शरद यादव के नजर में हिन्दुस्तानी को कानून का ज्ञान नहीं है उन्होंने कहा हिन्दुस्तान के लोगो ने संविधान नहीं पढ़े है लेकिन उनकी समझ पढ़े लिखे लोगो से ज्यादा है. इस वोट से ही वे संविधान समझते है. मै किसी के खिलाफ नहीं हूं. बस गठबंधन तोड़ने से आहत हूं. इसलिए अकेला निकला हूं जो साथ आये वह भी ठिक है जो नहीं आये वह भी ठिक है. जब उनसे यह सवाल पूछा गया की क्या शरद यादव महागठबंधन में अभी भी है ? वे घबराकर हाथ जोड़े और कहा की मैनें जो कह दिया वह कह दिया अब कुछ नहीं बोलूंगा. वहीं जेपी सेनानी नीतीश कुमार पर आंदोलन कुचलने का लगा रहे आरोप कहा नीतीश के कहने पर सर्किट हाउस से सभी व्यवस्था को हटाया गया है. राज्य सभा सदस्य एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज मधुबनी पहुंचकर रोड शो किया एवं वे सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की हम किसी के खिलाफ नहीं है बस गठबंधन टूटने से आहत है.
वे जनता के पास जाएंगे सिर्फ बिहार ही नहीं पुरे भारत में जाएंगे. हमारे पास मेनिफेस्टो अलग था उनके पास अलग मेनिफेस्टो था हमने बहुत ही अथक प्रयास से टूटे हुए जनता दल को जोड़ा था और उनके विजय रथ को रोक दिया. पार्टी जनता का औलाद होता है वह सबसे बड़ा शिक्षक है. महागठबंधन की बैठक में हमने अली अनवर को भेज दिया है. हमने बोला मै दौरे पर हु इससे आगे कुछ नहीं बोलूंगा.
0 Comments