न्यूज़ डेस्क,पटना
नीरज कुमार सिंह,पिंटू
झंझारपुर स्थित डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल के 7 वीं वर्ग के 11 वर्शीय छात्र आयुष राज के साथ एक शिक्षक के द्धारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है ! छात्र के पीठ पर गहरी चोटें आयी है ! घायल छात्र का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है ! दरअसल क्लास में शिक्षक के अनुपस्थिति में कुछ छात्र शोर मचा रहे थे जिस बात की शिकायत कक्षा के मॉनिटर ने एक शिक्षक संजीव कुमार झा से किया ! जिसके बाद शिक्षक आक्रोशित हो गया और कुछ छात्रों का जमकर पिटाई कर दिया जिसमे छात्र आयुष राज को गंभीर चोटें आयी ! इस घटना के बाद कुछ अभिभावक प्रिंसपल से मिलने पहुंचे लेकिन प्रिंसपल के द्धारा कोई ठोस अस्वासन नहीं दिया गया जिसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने झंझारपुर एएसपी योगेंद्र कुमार को लिखित शिकायत किया जिसके बाद एएसपी के आदेश पर झंझारपुर थाना क्षेत्र के आरएस ओपी में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है ! पीड़ित छात्र आयुष के पिता ने अपने लिखित आरोप में बताया है की छात्र आयुष संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया था जो प्रतियोगिता के लिए सलेक्ट भी हो गया था और इसी से चिढ़कर क्लास का मॉनिटर ने आयुष पर झूठा आरोप लगाया और उक्त शिक्षक ने बेबजह बच्चों का पिटाई कर दिया ! डीएभी के प्राचार्य सुदर्शन प्रसाद ने कहा कि विधालय में घटित इस तरह की घटना चिंतनीय है। बच्चे और उसके मम्मी को बुलाकर समझा दिया गया था लेकिन वे एफआईआर में चले गए ! वही थाना प्रभारी ने बताया की हमने बच्चे के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है जो भी विधि संबत करवाई होगी किया जाएगा !
0 Comments