एक बार फिर दिखा मधुबनी मीडिया के खबर का असर, अनुमंडल स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम पहुंची मधेपुर के कलमबाग में


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह, पिंटू 
मधुबनी मीडिया ने जिले के अलग अलग हिस्सों में को रही लगातार कौवों की मौत के साथ ही मधेपुर एवं पचही गाँव के कलमबाग में हो रहे कौवों की लगातार मौत पर बेपरवाह प्रशासन की खबर को प्रमुखता से लिखा था जिसके बाद हरकत में आयी अनुमण्डल स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने आज मधेपुर एवं पचही के कलमबाग पहुंच कर मृत कौवों का सेम्पल इकठ्ठा किया एवं मृत कौवों को दफनाया गया ! 

http://www.madhubanimedia.com/2019/01/madhubani-crow-death-khabar-ka-asar.html?m=1

अनुमंडल स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महथा के नेतृत्व में टीम ने सुंदरविराजित, मधेपुर व पचही गांव के बीच कलमबाग में पहुंचकर मामले की जांच की ! डॉ महथा ने बताया कि प्रथम दृष्टया कौवे की मौत खेतों में पटवन के बाद डाले गए पेप्टिसाइड व फर्टिलाइजर के खाने से हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि एहतियात के तौर पर मृत कौवों का स्वाव ले लिया गया है और इसे जांच के लिए पटना लैब में भेजा जा रहा है । उन्होंने बताया कि बर्डफ्लू का फिलहाल कोई आसंका नहीं दिख रहा है। हालांकि प्रखंड में कौवों की मौत का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। इसी बिच सुन्दरविराजित पंचायत के सुंदर गांव स्थित खजुराही कलमबाग में दर्जनों मृत कौवे देखे गए। जांच टीम में मौजूद, नोडल पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महथा, डॉ सूरज कुमार, पशुधन सहायक श्रीराम सुंदर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक