुख्य निशाना महिला यात्री रहती थी जिसे फ्री में घर पहुंचाने का वादा करता था और फिर किसी सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था जिसके बाद उसका ह्त्या कर देता था ! साथ ही वह हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद उसके सभी सामान लूट लेता था ! पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को टेक्नीकल सेल में पदस्थापित मधुसुधन पासवान के बदौलत मामले खुलासा कर लिया है ! आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ! मामला मधेपुर थाना क्षेत्र स्थित पौनी गाँव के कबिलाशा बधार का है जहा 28/05/18 को पुलिस ने एक 25 वर्षीय महिला का शव को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था जिसके बाद मधेपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसन्धान कर रहे थे ! दरअसल घटना के रोज महिला अपने ससुराल से झगड़ा कर कही जल्द से जल्द जाना चाहती थी और इसी क्रम में हत्यारा कैलाश शाह उसे मिल गया और उसने महिला को निःशुल्क उसके बताये जगह पर पहुंचाने का वादा किया ! हत्यारा ने पहले

शिक्षक पति को शिक्षिका पत्नी के साथ था विवाद, शराब पीकर स्कूल में जमकर किया हंगामा, वाइरल हुआ वीडियो

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  बिहार में शराब बंदी है लेकिन ना तो शराब मिलना बंद हो रहा है और ना शराब पिने वालों की संख्या बंद हो रही है ! ताजा मामला एक वाइरल वीडियो है जिसमे एक व्यक्ति शराब के नशे में स्कूल परिसर में हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा यही ! मामले की तहकीकात में पता चला की यह वीडियो लखनौर थाना क्षेत्र के तमुरिया का है जहा कन्या प्राथमिक विधालय में एक शिक्षक शराब के नशे में पत्नी को गाली गलौज दे रहा है ! यह शिक्षक आर एस ओपी थाना क्षेत्र के बेहट में न्युक्त है और वह पत्नी को धमकाने के लिए शराब पीकर स्कूल पहुंचा था और बच्चों के सामने जमकर हंगामा किया ! दरअसल 1997 में कारी मुखिया के साथ शिक्षिका की हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी ! शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक रहा और उन्हें तीन लड़की एवं एक लड़का हुआ ! लेकिन जुलाई 2015 में दोनों के बिच अनबन सुरु हो गया और शिक्षिका ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला दर्ज कराया !मामले की सुनवाई के दौरान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम झंझारपुर के न्यायालय ने बच्चों के भरन पोषण एवं शिक

बड़े पैमाने पर दरभंगा आईजी ने किया तबादला मधुबनी के 21 पुलिस अवर निरीक्षक का हुआ जोन ट्रांसफर

Image
  न्यूज़ डेस्क पटना  आठ वर्षो से जमे हुए 2009 बैच के दरोगा समेत पैंतीस अधिकारियों का तबादला का फरमान दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी ने जारी किया है ! ये अधिकारी काफी लम्बे समय से एक ही जिला में पदस्थापित थे ! वर्ष 2009 बैच के इन अधिकारियों के तबादला पर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी पंकज दरार ने मुहर लगा दिया है ! इन अधिकारियों को एक जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर किया गया है ! ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में मधुबनी के 21 पुलिस अवर निरीक्षक 09 स०अ०नी० शामिल है ! दरभंगा आईजी ने मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर के पांच दर्जन से अधिक पदाधिकारीयो का तबादला किया है ! मधुबनी से ट्रांसफर होने वाले पदाधिकारी में पंकज आंनद, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार,प्रभुनाथ सिंह, शैलेन्द्र कुमार विधाकर,राजिव कुमार आजाद,कुंदन कुमार चौधरी,रजनीश कुमार,हरेंद्र कुमार 03,अमित कुमार,मनोज कुमार 01,संजय कुमार 01,हरिमोहन झा,संजय कुमार 03,साजेद आलम,रामचंद्र पासवान,रामचंद्र मंडल,राजेश कुमार,रंजीत कुमार महतो,अजय कुमार सिंह,रूपक रंजन सिंह शामिल है !   स०अ०नी० नागेंद्र त्रिपाठी,रामकुमार सिंह,उमाशंकर सिंह,संजय कुमार झा अधीर कुमार मां

एम्बुलेंस पलटने से महिला की हुई मौत, घास काट रही थी महिला

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  जिस वाहन के बदौलत ना जाने कितनी जिंदगियां हर-रोज बचती है उस वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है ! मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र का है जहा चनौरागंज के पास एनएच 57 पर बाइक सवार को बचाने के क्रम में एक एम्बूलेंस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे एक घास काट रही महिला का मौत हो गया है ! दरअसल महिला एनएच 57 से सटे खेत में घास काट रही थी जो इस वाहन की चपेट में आ गयी और अनियंत्रित एम्बुलेंस ने महिला को कुचल दिया ! इस एक्सीडेंट के कारण महिला का मौत घटना स्थल पर ही हो गया ! महिला की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरागंज निवासी रामसेवक यादव की 40 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप में हुई है। दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक एवं बाईक सवार भी जख्मी हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया । जिसके बाद एसडीओ विमल कुमार मंडल ने ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम छुड़ाया ! एसडीओ ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक पारिवारिक लाभ योजना के तहत घटनास्थल पर ही दिया ! घटनास्थल पर एसडीओ बिमल कुमार मंडल के साथ बीडीओ डा. अमित कुम

लोक अदालत प्रभारी को अदालत ने नहीं दिया बेल, पत्नी को बंद कर रखता था किचेन में

Image
न्यूज़ डेस्क पटना नीरज कुमार सिंह,पिंटू  पत्नी के साथ मारपीट करना एवं प्रताड़ित करना अनुमंडल लोक अदालत प्रभारी को मंहगा पर गया है प्रभारी को न्यायालय ने जमानत देने से इंकार कर दिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ! मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र का है ! दरअसल 09 जुलाई को पुलिस को सुचना मिली थी की झंझारपुर के कोर्ट कॉलोनी में एक महिला को किचेन में बंद कर रखा गया है जिसके बाद पुलिस वहा पहुंची तो मामला सत्य पाया और पुलिस ने उक्त महिला एवं उसके डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ सकुशल बरामद किया ! 12/07/2018 को आरोपी प्रभारी अवकाश मिश्रा की उस वक्त गिरफ्तारी हुई जब वह अग्रिम जमानत के लिए व्यवहार न्यायालय झंझारपुर पहुंचे थे। झंझारपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी अवकाश मिश्र मुख्यालय से फरार चल रहे थे ! एसीजेएम प्रथम के आदेश पर उन्हें कोर्ट में हिरासत में लिया गया ! फिलहाल अवकाश मिश्रा को झंझारपुर जेल भेज दिया गया है !

गाली गलौज से शुरू हुए विवाद में हुआ खुनी संघर्ष, वृद्ध को पत्थर से कुचल कर मार डाला

Image
न्यूज़ डेस्क   एक मशहूर गाना है कोई पत्थर से ना मारो मेरे दीवाने को काश इस गाने के बाद लोगों ने पत्थर चलाना बंद कर दिया होता तो आज इस वृद्ध की मौत नहीं होती। दरअसल साठ वर्षीय वृद्ध का ईंट पत्थरों से कुचल कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला कलुआही थाना क्षेत्र के कियोटा गांव का है। जहां दो पड़ोसियों के बिच गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खुनी संघर्ष में तब्दील हो गया और इस खुनी खेल की चपेट में वृद्ध आ गये जिसे एक पक्ष के पड़ोसी ने ईंट पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी। घायल अवस्था में वृद्ध के परिजन उन्हें स्थानीय पीएचसी में लेकर गए जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मोमिना खातून बताया जा रहा है जिसका उम्र साठ वर्ष के करीब है। मृतक मोमिना खातून के परिजन ने बताया की सुरु में मेरे पडोसी इरफान साह, रिजवान साह और अख्तर साह उन्हें पत्थर और ईंट मार रहे थे जिससे वह घायल होकर गिर गयी जिसके बाद तीनो पड़ोसी एवं उनके परिजनो मिलकर उन्हें ईंट पत्थर मार-मार कर अर्धमूर्छित कर दिया। घायल अवस्था में हमलोग उन्हें कलुआही अस्पताल लाये लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनका मौत हो गया।

पत्नी को डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ रसोई में बंद कर रखता था लोक अदालत प्रभारी, पुलिस ने निकाला बाहर

Image

आयुक्त ने वितरण किया बासगीत पर्चा कुल 86 लाभुकों को मिला लाभ

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त ने भूमिहीन को वितरण किया  पर्चा, कुल 86 लाभुकों को मिला लाभ ! आयुक्त ने अभियान बसेरा के तहत दस भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा का वितरण किया है ! पर्चा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में रहिका के हुकुमदेव मंडल, रमीना खातून,  पंडौल के   सोमनी देवी, सीता  देवी राजनगर के कुकुलती देवी, आरती देवी झंझारपुर के जुगेस्वर राम बासोपट्टी के सुंदरी देवी, समतोलिया देवी समेत कुल दस लोग थे जिन्हे  लगान जमा रशीद समेत पर्चा दिया गया ! इसके साथ ही रहिका के 22 बंदोबस्ती पंडौल के 13 बासगीत राजनगर के 28 बासगीत एवं 26 बंदोबस्ती झंझारपुर के  13 बासगीत एवं बासोपट्टी के  10 लोगों के विच बासगीत पर्चा दिया गया ! इस अबसर पर मधुबनी के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक समेत दरभंगा समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी मौजूद थे !

