कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल


रंजीत : हरलाखी
हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव में गांगेराय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ! आयोजको से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में सोलह टीमे भाग लेगा ! मैच का उदघाटन दिनांक 16 सितम्बर को किया जाएगा ! प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम को राशि के साथ कप प्रदान किया जाएगा ! प्रतियोगिता में कबड्डी रूल के साथ साथ नॉक आउट नियम का पालन किया जायेगा ! टूर्नामेंट के व्यवस्थापक भोगेंदर शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी ग्रामीणों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है ! जिसका उदेश्य लड़को में इस खेल के प्रति रूचि को जगाना है ! साथ ही उन्होंने बताया की इस तरह के खेल का आयोजन पुरे प्रखंड क्षेत्र में पहली बार किया जारहा है !

Post a Comment

0 Comments