Posts

Showing posts from March, 2019

डीजे का गाना नहीं बदलने पर गोली मारकर युवक की हत्या , शादी के दौरान डीजे पर बज रहा था गाना

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  डीजे पर गाना  बजाने को लेकर विवाद में फायरिंग एक  का मौत आरोपी फरार मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ गांव का है ! दरअसल दीपन यादव के बेटी की शादी 13 मार्च को होनी थी  ! शादी की इन्ही रस्मों रिवाज के दौरान एक रस्म है  मटकोर ! इस रस्म में डीजे बज रहे थे और  महिलाये नाच गा रही थी, साथ ही  वे लोग नाचते हुए पास के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में स्थित तालाब की ओर  बढ़ रही थी जहाँ इस रस्म  को पूरा किया जाना था  !  इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले बैजू यादव ने दीपन यादव के भतीजे  मृतक मनीष यादव को डीजे का गाना बदलने या फिर बंद करने को कहा लेकिन वह ना तो गाना बदलने को तैयार हुए  और ना ही गाना बंद करने को तैयार था  !  इसके बाद बैजू यादव ने पहले तो पत्थर से डीजे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन इस प्रयास में जब  वह असफल रहा तो वह कही से पिस्टल लेकर आया और  हवा में फायर करने लगा  और फिर  दो गोली हवा में  फायर करने के बाद तीसरी गोली मनीष यादव के सर पर चला दिया ! घटना में मनीष यादव का घटना स्थल पर ही मौत हो गया जिसके बाद  देखते ही देखते खुशी के माहौल में मातम छा गया ! घटना के बाद द