चोरनी ने बच्चे को आठ हजार में बेच दिया,पुलिस दो वर्ष तक लगातार तालास करती रही आखिर गुनहगार को धर दबोचा, पूरा गैंग गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क पटना 
नर्सिंग होम से चुराया हुआ बच्चा को आठ हजार मे चोरनी ने बेच दिया लेकिन मधुबनी पुलिस ने दो शाल बाद मामले को सुलझाया लिया है और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है ! पुलिस ने मामले मे संलिप्त बच्चा चुराने वाली चोर बेचने वाली महिला एवं ख़रीदार दम्पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ! मामला झनझाड़पुर आर एस ओ पी का है जहा एक निजी नर्सिंग होम से करीब दो वर्ष पूर्व एक बच्चा चोरी हो गया था ,और यह घटना सीसीटीवी मैं कैद था ! पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे का तालास कर रही थी आखिकार दो वर्ष बाद पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और बच्चे के असली माँ बाप तक यह बच्चा पहुंच पायेगा ! दरअसल राजनगर थाना क्षेत्र का एक दम्पति झंझारपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंचा था जहा यह चोरनी पहले से ही घात लगाए बैठी थी और बच्चे को अपने गोदी में खिलाते खिलाते ले उड़ी ! जिसके बाद पडित माँ बाप ने झंझारपुर आरएस ओ पी थाना में मामला दर्ज कराया ! पीड़ित दंपति ने पुलिस को बताया था कि अस्पताल में एक महिला उनके 6 महीने के बेटे को गोद में लेकर खेल रही थी और मौका देखकर बच्चे को लेकर गायब हो गई जिसके बाद पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फूटेज के आधार पर तफ्तीश में जुट गयी ! बिगत चार दिन पूर्व पुलिस को जानकारी मिली कि सुपौल जिले में एक दंपति के पास करीब ढ़ाई साल का एक बच्चा है जो उस दंपति का नहीं हैं ! पूछताछ के क्रम में दंपत्ति ने बताया कि सुपौल जिले की एक महिला ने उक्त बच्चे को उन्हें 8 हजार में बेचा था !उस महिला ने उसे बताया था की यह बच्चा किसी कुंवारी लड़की का है जिसे परिजन अपनाना नहीं चाहते है इसलिए दम्पति ने उस बच्चे को पैसे देकर खरीद लिया ! चुकी दंपत्ति निःसंतान थी इसलिए बच्चा खरीद कर पाल रहे थे पुलिस ने फिलहाल बच्चा खरीदने वाले दंपति के साथ ही बच्चा चुराने व बेचने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है ! पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की यह मधुबनी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है ! फिलहाल यह बच्चा गिरफ्तार दंपत्ति को ही माता पिता मानता है लेकिन जल्द ही बच्चे को उसके असली माता-पिता को सौंप दिया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments