कल स्कूल वाहन में बच्चों के वजाय जीविका दीदी करेंगी सफर


पंद्रह दिसंबर को चौदह निजी स्कूल के बच्चों को मिला नितीश अंकल के तरफ से छुट्टी !दरअसल कल चौदह निजी स्कूल के वाहन बच्चों के वजाय जीविका दीदी को लाने और ले जाने का काम करेगी इसलिए ये चौदह स्कूल को बंद कर दिया गया है ! पंद्रह दिसंबर को मुख्यमंत्री जी निश्चय यात्रा के क्रम में मधुबनी के धगजरी गाँव पहुंच रहे है ! अब मुख्यमंत्री जी पहुंच रहे है तो सभा भी होगा और सभा है तो भीड़ भी चाहिए और इस भीड़ का हिस्सा बनाने के लिए जीविका दीदी को लाया जा रहा है ! जिले के दस हजार जीविका दीदी को लाने और ले जाने के लिए जिले के चौदह निजी स्कूलों को बंद कर उनके वाहन को इस काम के लिए लगाया गया है ! 

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

अब एक दिन स्कूल के बंद होने से बच्चों के पढ़ाई में क्या फर्क पड़ने वाला है ? बच्चे एक दिन कम ही पढ़ लेंगे तो क्या हर्ज है ? और इस एक दिन में मुख्यमंत्री जी सात निश्चय कार्यक्रम का समीक्षा करेंगे ,गांव में घूमकर शौचालय ,जल नल योजना समेत अन्य योजना को देखेंगे और इन सभी कार्यो से निपटने के बाद एक बाद एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे ! हलाकि मुख्यमंत्री जी जिस शौचालय को अपनी उपलब्धि बताएँगे वह तो कार्यक्रम से ठीक पहले बना है ! लेकिन फिर भी योजना योजना होता है और योजना है तो उसे दिखाना भी जरुरी है ! हमने इस आकस्मित छुट्टी के संबंध में एक बच्चे से पूछा तो उसने बताया इस एक दिन के पढ़ाई को मेकप करने में कई दिन लग जाएंगे ! पता नहीं क्यों नीतीश अंकल ने हमलोगों का स्कूल वाहन को जप्त कर लिया गया है !कल बंद होने वाले स्कूल है पोल स्टार धनुषी ,रीजनल पब्लिक स्कूल जीवछ चौक ,इंडियन पब्लिक स्कूल मधुबनी ,विवेकानंद मिशन ,संत जेवियर्स ,डॉन बॉस्को ,डी ए वि मधेपुर ,एस एस ज्ञान भारती ,सरकार भारती ,डी पि एस बसुआरा ,सी पी एम ,नन्द निकेतन ,संत जेवियर्स जयनगर !

Post a Comment

0 Comments