भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक


बिन्देश्वर चौधरी : पटना में 27 अगस्त को प्रस्तावित रैली भाजपा भगाओ, देश बचाओको लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जयवीर यादव की अध्यक्षता में अंधराठाढ़ी स्थानीय कोशी निरीक्षण भवन में गुरुवार को सम्पन्न हुई. पटना में प्रस्तावित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की तैयारी इसका प्रमुख एजेंडा था. इसके अलावे बूथ लेवल कमिटी और पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर भी विचार किया गया. महेंद्र साहू बतौर पर्यवेक्षक इस बैठक में मौजूद थे. बैठक में मौजूद पूर्व विधायक रामावतार पासवान ने कहा कि भाजपा देश और समाज तोड़क पार्टी है. तीन सालों के बाद भी केंद्रीय सरकार की उपलब्धि शून्य है. जिसने अब तक केवल नफरत और हिंसा को हवा दी ही. देश की सीन असुरक्षित है, सैनिक मर रहे है और सरकार डींग हांक रही है. श्री पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओ को अधिकाधिक संख्या में पटना चलकर रैली में भाग लेने का आवाहन किया. प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव ने कहा कि राजद देश के सभी तबकों का प्रतिनिधित्व करता है. सामाजिक सौहाद्र इसी पार्टी से संभव है. केवल राजद ही भाजपा की निक्कमी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक सकती है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

बैठक में अनिल कुमार लोहिया, पूर्व जिला पार्षद हरिमोहन मंडल, मुजीब अंसारी, महेंद्र राय, रत्नाकर झा, रामप्रसाद मंडल, विष्णुदेव चौधरी, खुशीलाल यादव, राजदेव भंडारी सहित दर्ज़नो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments