एक करोड़ मूल्य के गरीबों का निवाला रातों रात हुई चोरी, प्रशासनिक महकमों में मचा हड़कंप

न्यूज़ डेस्क पटना 
गरीबों का निवाला से शीशमहल महल खड़ा करना कोई इस ट्रांसपोर्टर से सीखे ! खबर बड़ी है लेकिन खबर बताने से पहले दूसरी जानकारी आपको दे दू ! हुआ यु की upa का अंतिम कार्यकाल में एक फैसला लिया गया था जिसके तहत हर व्यक्ति को भोजन की व्यवस्था सरकार ने किया ! फ़ूड सेक्युरिटी बिल नाम से इस योजना का शुरुआत किया गया लेकिन इस योजना का लाभ गरीबो से अधिक कालाबाजारी करने वाले को मिल रहा है ! और सरकारी सिस्टम इन चोरी को तबतक नहीं पकड़ती है जबतक चोर खुद यह नहीं कह दे मुझे गिरफ्तार करो मैं चोर हु ! और सरकारी सिस्टम को समझने से पहले आपको यह समझना पडेगा आखिर यह चोरी होती कैसे है ? और सरकार ने इसके रोकथाम के क्या उपाय कर रखे है ? दरअसल सरकार ने फ़ूड सेक्युरिटी योजना का समुचित संचालन हेतु बड़े गोदाम से छोटे गोदाम में अनाज ले जाने के लिए एक स्थाई ट्रांस्पोट व्यवस्था किया हुआ है ! और इस ट्रांसपोर्ट को मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है ताकि गाडी पर नजर रखा जा सके ! सरकार जीपीएस मोनेटरिंग पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है वावजूद आपको हर रोज अनाज से लदे सैकड़ो ट्रक सड़क किनारे खड़े मिलेंगे अब उन गाड़ियों को खड़े रहने का क्या मकसद होता होगा यह आप समझ सकते है ! खैर अब लौटते है मधुबनी के इस सबसे बड़े चोरी पर ! मधुबनी के घोघाडीहा में एक बड़ा गोदाम है ! उस गोदाम से मधुबनी के अन्य गोदाम में अनाज ले जाने के लिए मनोज कुमार सिंह नाम के एक ट्रांसपोर्टर कार्य कर रहे है ! मनोज कुमार सिंह पूर्व में मुखिया रह चुके है और कुछ समय पहले तक ठीकेदारी भी करते थे लेकिन आजकल एसएफसी के ट्रांसपोर्टर है ! मनोज कुमार सिंह का चावल से लदा सात ट्रक घोघाडीहा से बिस्फी ,बेनीपट्टी और बासोपट्टी के लिए निकली लेकिन गोदाम में जाने के वजाय खाली गाडी लावारिस अवस्था में सड़क के किनारे मिली ! ट्रक में 4700 बोरों 2350 क्विंटल चावल था जिसका अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रुपया बताया जा रहा है ! एक करोड़ मूल्य के इस चावल के गायब होते ही प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया और आनन फानन में घोघडीहा थाना में मामला दर्ज कर सभी ट्रकों को जप्त कर लिया गया है ! अब देखना है कालाबाजारी के विभिन्न दफाओं में दर्ज मामले में पुलिसिया अनुसंधान किस करवट बैठती है ! फिलहाल पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश मधुबनी में नहीं है जिसके कारण उनका प्रतिक्रया नहीं लिया गया है ! प्रभारी एसएफसी डीएम बुद्ध प्रकाश ने कहा हमें सुचना मिली कि संबेदक मनोज कुमार सिंह का अनाज से भरा ट्रक गायब है जिसके बाद जीपीएस लोकेसन से ट्रको को ट्रेक किया गया और पता चला की वे ट्रक खाली अवस्था में चार पोखरौनी में एक रहिका में दो बासोपट्टी में खड़ा है ! जिसे हमलोगो ने जप्त कर आगे की कारवाई के लिए थाने में एफआईआर दर्ज करने का आबेदन दिया है ! 

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक