रमण कुमार पाठक : खजौली थाना क्षेत्र में जलावन काटने गयी महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान दतुआर वार्ड 11 निवासी स्व. जगदीश सदाय की पत्नी मो. बौआ दाई देवी (40) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के बगल में एक सूखे शीशम के पेड़ से टहनी पर चढ़कर जलावन काट रही थी. इसी क्रम में अचानक पेड़ की एक सुखी टहनी महिला के सर पर गिर गया. जिसके कारण महिला पेड़ से नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें.
0 Comments