न्यूज डेस्क
मधुबनी में पिछले दो दिनो से चक्रवात के कारण मूसलाधार वर्षा हो रही है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । खास कर किसानों में जहाँ इससे खुशी है वही इस लगातर हो रही बारिश से चिंता भी हो रही है ।क्षेत्र के करीब 86 प्रतिशत खेतिहर भूमि मैं रोपनी का कार्य समाप्त हो गया है । रोपनी के वाद वर्षा पौधों को काफी फायदा करती है ।लेकिन अभी पौधे अभी काफी छोटे हैं । अत्यधिक बारिश से बाढ़ की भी सम्भावना बढ़ती जा रही है ।अगर बाढ़ आ गयी और बारिश नहीँ रुकी तो इन पौधों को नुकसान पहुंचेगी और पौधे गल जायेंगे ।लेकिन अगर वर्षा अभी कुछ दिनों के लिये रुक जाती है तो इस में कोई शक नहीँ कि इससे पौधों को फायदा ही होगा ।साथ ही इस वर्षा ने कंचे घरो को भी काफी नुकसान पहुँचाया है ।प्याज की कीमत तो बढ़ी हुई ही है इस वर्षा से सब्जियों की कीमत भी बढ़ जाने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है । क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों की भी हालात इस वर्षा ने बुरी कर रखी है । मधुबनी शहर के जल बहाव के लिये दो प्रमुख कनाल हैं ।ये दोनो ही कनाल या तो कब्जा कर भर दी गयी हैं या जो बची है वो कचरे से भरी पड़ी हैं ।जिससे जल निकासी सम्भव नहीँ हो पाती हैं ।परिणामस्वरूप पूरे शहर के सभी प्रमुख स्थानों में जल जमाव हो जाती है ।वर्षा होने पर बाहर के लोग तो मधुबनी जाने से ही कतराते हैं लेकिन शहरी क्षेत्र में रहने वाले कहाँ जायें ।उन्हे तो इस जल जमाव को झेलना ही पड़ता है । बाहर के लोगों के ना आने से व्यापार पर भी बुरा असर पड़ता है । उम्मीद की जा रही है की अभी दो तीन दिनों तक वर्षा होने की सम्भावना है ।जिलाधिकारी ने आदेश पारित कर प्लस टू तक के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया है जिससे बच्चों में खुशी है ।
0 Comments