शिक्षक पति को शिक्षिका पत्नी के साथ था विवाद, शराब पीकर स्कूल में जमकर किया हंगामा, वाइरल हुआ वीडियो


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
बिहार में शराब बंदी है लेकिन ना तो शराब मिलना बंद हो रहा है और ना शराब पिने वालों की संख्या बंद हो रही है ! ताजा मामला एक वाइरल वीडियो है जिसमे एक व्यक्ति शराब के नशे में स्कूल परिसर में हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा यही ! मामले की तहकीकात में पता चला की यह वीडियो लखनौर थाना क्षेत्र के तमुरिया का है जहा कन्या प्राथमिक विधालय में एक शिक्षक शराब के नशे में पत्नी को गाली गलौज दे रहा है ! यह शिक्षक आर एस ओपी थाना क्षेत्र के बेहट में न्युक्त है और वह पत्नी को धमकाने के लिए शराब पीकर स्कूल पहुंचा था और बच्चों के सामने जमकर हंगामा किया ! दरअसल 1997 में कारी मुखिया के साथ शिक्षिका की हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी ! शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक रहा और उन्हें तीन लड़की एवं एक लड़का हुआ ! लेकिन जुलाई 2015 में दोनों के बिच अनबन सुरु हो गया और शिक्षिका ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला दर्ज कराया !मामले की सुनवाई के दौरान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम झंझारपुर के न्यायालय ने बच्चों के भरन पोषण एवं शिक्षा के लिए 20 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता देने निर्देश दिया था जो राशि उसे कभी नहीं दिया गया ! और इसी क्रम में शिक्षक पति के द्धारा पत्नी के स्कूल में जमकर हंगामा किया गया ! घटना के वक्त शिक्षिका ने स्थानीय थाना समेत झंझारपुर एएसपी को भी फोन किया लेकिन पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार नहीं किया ! अब जब मामले का खुलासा हुआ है तो एएसपी योगेंद्र कुमार ने कहा की मामले का हम जांच कर रहे है जल्द ही उचित कारवाई की जायेगी !

Post a Comment

0 Comments