Posts

Showing posts from June, 2017

जिले के 8 प्रखंडो के बीडीओ का हुआ तबादला

Image
मधुबनी : गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर जिले के आठ प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी के तबादले का आदेश जारी किया है. वर्तमान में पदस्थापित सभी बीडीओ को दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया है.  इन 8 प्रखंडो में होंगे नए बीडीओ मधेपुर : तेजप्रताप त्यागी बाबूबरही : प्रकाश कुमार लदनियां : नवल किशोर ठाकुर खजौली : रत्न कुमार दास लौकही : धनंजय कुमार झंझारपुर : अमित कुमार अमन हरलाखी : मार्कण्डेय राय बासोपट्टी : मनीष कुमार सिंह मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें.

शिवलिंग विवाद को लेकर मधुबनी में इंटरनेट सेवा ठप

Image
मधुबनी के बाबूबरही में बुधवार की रात मूर्ति विवाद में हुए हिंसात्मक घटना के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बाबूबरही के थानाध्यक्ष पंकज आनंद को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही अंचलाधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह का भी तबादला किया गया है. प्रशासन के अनुसार सोशल साइट्स पर कुछ उपद्रवी तत्व हिंसा की पुरानी तस्वीर के साथ फेसबुक व व्हाट्स एप्प पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसलिए एहतियात के तौर पर जिले में डाटा इंटरनेट सेवा गुरुवार शाम से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं लगभग 24 घंटो से इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण प्राइवेट व सरकारी ऑफिसों के ऑनलाइन कार्य बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे है. साथ ही  इंटरनेट सेवा  ठप होने से  आम लोगों के दैनिक दिनचर्या में काफी असर देखा जा रहा है. देर शाम 6.30 बजे खबर लिखे जाने तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगी हुई थी. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. आपको बता दें कि मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में दो गांव कुकरूपट्टी व खोजपुर

तिहरा हत्याकांड में सात साल बाद आया फैसला

Image
मधुबनी  : सात वर्ष पहले 2010 में मधुबनी जिले के बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड के सभी 7 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.  मामला  जयनगर थाना क्षेत्र के बेला गांव का है जहां करीब सात वर्ष पहले 2010 में आपसी रंजिश के कारण झाडू देने के बाद गंदगी दरवाजा पर फेंकने को लेकर हुए झगड़े में शफीउल्लाह अंसारी, जिया उल्लाह अंसारी एवं अजीमुल्लाह अंसारी की हत्या कर दी गई थी. दिनांक 14 नवंबर 2010 के सुबह आरोपी नईमा खातून सूचक के दरवाजा पर बहारन और गंदा फेंक दिया था. इसी बात को सुबह में दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हुआ था. कुछ ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव के बाद झगड़ा को छोड़ा दिया गया. लेकिन, पूर्व से भूमि विवाद को लेकर रंजिश से डेढ़ बजे रात्रि में आरोपियों ने सूचक महिला कमर जहां बेगम के घर में घुस कर उसके बेटे अजीमुल्लाह अंसारी को पहले गोली मार दी. इसे देखकर महिला के पति सफीउल्लाह अंसारी जब अमीनानुल्लाह के पास पहुंचे तो उसे भी आरोपियों ने गाेली मार. वहीं दूसरे कमरे में बंद महिला के के दूसरे पुत्र जियाउल्लाह को भी कमरा का दरवाजा तोड़कर उसे भी गोली मार दी थी. जिससे तत्

शिवलिंग विवाद में थानाध्यक्ष पर गिरी गाज

Image
मधुबनी : बाबूबरही में शिवलिंग को लेकर महीनों से चल रहे विवाद के बाद बुधवार की रात को हुए हिंसा की गाज बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आनंद पर गिरी है. मिली जानकारी के अनुसार बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आनंद को लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी दीपक बरनवाल ने लाइन हाजिर कर दिया है.  अब पंकज आनंद कि जगह मधवापुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार को बाबूबरही थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं टेक्निकल सेल के प्रभारी कृष्णकांत मंडल को मधवापुर थाने की कमान दी गई है. लाइन हाजिर हुए बाबूबरही के थानाध्यक्ष पंकज आंनद का 1 मई को बाबूबरही तबादला हुआ था. इससे पहले वो लदनियां थाने में थे. पंकज आनंद के अलावा बाबूबरही के सीओ वीके सिंह का तबादला भी कर दिया गया है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. जानकारी हो कि मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में दो गांव कुकरूपट्टी व खोजपुर कर बीच शिवलिंग पर दावे को लेकर उपजे विवाद ने बुधवार की रात हिंसात्मक रूप ले लिया. महीनों से चले आ रहे है इस विवाद के बीच बुधवार रात को प्रशासन दल-बल के साथ खोजपुर पंहुचकर शिवलिंग को कब्जे में लेने गई थी. उसी दौरान ग्रामीण

दहेज के खिलाफ मधुबनी की सड़कों पर दौड़ेंगे प्रसिद्ध धावक आरके दीपक

Image
प्रसिद्ध धावक आरके दीपक 8 जुलाई को मधुबनी की सड़कों पर दौड़ लगाएंगे. यह दौड़ दहेज मुक्त मिथिला के 'दहेज भगाउ, बेटी बचाउ' अभियान के लिए होगा. जिसके संदर्भ में विशेष जानकारी देते हुए दहेज मुक्त मिथिला के वरिष्ठ अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार झा ने बताया कि दहेज जैसी कुप्रथा के विरुद्ध जनजागरण के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रसिद्ध धावक आरके दीपक 8 जुलाई को उच्चैठ से मधुबनी तक 27 किमी लंबा दौड़ लगाएंगे.  मिनी मैराथन में आरके दीपक के अलावा दर्जनों युवा आ दहेज मुक्त मिथिला के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को उच्चैठ भगवती स्थान से इस मैराथन दौड़ का आरम्भ सुबह 5 बजे किया जाएगा. उद्घाटन में क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. वहीं मैराथन दौड़ की तैयारी को लेकर आस-पास के सभी स्कूलों व गांवों में दहेज मुक्त मिथिला के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर दौड़ में भाग लेने का अपील कर रहे हैं.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेनीपट्टी में मतदान से कुछ घंटे पहले चुनाव पर लगी रोक

Image
राहुल झा : गुरुवार को जिले के छह प्रखंडों में सम्पन्न हुए प्रथम चरण के तहत प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग के मतदान के उस समय उहापोह की स्थिति बन गई जब बेनीपट्टी प्रखंड में मतदान की तैयारियों के बीच सैकड़ों मतदाताओं के नाम विलोपित करने के आलोक में उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. मतदान में 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के साथ साथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों पदों के  लिए मतदान होना था.  अब बेनीपट्टी में दूसरे चरण में 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. गुरुवार को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी, वरीय दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी. इसके अलावा सेक्टर पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर मतदान की तैयारियों के बीच कोर्ट के आदेश के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने चुनाव स्थगित करने की जानकारी दी. जिसके बाद सुबह से ही मतदान के लिए जुट रहे मतदाताओं में उहापोह की स्थिति बनी रही. मतदान के लिए गांधी स्मृति भवन, इंदिरा आवास कार

दुर्घटनाओं के बाद भी सिख नही ले रहा बिजली विभाग

Image
राहुल झा : बिजली विभाग की लापरवाह रवैये के कारण बिजली के तार लोगों के लिए आये दिन मौत लेकर आ रही है. 24 घन्टे बिजली सप्लाई की बात करने वाली विभाग व सरकार गांवों में लगे बिजली के जर्जर तारों व बिजली खम्भों को समय रहते नही बदल रही है. कुछ ऐसा ही हाल बेनीपट्टी प्रखंड के देपुरा गांव का है जहां मंगलवार को खेत मे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दीपक कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. देपुरा गांव के नया टोला मे अब भी लोगों के घर के छत पर बिजली की लुंज-पुंज ताड़ गुजरती है, छत से गुजरने वाली बिजली की तार यमराज की भूमिका निभा रहा है. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. वहीं खेतों में जगह-जगह बिजली के नंगे तार पड़े हुए है. जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लेकिन इसके वाबजूद भी बिजली विभाग के रवैये मे सुधार नही हो रहा है.

सड़क के अभाव में खेतों से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे

Image
बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के ठाढ़ी गांव वार्ड 14 में रहने वाले लोगों को सड़क की आस अभी तक पूरी नही हुई है. जबकि गांव की अधिकांश सड़के पक्की है. वहीं दूसरी तरफ वार्ड 14 में कच्ची सड़क भी नही है. जिसके कारण ग्रामीणों सहित बच्चो को खेत कि मेड़ से हो कर स्कूल आना-जाना पड़ता है. गांव के प्राथमिक विद्यालय में तकरीबन 150 बच्चे पढ़ते है. सड़क के अभाव में खेत की मेड़ पर चल कर लोग हाट बाजार करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक यह सडक वर्षो पूर्व ग्राम पंचायत आम सभा से स्वीकृत है. लेकिन अभी तक सडक निर्माण नही हो सका है. इससे पहले स्थानीय रत्नेश्वर झा के अभ्यावेदन पर उपविकास आयुक्त ने मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी को स्थल जांच कर आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया था. आदेश के महीनों बाद भी मनरेगा कर्मी ने सुधि नहीं ली है. मालूम हो की इस वार्ड में मात्र 350 गज सड़क प्रस्तावित है.  यह सड़क पंडित वाचस्पति मिश्र स्मारक स्थल से कमल नारायण झा प्राथमिक विद्यालय होते हुए मागेन मुखिया घर के  निकट मोहल्ले को  मुख्य सडक से जोड़ेगी. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. कहते है अधिकार

भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक

Image
बिन्देश्वर चौधरी : पटना में 27 अगस्त को प्रस्तावित रैली भाजपा भगाओ, देश बचाओको लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जयवीर यादव की अध्यक्षता में अंधराठाढ़ी स्थानीय कोशी निरीक्षण भवन में गुरुवार को सम्पन्न हुई. पटना में प्रस्तावित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की तैयारी इसका प्रमुख एजेंडा था. इसके अलावे बूथ लेवल कमिटी और पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर भी विचार किया गया. महेंद्र साहू बतौर पर्यवेक्षक इस बैठक में मौजूद थे. बैठक में मौजूद पूर्व विधायक रामावतार पासवान ने कहा कि भाजपा देश और समाज तोड़क पार्टी है. तीन सालों के बाद भी केंद्रीय सरकार की उपलब्धि शून्य है. जिसने अब तक केवल नफरत और हिंसा को हवा दी ही. देश की सीन असुरक्षित है, सैनिक मर रहे है और सरकार डींग हांक रही है. श्री पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओ को अधिकाधिक संख्या में पटना चलकर रैली में भाग लेने का आवाहन किया. प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव ने कहा कि राजद देश के सभी तबकों का प्रतिनिधित्व करता है. सामाजिक सौहाद्र इसी पार्टी से संभव है. केवल राजद ही भाजपा की निक्कमी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक सकती है. मधुबनी मीडिया  की

6 प्रखंडों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव सम्पन्न

Image
बिन्देश्वर चौधरी : गुरुवार को जिले के छह प्रखंडों में प्रथम चरण के तहत प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. मतदाताओं ने 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के साथ साथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अपना मत डाला. अंधराठाढ़ी प्रखंड में 853 मतदाताओं में से 76 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत प्रयोग किया. जिसकी जानकारी चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार पंकज ने दी. वहीं खुटौना, बाबूबरही, बासोपट्टी, फुलपरास व रहिका में भी मतदान हुए.  कहां कितना मतदान रहिका में 50 फीसदी बाबूबरही में 68 फीसदी  अंधराठाढ़ी में 76 फीसदी  फुलपरास में 82 फीसदी खुटौना में 74 फीसदी  बासोपट्टी में 69 फीसदी  इन सभी प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज 30 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा. इस चुनाव में औसतन 70 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. वहीं प्रथम चरण के तहत लखनौर प्रखंड में सभी पद पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो चुका है. बांकी के  छह प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग

शिवलिंग विवाद में सुलग रहे बाबूबरही में क्या हैं ताजा हालात

Image
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजपुर गांव में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों की खुदाई पर निकले शिवलिंग पर दो गांवों के बीच विवाद ने बुधवार की रात हिंसात्मक रूप ले लिया. मूर्ति को लेकर प्रखंड क्षेत्र के नबका टोल खोजपुर व कुकरूपट्टी गांव में विवाद सुलझता हुआ नही दिखाई दे रहा था. जिसके बाद बीती रात पुलिस ने बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आंनद के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के साथ विवादित शिवलिंग को कब्जे में लेने के लिए खोजपुर गांव पंहुची. लेकिन रात एक बजे के करीब तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. खुदाई में मिले शिवलिंग को लाने गए भारी प्रशासनिक अमले और विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प ने ऐसा विकराल रूप ले लिया की ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग, लाठीचार्ज करना पड़ा. इस भिड़ंत में एक दुकानदार मांगन साहु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.  वहीं कई ग्रामीणों के घायल होने की बात भी कही जा रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में ही प्रशासन के चार चारहिया वाहन, एक जेसीबी, एक अग्निशमन वाहन और दो बाइक को आग की हवाले कर दिया. जिसके क

जलावन काटने के दौरान पेड़ गिरने से महिला की मौत

Image
रमण कुमार पाठक : खजौली थाना क्षेत्र में जलावन काटने गयी महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान दतुआर वार्ड 11 निवासी स्व. जगदीश सदाय की पत्नी मो. बौआ दाई देवी (40) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के बगल में एक सूखे शीशम के पेड़ से टहनी पर चढ़कर जलावन काट रही थी. इसी क्रम में अचानक पेड़ की एक सुखी टहनी महिला के सर पर गिर गया. जिसके कारण महिला पेड़ से नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.  मधुबनी जिले  की खबरों के लिए पेज Like करें.  जानकारी हो को उक्त मृतक महिला के पति के मौत पांच साल पहले ही हो गया था जिसके बाद से वह गरीबी में रहकर छोटे छोटे पांच बच्चों का पालन कर रही थी. 

शिवलिंग कब्जे में लेने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई गाड़ियां जलकर राख

Image
बीती रात जिले में शिवलिंग को लेकर उपजे विवाद ने भयानक रूप ले लिया है. जिले के बाबूबरही प्रखंड के बेला में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों की खुदाई पर निकला शिवलिंग दो गांवों के बीच विवाद का कारण बन गया है. विवाद इतना बढ़ चुका है कि एसडीएम ने पहले से मूर्ति स्थल पर निषेधाज्ञा लागू कर रखी थी.  मूर्ति को लेकर प्रखंड क्षेत्र के नबका टोल खोजपुर व कुकरूपट्टी गांव में विवाद सुलझता हुआ नही दिखाई दे रहा था. जिसके बाद बीती रात पुलिस ने बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आंनद के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के साथ विवादित शिवलिंग को कब्जे में लेने के लिए खोजपुर गांव पंहुची. लेकिन देखते ही देखते गांव में पुलिसिया चहलकदमी की खबर आग की तरह फैल गई. वहीं शिवालय के कुछ दूरी पर ही एक शादी समारोह चल रहा था. जिसके कारण शादी में भाग ले रहे ग्रामीणों व बारातियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. कुछ ही देर में नींद में सो रहे लोग भी जाग गए व बारातियों के साथ पुलिस बलबपर पथराव शुरू कर दिया. मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. देखते ही देखते ग्रामीणों के आक्रोश ने रौद्र रूप ले लिया.  वहीं भीड़ ने 

कोर्ट में घुसकर महिला ने वकील पर फेंका मैला, हुई गिरफ्तार

Image
सरफराज सिद्धकी : कोर्ट परिसर के वकालतखाने में घूसकर एक महिला ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर मैला फ़ेंककर चाकु व डंडा से हमला कर दिया. मामला झंझारपुर कोर्ट का है जहां वकील अतिकुर रहमान पर महिला ने मैला फ़ेंककर उन पर चाकू व डंडा से प्रहार किया है. अचानक हुए हमले से वकील अपने सीट से उठ खरे हुए. अधिववक्ता पर हुए इस हमले से पूरे वकालतखाने में अफरातफरी मच गयी. वकालतखाना में जहां एक ओर दुर्गंध से फैल गया था, वहीं दुसरी तरफ महिला से बचने के लिए अन्य लोग भी ईधर-उधर भागने लगे. तब तक किसी ने पुलिस को सुचना दे दी थी. वकालत खाने से पुलिस ने हमलावर महिला को अपने कब्जे में लिया.  मधुबनी जिले  की खबरों के लिए पेज Like करें. महिला की पहचान मधेपुर प्रखंड की डारह महपतिया गांव की विवाहित महिला सोबरा खातुन के रूप में हुई है. आरोप लगा रही थी कि पांच साल से उक्त अधिवक्ता द्वारा किये गये यौन शोषन के बाद न्याय के लिए दर दर भटक रही हूँ. न्याय नहीं मिलने के कारण ऐसा करने पर बाध्य हुई है. महिला को पुलिस अपने साथ थाना ले गई और घायल व बदहवास अधिवक्ता को अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के भर्ती कराया. ईलाज क

जायलो कार से 7 पेटी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

Image
रंजित मिश्रा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्करी का धंधा अभी तक बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. बदलते समय में इस से जुड़े धंधेबाज भी कारोबार का अपना तरीका बदल लिया है. अब साईकिल मोटरसाइकिल के बजाय लग्जरी गाड़ियों से शराब ढोने का काम हो रहा है. इसी कड़ी में बीती रात हरलाखी पुलिस ने 7 पेटी शराब व जाइलो गाड़ी के साथ दो  कारोबारी को गिरफ्तार किया है. हरलाखी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी की दघिया के रास्ते फुलहर होते हुए शराब की बड़ी खेप आने वाली है जिसके बाद बीती रात कार्रवाई की गई. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मंजय कुमार व भोला कुमार यादव के रूप में हुई है. दोनों हरलाखी प्रखंड के बड़ही व हिसार गांव का निवासी है.  मधुबनी जिले  की खबरों के लिए पेज Like करें. हरलाखी थानाध्यक्ष ने बताया की 5 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें तीन अन्य आरोपी के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना कांड संख्या 109/17 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई से धंधेबाजो में हडकंप मचा हुआ है.

21 सूत्री मांगो को लेकर भाकपा का विशाल धरना प्रदर्शन

Image
सरफराज सिद्दीकी : झंझारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के बैनर तले बुधवार को विशाल धरना एवं प्रदर्शन का किया गया. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को लगभग 10 बजे से ही महिला एवं पुरुष प्रखंड कार्यालय पर लाल झंडे के साथ आना शुरू हो गया था. देखते ही देखते भारी संख्या में एक विशाल रैली तब्दील हो गया. कुछ लोग अपने साथ बाजे गाजे भी लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. टेंट लगाकर धरना सभा आयोजित की गई. सभा की अध्यक्षता कामरेड ब्रहम देव यादव ने की. उन्होने अपने संबोधन में कहा कि राज्य एवं देश में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है.  मधुबनी जिले  की खबरों के लिए पेज Like करें. भाकपा किसी भी स्थिती में इसे बर्दास्त नही कर सकती है. सभा को उपेन्द्र सिंह, जिवछ सिंह, कामरेड राम नारायण यादव, मिथिलेश झा, मनोज मिश्र, यमुना पासवान, गोविंद मिश्र, मैनेजर पासवान, कृपानंद आजाद, राजश्री किरण, देवनारायण यादव, रामखेलावन पासवान, सूर्यनारायण महतो, छेदी पासवान, श्याम नरेश यादव, सीताराम राम, सरोज कुमार, मो. लाल, जीवछ सिंह, अमरेश ठाकुर, सुनैर देवी, तिलिया देवी, मोजफ्फ

सुरक्षा के लिहाज से कांवरियों के लिबास में होगी पुलिस बल की तैनाती

Image
राहुल झा : 10 जुलाई से बिस्फी प्रखंड के भैरवा मे उगना महादेव पर जलाभिषेक को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ट मे एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता मे अनुमंडल प्रक्षेत्र के थानाध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें  बिस्फी प्रखंड के भैरवा मे उगना महादेव पर जलाभिषेक सहित शांतिपूर्ण वातवरण मे मतस्यजीवी सहयोग समिति की चुनाव का मतदान कराये जाने एवं विचार विमर्श किया गया. बैठक मे  एसडीएम राजेश परिमल तथा डीएसपी निर्मला कुमारी ने कहा कि मतस्यजीवी सहयोग समिति के मतदान को लेकर प्रशासन गम्भीरता से कार्य कर रही है. एक तरफ़ जहां मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है वहीं कई पुलिस के जवानो की तैनाती भी की जायेगी.  एसडीएम तथा डीएसपी ने कहां कि उगना महादेव पर जलाभिषेक को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जलाभिषेक को लेकर बांस-बल्ले से घेराबंदी किया जायेगा, कई जगहो पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, कई जगहो पर मेटल डिडेक्टर भी लगाया जायेगा, सौ से अधिक दंडाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, गोताखोर को भी लगाया जायेगा, सादे लिवास मे भी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, क

यकीन कीजिये... यह सौराठ सभा की तस्वीर 19वीं सदी की नहीं बल्कि 21वीं सदी की है

Image
मधुबनी : विश्व प्रसिद्द सौराठ सभा का इस वर्ष के सभा वास की शुरुआत 25 जून से हो चुकी है, विगत वर्षों की भांति इस बार सौराठ सभा की रौनकता अपेक्षाकृत बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. सौराठ सभा वास की शुरुआत 25 जून को हुई है, बीते तीन दिनों में जिस तरह से लोगों ने सौराठ सभा को लेकर दिलचस्पी दिखाई है वह सौराठ सभा के लिए सुखद संकेत दे रही है.  25 जून को भव्यता के साथ संपन्न हुई उद्घाटन सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. आयोजक समिति के अनुसार इस वर्ष उद्घाटन के दिन लोगों की उपस्थिति पिछले कुछ वर्षों से अधिक थी. लेकिन इसके बाद भी सभी लोक आशंकित थे की क्या यह भीड़ सौराठ सभा वास के आने वाले दिनों में भी बनी रहती है की नहीं. लेकिन सभा वास के उद्घाटन के अगले दिन सभा गाछी में जुटे लोगों को जानकी सेना के मृत्युंजय झा के नेतृत्व में चुरा-दही के भोज के आयोजन उसके बाद 27 तारीख़ को वृक्षारोपन कार्यक्रम सहित लगातार छोटे-छोटे कार्यक्रमों का आयोजन कर आयोजन समिति इस बार लोगों को सभा गाछी पंहुचने पर विवश कर रही है. सभा वास के उद्घाटन के दिन से ही वरागतों व कन्यापक्ष के लोगों का आना शुरू है. 25 जून को उद्घाटन क

सोशल साइट्स पर राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने की धमाकेदार एंट्री

Image
यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने सोशल साइट फेसबुक और ट्विटर पर एंट्री की है. मीरा कुमार का ऑफिसियल फेसबुक पेज पर पहला पोस्ट 26 जून को की गई है, जिसमें वह ईद की बधाई दे रही है.  मीरा कुमार ने सोशल साइट्स पर अपने परिचय में Presidential Candidate, Former Speaker Lok Sabha, Five time Member of Parliament. लिखा है.  पिछले दो दिनों में मीरा कुमार के ऑफिसियल पेज को 1600 के करीब प्रशंसको ने लाइक किया है.  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज Like करें. वहीं ट्विटर पर 5091 फॉलोवर उन्हें फॉलो कर रहे हैं. जबकि मीरा कुमार ट्विटर पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट @INCindia को फॉलो कर रही हैं.  मीरा कुमार को फ़ॉलो करने के इस लिंक पर जाएं. ट्विटर www.twitter.com/meira_kumar  फेसबुक  www.facebook.com/MeiraKumarOfficial

