मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक


इन दिनों हरलाखी विधानसभा में मजनुओं की खैर नहीं है ! अब दिमाग को ज्यादा दौड़ाइए मत क्योंकि यहाँ कोई मजनू स्कॉट नहीं बनाया गया है बल्कि अलग अलग गाँव के अलग अलग गुटों ने यह कारनामा किया है ! दरअसल पिछले तीन दिनों में तीन मजनू के चोरी चोरी मिलन को परमानेन्ट मिलन बना दिया गया है ! और एक ने बात नहीं मानी को हवालात की सैर कराने को भेज दिया गया है ! ताजा घटनाक्रम में नवालिक लड़का लड़की को विवाह करवाने में ही समाज एवं परिवार ने भलाई समझा है ! हालांकि यह गैर कानूनी है पर कहते है ना बद अच्छा बदनाम बुरा और परिवार के लोग बदनामी के डर से दोनों युगल की शादी करवाने में ही अपना भलाई समझा साथ ही इस गैरकानूनी समारोह में समाज के कई गणमान्य लोगों ने भी अपना सहभागिता निभाया है ! मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गाँव का है ! यहाँ देर रात एक प्रेमी नवालिक लड़की के घर में घुस गए लेकिन उन्हें घर में घुसते हुए किसी ग्रामीण ने देख लिया और कुछ अन्य ग्रामीण के साथ मिलकर दोनों प्रेमी युगल को रंगे हाथ पकड़ भी लिया गया ! घटना के बाद बात आगे नहीं बढे और दुबारा ऐसी हरकत नहीं करे इसलिए ग्रामीणों ने दोनों की शादी के बंधन में बाँधना ही मुनासिब समझा और दोनों के माता पिता के आपसी सहमति से दोनों युगल का विवाह करा दिया गया है !स्थानीय ग्रामीण के अनुसार हाट परसा गाँव के लड़का प्रेम कुमार को पिपरौन गांव के एक लड़की से आँखे चार हो गई और दोनों छुप छुप कर मिलने भी लगे ! बीती रात लड़की के गांव में इंद्र पूजा में आर्केस्ट्रा एवं मेला का आयोजन हुआ था जहाँ दोनों ने साथ मेला देखा और दोनों साथ ही घर वापस हो गए जिसे कुछ ग्रामीण ने देख लिया और उसे यह नागवार गुजरा जिसके बाद उन दोनो युगल को ग्रामीणों ने पकड़ कर पंचायत के सामने लाया  जहा सैकड़ो ग्रामीण की उपस्थिति में इस युगल का विवाह करा दिया गया है !मजे की बात यह है की इस मौके पर पंचायत के मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments