यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने सोशल साइट फेसबुक और ट्विटर पर एंट्री की है. मीरा कुमार का ऑफिसियल फेसबुक पेज पर पहला पोस्ट 26 जून को की गई है, जिसमें वह ईद की बधाई दे रही है.
मीरा कुमार ने सोशल साइट्स पर अपने परिचय में Presidential Candidate, Former Speaker Lok Sabha, Five time Member of Parliament. लिखा है.
पिछले दो दिनों में मीरा कुमार के ऑफिसियल पेज को 1600 के करीब प्रशंसको ने लाइक किया है.
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
वहीं ट्विटर पर 5091 फॉलोवर उन्हें फॉलो कर रहे हैं. जबकि मीरा कुमार ट्विटर पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट @INCindia को फॉलो कर रही हैं.
वहीं ट्विटर पर 5091 फॉलोवर उन्हें फॉलो कर रहे हैं. जबकि मीरा कुमार ट्विटर पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट @INCindia को फॉलो कर रही हैं.
मीरा कुमार को फ़ॉलो करने के इस लिंक पर जाएं.
ट्विटर www.twitter.com/meira_kumar
0 Comments