मोदी जी के नेतृत्व मेँ अजहर मसूद के मामले मेँ चीन को झुकना पड़ा, मोदी ने देश के मनोबल को ऊंचा किया है: नितीश कुमार मुख्यमंत्री

न्यूज़ डेस्क पटना 
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के साहरघाट के गणगौर स्कूल मेँ एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का जमकर सराहना किया । उन्होने कहा देश मेँ आतंकवादी के विरुद्ध जो मोदी जी ने काम किया है जिसके कारण से देशवासियो का मनोबल ऊँचा हुआ है । आज मोदी जी के नेतृत्व मेँ अजहर मसूद के मामले मेँ चीन को झुकना पड़ा और अंततः अजहर मसूद को अंतर्राष्टीय आतंकी घोषित कर दिया गया है । इस लिये मैं कहता हूँ मोदी जी का आतंक के प्रति कारवाई है से लोगों का मनोबल ऊँचा हुआ है । उन्होंने केंद्रीय योजनाओ का तारीफ़ करते हुए कहा आज आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है ।गरीब पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है ! किसान सम्मान योजना से किसानो को सहायता मिला है । आज मोदी जी के कारण बिहार का काफी विकास हुआ है । कई राजमार्ग को नेशनल हाईवे मेँ तब्दील किया जा चुका है । 2005 मेँ क्या हाल था । उन्होने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सरकार का बिना नाम लिए आलोचना किया कहा पंद्रह वर्षो तक एक परिवार के राज मेँ क्या हुआ था ? लोग डर से घर से नहीं निकलते थे । आज हमने कोई भी इलाके का उपेक्षा नहीं किया । वे अतिपिछड़ा राजनीति से नहीं चुके और कहा आज अतिपिछड़ा वर्ग का प्रतिष्ठा बढ़ा है । कौन पूछता था उन्हें हमने उन्हें पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर उन्हें राजनितिक भागीदारी दिया ! महिलाएं घर से नहीं निकल पाती थी लेकिन आज लाखों महिला जनप्रतिनिधि के रूप मेँ घर से निकल रही है । उन्होंने कहा गरीब परिवार की लड़किया ठीक से कपड़ा नहीं पहन पाती थी इसलिए हमने पोशाक योजना की शुरुआत किया । आज गाँव मेँ लड़किया साइकल से स्कूल जाती है समाज की मानसिकता बदल गयी । स्कूल का हाल क्या था दलित और अल्पसंख्यक समाज के बच्चे स्कूल नहीं जाते थे इसलिए टोला सेवक और तालीमी मरकज़ के माध्यम से सबों के लिये काम किया । आज स्वर्ण आयोग की के सिफारिश पर उन्हेँ भी स्कॉलरशिप दिया जाता है । अब हर घर मेँ बल्ब जलता है लालटेन की जरूरत नहीं है । लड़का लड़की दोनो रहेगा तब समाज आगे बढ़ेगा ।    

Post a Comment

0 Comments