मधुबनी के 56 पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला

Image
मधुबनी : दरभंगा पुलिस उप निरीक्षक के आदेश के बाद मधुबनी जिले के 56 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला जिले से बाहर कर दिया गया है. जिनमें 24 दारोगा व 32 जमादार शामिल हैं. मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें. मधुबनी से दरभंगा तबादला (दारोगा) धीरज कुमार अमरनाथ प्रसाद जयनंदन बैजू कुमार राजीव कुमार सत्येन्द्र कुमार गुप्ता रामाशंकर पासवान संजय कुमार शिव कुमार प्रसाद निसार अहमद मनोज कुमार भारती  अजीत कुमार मधुबनी से समस्तीपुर तबादला (दारोगा) शंभू प्रसाद यादव विजय प्रकाश शिवजी पासवान अनिल कुमार संजय कुमार  ब्रज किशोर सिंह  कमल राम अजीत कुमार चौधरी विक्रम कुमार झा रंजीत कुमार सरोज कुमार प्रेम कुमार भारत मधुबनी से दरभंगा तबादला (जमादार) सुदर्शन सिंह सुरेश सिंह महंत प्रसाद यादव बालेश्वर तिवारी सुनील कुमार राय ब्रज बिहारी राय सुदर्शन कुमार यादव मो. जावेद आलम मोती मंडल अनिल कुमार पासवान किशुन किस्कु दशरथ प्रसाद चौहान जितेन्द्र कुमार शिव कुमार यादव मधुबनी से समस्तीपुर तबादला (जमादार) संजय कुमार झा राज कुमार राम विजय

डीएम के आदेश के बाद कई कर्मियों के वेतन पर लगी रोक

Image
मधुबनी : जिले के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने 21 जून को खजौली स्थित प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, प्रखंड पशुपालन कार्यालयों, राज्य खाद्य निगम गोदाम, थाना कार्यालय आदि के औचक निरीक्षण के क्रम में कर्मियों की अनुपस्थित को गंभीरता से लेते हुए सभी कर्मियों के वेतन पर तत्काल अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. साथ ही सभी कर्मियों को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है.  मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें. वहीं 22 जून को मधुबनी सदर अस्पताल व नशा मुक्ति केंद्र के औचक निरीक्षण में नशा मुक्ति केंद्र के अनुपस्थित 11 कर्मियों के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिया गया है. जानकारी हो कि 22 जून को जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल व नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया था जिसमें नशा मुक्ति केंद्र के सभी कमरे बंद पाए गए थे, साथ ही नशा मुक्ति केंद्र में एक भी कर्मी मौजूद नही थे. सफाई एजेंसी को जारी हुआ स्पष्टीकरण नोटिस उसी दिन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को देख डीएम ने संबंध

बिजली की आंख मिचौली से परेशान है उपभोक्ता

Image
बिन्देश्वर चौधरी : मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखड के बिजली उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौली से परेशान है. जबकि प्रखंड में दो बिजली सब स्टेशन है. अंधराठाढ़ी सब स्टेशन की आपूर्ति तो कुछ बेहतर है लेकिन रुद्रपुर सब स्टेशन उपभोक्ताओं को रुला रहा है. शाम में प्रायः बिजली गुल रहती है. रात में भी इसका आना जाना भगवान भरोसे होता है. जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई लिखाई बाधित होती है, वहीं गर्मी और उमस चरम पर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें. इस बाबत दर्जनों उपभोक्ताओं की शिकायत है कि ना तो समय पर बिल नही आता है और ना ही मीटर रिडिंग किया जाता है. जिसके कारण खपत से अधिक की बिल राशि रहती है. कई महिनों का इक्कठी बिल राशि को जमा करने में गरीब उपभोक्ताओं को दिक्कत होती हैं. विभाग का फिल्ड मुलाजिम कहीं नजर नहीं आते हैं. तार के टूटने गिरने और अन्य फाल्टों के समय वे आसानी से नही मिलते हैं, जिससे लोग हमेशा आशंका में जीते हैं. शिकायतकर्ताओं ने अधिकारी से बिजली सब स्टेशन में एक फोन अटेंडेंट और लाइनमेन तैनात करने की मांग की है.