परिवहन, निबंधन सहित वाणिज्य कर की वसूली में लाना होगा तेजी, प्रमंडल के आयुक्त ने दिए निर्देश

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  परिवहन, निबंधन सहित वाणिज्य वसूली में लाना होगा तेजी दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े ने दिए बैठक में  कई निर्देश ! मधुबनी के डीआरडीए सभा कक्ष में आयुक्त मयंक वरबड़े की अध्यक्षता में एक प्रमंडलीय समन्वय समिति के बैठक का आयोजन किया गया ! जिसमे मधुबनी के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, दरभंगा के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त के सचिव विनय कुमार, अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा, उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार सिंह सहित तीनो जिला के सभी वरीय पदाधिकारी ने भाग लिया ! बैठक में आयुक्त ने  परिवहन, निबंधन सहित वाणिज्य वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है ! उन्होंने वाहन के नियमित कागजात का जांच एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया है ! साथ ही वाहन के छतों पर कोई व्यक्ति नहीं बैठे यह भी सुनिश्चित करने को कहा है ! आयुक्त ने विजली विभाग को ऑन द स्पॉट बिलिंग करने का निर्देश दिया है ! सरकारी भवनों पर बकाया राशि, नगर परिषद/नगर पंचायत को वर्ष

अखिल भारतीय वीधार्थी परिषद ने वृक्ष रोपकर मनाया सत्तरवा स्थापना दिवस

Image
अखिल भारतीय वीधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने 70वे स्थापना दिवस के मौके पर वृक्ष रोपकर समाज को पेड़ के महत्व को समझाया ! उन्होने इस दिवस को यादगार बनाते हुए सैकड़ो पेड़ लगाये .प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार झा ने बताया की पेड़ लगाने से कई फायदे है और हर आदमी को पेड़ लगाना चाहिये .उन्होने बताया की हर आदमी को अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिये .उन्होने बताया हमारे इस कार्यक्रम से लोगों के बिच के बढ़िया मेसेज जायेगा और साथ ही लोगों से अपील करता हूँ की हरे भरे पेड़ को नहीँ काटे .इस मौके पर ललित नारायण जनता महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी परिसर में वृक्षारोपण किया उन्होने कहा वृक्ष हमारे जीवन का अनमोल अंग है. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिषद के जिला संयोजक गीतेश झा ने कहा विद्यार्थी परिषद आज 70 वर्ष का हो चुका है और निरंतर राष्ट्र निर्माण कार्य मे जुटा हुआ है .इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु विज्ञान झा, कोषाध्यक्ष नेहा कुमारी, संयुक्त सचिव आँचल कुमारी, गोपाल जी झा, दृष्टि कुमारी, नगर मंत्री हिम

युवक ने किया खुदखुशी, पेशा से ड्राइवर था युवक

Image
नीरज कुमार सिंह,पिंटू  ना चिठ्ठी ना कोई संदेश जाने कहा तुम चले गये . ना किसी को कूछ बताया ना कोई पारिवारिक कलह फिर अचानक वह घर आया और घर बंद कर गले मे फंदा लगाकर झूल गया.घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के कूर्सो गाँव का है जहाँ एक उन्नीस वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर लिया है.  परिजनों ने बताया की रविवार के शाम करीब 5 बजे वह रोज की तरह गाड़ी लेकर आया और अपने कमरे में चला गया एवं दरवाजा बंद कर लिया . उस वक्त माँ अमलो देवी घर के बरामदे पर बैठी थी .उसके इस तरह के व्यवहार से परिजनों आचम्भित हुए लेकिन फिर उनलोगों ने समझा कि शायद थक कर आया होगा इसलिए आराम करने गया । इसलिये परिजनों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. कूछ समय बाद परिजन उसे खाना खाने के लिये उठाने गये तो कमरे से कोई जवाव नहीँ मिला जिसके बाद कमरे के ऊपरी हिस्से में बने हवादान( वेंटिलेटर) को हटा कर देखा तो पाया युवक गले में फंदा लगाकर लटक रहा है ! परिजनों ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है . पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुट गयी है ! युवक का नाम राजकुमार कामत

खबर का असर : मधेपुर में सील हुआ अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह, पिंटू  आखिरकार मधुबनी मीडिया के खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है ! दरअसल हमने खबर लिखा था मधुबनी जिले के मधेपुर में डॉक्टर नहीं भगवान भरोसे चलता है स्वास्थ्य व्यवस्था सरकारी अस्पताल तो रो रहा है निजी अस्पताल में भी फर्जी डॉक्टर या कम्पाउंडर करते है ऑपरेशन और इस खेल में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की संलिप्तता की बाते सामने आयी थी ! मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिये पदाधिकारियों ने फर्जी सर्टीफिकेटधारी डॉक्टर बी० एस० झा के दो क्लिनिक को शील कर दिया है ! देर शाम स्थानीय बीडीओ तेज प्रताप त्यागी एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने एसडीओ विमल कुमार मंडल सहित अन्य वरीय अधिकारियों के आदेश को मानते हुए दो जगहों पर स्थित श्यामा क्लिनिक को शाम सील कर दिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि सील करने के बाद चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ताकि क्लिनिक को दुबारा नहीं खोला जा सके । उल्लेखनीय है कि श्यामा क्लिनिक( नर्सिंग होम )के संचालक बी. एस. झा बीएएमएस की फर्जी डिग्री के सहारे पिछले कई वर्षों से नर्सिंग होम चला रहे थे। इस बीच जब बिहार राज्य आयुर्वेदिक यून