थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी स्थानीय रुद्रपुर थाना परिसर में सोमवार की देर शाम नये थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने जनप्रतिधियों, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस अपराध मुक्त मधुबनी बनाने के लिए प्रयासरत है. इस मुहिम में पब्लिक पुलिस के बीच संवाद और सहयोग की अहम भूमिका होती है. श्री कुमार ने कहा कि शराब अपराधों की जननी है। शराबखोरी से बहुत सारे अपराध जन्म लेते है. सिविल सोसाईटी से अपेक्षा है कि शराब बनाने, पीने और उनको सहयोग करने वाले के धर पकड़ में पुलिस प्रशासन को मदद करे. अपराध की गंध लगते ही अगरचे पुलिस को खवर मिल जाय तो अपराध नियंत्रण में सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि बतौर थानाध्यक्ष वे नागरिको को भय मुक्त रखने का प्रयास करेगे.
अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है. इस बैठक में प्रमुख सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति , विभिन्न पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचस, वार्ड पंच, वार्ड सदस्य, व्यावसायीगण, राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए. बैठक में शामिल प्रमुख शुभेश्वर यादव ने कहा कि प्रखंड को अपराधमुक्त बनाने में सहयोग देना बतौर प्रमुख उनका भी दायित्व है. आम जिन्दगी में लोगों के सामने आने वाली समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लोगों द्वारा उठाये गए विभिन्न मुद्दे यथा अबैध शराब की बिक्री, ऑटो वालो की मनमानी, सड़क अतिक्रमण जैसे सवालों पर थाना प्रभारी ने इनका जल्द समाधान करने की बात कही. इस बैठक में जिप संजय यादव, मुखिया गीतानाथ झा, अरविंद चौधरी, राजेश कुमार मिश्रा, पंसस विष्णु देव यादव, संजय सिंह, रंजन झा, शिवेश झा उर्फ लाल बच्चा, समसुद्दीन नदाफ, संतोष झा, झारीलाल चौपाल, रामप्रकाश चौधरी, महाकांत चौधरी, राजेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार झा, दुखनु पासवान, रामशंकर उपाध्याय, सहित पुलिस बल के अजय कुमार, कपिलदेव सिंह, जयनारायण सिंह, रामकुमार, रघुवीर, राजकुमार के साथ साथ अनेक सामाजिक और राजनितिक कार्यकर्ता शामिल हुए .

Post a Comment

0 Comments