अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई एक यात्री का मौत आधा दर्जन घायल

न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
दुर्घटना के लिए कब्रगाह बन चुका फुलपरास थाना क्षेत्र में एक और दुर्घटना जुड़ गया है ! इस दुर्घटना में एक महिला यात्री का घटनास्थल पर ही मौत हो गया जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है ! दरअसल पटना से फुलपरास आ रही अनियंत्रित बस ने NH57 के लोहिया चौक पर एक खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी ! टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के परखच्चे उड़ गए ! इस घटना में एक यात्री का मौत घटनास्थल पर ही हो गया है जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए है !सभी घायल यात्री को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ! मृतक महिला यात्री की पहचान फुलपरास थाना के धनौजा गाँव की बिमला देवी के रूप में हुआ है ! घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने NH 57 को जाम कर दिया एवं नारेबाजी करने लगे ! जाम के कारण यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया !स्थानीय लोगो कामांग था की मृतक यात्री को उचित मुआबजा मिले साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय !हालांकि कुछ समय बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने पर लोगों ने सड़क जाम को हटा लिया है । बस योगमाया कम्पनी की बतायी जा रही है। मौके से बस चालक और कंडक्टर फरार है ! 

Post a Comment

0 Comments