इंटर की परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने की खुदखुशी

Image
रंजित मिश्रा : बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के जारी इंटर के परीक्षा परिणाम में फेल होने पर छात्र ने खुदखुशी कर ली. मामला जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां बिटुहर गांव के छात्र सुमन कुमार ठाकुर (17) ने इंटर परीक्षा में फेल होने के पर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतक छात्र बिटुहर गांव निवासी भोलानाथ ठाकुर का पुत्र था.  मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें. मृतक के परिजन राघवेन्द्र रमण ने बताया कि सुमन पढ़ने में मेधावी छात्र था व इस बार इंटर साइंस का परीक्षार्थी था. लेकिन कड़ी मेहनत के वाबजूद वह इस बार के बिहार बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में फेल हो गया था. परिणाम आने के बाद से वह काफी गुमसूम रहा करता था. घर में किसी से बात भी नही करता था. आशंका है कि छात्र ने इंटर परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या कर ली है. उधर घटना की जानकारी मिलने पर हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुटे हुए है. वहीं इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

बेनीपट्टी में करंट लगने से युवक की मौत

Image
राहुल झा : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में आज दोपहर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान देपुरा गांव के स्व. राज कुमार मुखिया का पुत्र दीपक मुखिया (17) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार देपुरा गांव स्थित नया टोल में बिजली का नंगा तार जमीन पर गिरा हुआ था, जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दीपक दिल्ली में मजदूरी का काम करता था और कल ही गांव लौटा था. आज दोपहर वह गांव के बघार से लौट रहा था उसी क्रम में घर के समीप ट्रांसफार्मर से लगे बिजली का नंगा तार जमीन पर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पंहुच चुके है.  मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें. खबर लिखे जाने तक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रकिया की जा रही थी. उधर घटना से गांव में बिजली विभाग के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं मृत

भारतीय प्रबंधन दक्षता परीक्षा में ध्रुव ने पायी सफलता

Image
राहुल झा : भारतीय प्रबंधन दक्षता परीक्षा 2017 में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बिशेलडूगामा गांव के निवासी अधिवक्ता महेंद्र नारायण राय के पुत्र ध्रुव कुमार राय ने सफलता हासिल किया है. ध्रुव की सफलता पर उनके माता-पिता व समाज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. भारत सरकार द्वारा आयोजित मैट दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद ध्रूव को भारत के किसी भी व्यापार संस्थान में नामांकन के लिए रास्ता साफ हो गया है.  मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें. ध्रुव की इस सफलता पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है. ग्रामीण लगातार उनके घर पर बधाईयां देने पंहुच रहे है. ध्रुव अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते है. ध्रुव ने बताया की माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था. 

विश्व प्रसिद्द सौराठ सभा को है 'नायक' की तलाश

Image
विश्व प्रसिद्ध सौराठ सभा का शुरुआत 25 जून रविवार से हो गया जो कि 3 जुलाई तक चलेगा. यूं कहें तो ऑनलाइन दुनिया में यह ऐतिहासिक ऑफ लाइन मेट्रोमोनियल साइट की खो रही अस्तित्व को बचाने का भरसक प्रयास की शुरुआत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शुरू हो चुका है.  सौराठ सभा  सौराठ सभा की शुरुआत सन्- 1820 ई. में दरभंगा महराज क्षत्र सिंह के कार्यकाल में हुई थी. उससे पहले यह सभा समौल नामक गाँव में लगता था. धारे झा मुख्य पंजिकार के देख-रेख में समौल में लगने वाला यह सभा किसी असुविधा के कारण अपने मित्र तरौनी ग्राम निवासी हरखु गोसाई के साथ यह वैवाहिक सभा समस्त पंजी व सामग्री के साथ सौराठ सभा में स्थित हो गया. अभी धारे झा के परिवार के सम्बंधी छठे पुश्त के पंजिकार श्री प्रमोध कुमार मिश्र कहते है कि मैथिल ब्राह्मणों के लिए सभा हेतु 22बीघा जमीन दरभंगा महराज क्षत्र सिंह के द्वारा दी गई थी. जमीन के कागजात पर भी उल्लेख है कि वैवाहिक शुद्ध (लगन) के अन्त में वार्षिक सभा हेतु दरभंगा महराज के द्वारा प्रद्त. और उस समय समस्त मिथिला (नेपाल व भारत) मिलाकर कुल 14 स्थानों पर ऐसा सभा लगता था और अभी मात्र दो