न्यूज़ डेस्क,पटना
नीरज कुमार सिंह,पिंटू
मधुबनी में एक हत्यारा ऑटो चालक को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाया है ! इस शातिर हत्यारा का मुख्य निशाना महिला यात्री रहती थी जिसे फ्री में घर पहुंचाने का वादा करता था और फिर किसी सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था जिसके बाद उसका ह्त्या कर देता था ! साथ ही वह हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद उसके सभी सामान लूट लेता था ! पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को टेक्नीकल सेल में पदस्थापित मधुसुधन पासवान के बदौलत मामले खुलासा कर लिया है ! आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ! मामला मधेपुर थाना क्षेत्र स्थित पौनी गाँव के कबिलाशा बधार का है जहा 28/05/18 को पुलिस ने एक 25 वर्षीय महिला का शव को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था जिसके बाद मधेपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसन्धान कर रहे थे ! दरअसल घटना के रोज महिला अपने ससुराल से झगड़ा कर कही जल्द से जल्द जाना चाहती थी और इसी क्रम में हत्यारा कैलाश शाह उसे मिल गया और उसने महिला को निःशुल्क उसके बताये जगह पर पहुंचाने का वादा किया ! हत्यारा ने पहले ऑटो का साउंड काफी तेज कर दिया फिर उस महिला को काफी समय तक इधर उधर घुमाता रहा और फिर एक सुनसान जगह देखकर ऑटो को रोक दिया एवं उस महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और फिर गला दवा कर हत्या कर दिया ! घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा महिला के पास मौजूद मोबाइल एवं कीमती सामान लूट कर चम्पत हो गया ! हत्यारा पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है और वह जेल भी जा चुका है ! हत्यारा ने अपने स्वीकृति में बताया की वह उक्त महिला पर कई महीनो से नजर रखे हुए था और कई बार उसने पैसो का भी प्रलोभन भी दिया था लेकिन महिला उसका बात सुनने को तैयार नहीं थी ! लेकिन उस दिन वह काफी जल्दी में थी और इसी बात का फायदा उठाते हुए हत्यारा ने इस घटना को अंजाम दिया ! झंझारपुर के एएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की यह अपराधी यात्रियों के साथ इस तरह की घटना को पूर्व में भी अंजाम दे चुका है ! अपराधी के पास से लुटे गए सात मोबाइल समेत कई कीमती सामान बरामद हुआ है !
0 Comments