न्यूज़ डेस्क, पटना
दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त ने भूमिहीन को वितरण किया पर्चा, कुल 86 लाभुकों को मिला लाभ ! आयुक्त ने अभियान बसेरा के तहत दस भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा का वितरण किया है ! पर्चा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में रहिका के हुकुमदेव मंडल, रमीना खातून, पंडौल के सोमनी देवी, सीता देवी राजनगर के कुकुलती देवी, आरती देवी झंझारपुर के जुगेस्वर राम बासोपट्टी के सुंदरी देवी, समतोलिया देवी समेत कुल दस लोग थे जिन्हे लगान जमा रशीद समेत पर्चा दिया गया ! इसके साथ ही रहिका के 22 बंदोबस्ती पंडौल के 13 बासगीत राजनगर के 28 बासगीत एवं 26 बंदोबस्ती झंझारपुर के 13 बासगीत एवं बासोपट्टी के 10 लोगों के विच बासगीत पर्चा दिया गया ! इस अबसर पर मधुबनी के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक समेत दरभंगा समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी मौजूद थे !
0 Comments