एड्स का मरीज बना अपराध की दुनिया का शातिर खिलाड़ी, हुआ गिरफ्तार



जिंदगी के अंतिम दौर से गुजर रहा एक शातिर चोर कालुआही थाना से गिरफ्तार कर लिया गया है. एड्स और टीवी का यह मरीज मौत की दहलीज पड़ है. लेकिन हर रोज कहीं ना कहीं शातिराना अंदाज के कारण पुलिस को इसकी तलाश बनी रहती है. यह अपराधी एक जिले के जेल से निकला तो दूसरे जिले के जेल में पंहुच गया. मदन सहनी नाम का यह शातिर चोर ढंगा गांव का रहने वाला है. इस चोर पर सिर्फ कलुआही थाना मे आधा दर्जन मामले दर्ज है. इस चोर ने 2010 मे कलुआही थाना प्रभारी का सर्विस रिवाल्वर भी चोरी कर ली थी. जिसे बाद मे रिवाल्वर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान मे इस पर एक चार पहिया वाहन चोरी करने का आरोप लगा था. मदन सहनी चार पहिया वाहन को चुरा कर छपरा के राकेश नाम के एक व्यक्ति के हाथों बेच आया और वाहन बेचने के दो घंटा बाद ही यह गिरफ्तार हो गया. मदन सहनी वहां पर एक बाइक चोरी करते हुए गिरफ्तार हो गया. दो दिन पहले ही मदन सहनी जमानत पर रिहा हुआ है. मदन के निशानदेही पर

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


छपरा से राकेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसने बताया की उक्त वाहन को एक शराब तस्कर के हाथों बेच दिया था, जो वाहन अब एक्साईज के पास जप्त है. मधुबनी डीएसपी  कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया की इस मामले मे चार आरोपी संलिप्त है. जिसमे दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, बांकी अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक