सभी निजी एवं सरकारी स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने दिये आदेश


आपदा विभाग के अलर्ट पर मधुबनी जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है. मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आज शुक्रवार को यह निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार एवं शनिवार को जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रखे जायेंगे. बता दें कि कल से यानी गुरुवार से जोरदार बारिश हो रही है. मधुबनी सहित कई जिलों में तेज बिजली भी कड़की साथ ही जोरदार वर्षा हो रही है. हालांकि अभी तक इससे किसी नुकसान की खबर नहीं मिला है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से आनेवाले साइक्लोन का मुख्य केंद्र मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर है. इसको देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. सुरक्षा उपायों को देखते हुए सभी पदाधिकारी एवं अभियंता को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. जिले में नियंत्रण कक्ष कार्यरत हो गया है. सभी कर्मियों की छुट्टी भी रद कर दी गई है. मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है. जिले में भी शुक्रवार एवं शनिवार तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. उधर आपदा विभाग के अलर्ट को देखते हुए दरभंगा में भी जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं
.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक