अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने कॉलेज में की तालाबंदी


स्नातक तृतीय खंड के प्रायोगिक परीक्षा में अवैध राशि उगाही किये जाने के विरोध में कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज, उच्चैठ बेनीपट्टी के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर के मुख्य गेट, प्राचार्य कक्ष व कार्यालय में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की. तालाबंदी के बाद कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी प्रोफ़ेसर व कर्मी कॉलेज के बरामदे पर कई घंटो तक बैठे रहे. तालाबंदी कर रहे गौरव ठाकुर, अशोक कुमार शर्मा, सत्य्नेश कुमार साह, संतोष कुमार कामत, इन्द्रजीत राम, कौशलेन्द्र कुमार, वर्षा कुमारी, रिंकी कुमारी, रंजीता कुमारी, मोना कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने यह आरोप था की समाजशास्त्र विषय के प्रायोगिक के परीक्षा में कॉपी लिखने के नाम पर छात्रों को परेशान किया जा रहा है, मनमाने ढंग से पैसे मांगे जा रहे है. पैसे नहीं देने पर फेल करने तक की धमकी दि जा रही है. उधर छात्रों द्वारा मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुचे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रंधीर झा के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अब्दुल शमद अंसारी से वार्ता के लिए पंहुचे. जहां छात्रों के मांगो पर त्वरित अमल करते हुए प्राचार्य प्रो. अंसारी ने छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने की बात कही. साथ ही उन्होनें समाजशास्त्र के प्रायोगिक विषय में पैसे मांगे जाने की बात से इंकार करते हुए कहा की हमें इस बात की जानकारी नहीं है. अगर किसी छात्र द्वारा लिखित रूप से शिकायत की जारी है तो कार्रवाई की जाएगी.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

साथ ही उन्होंने बताया की कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जा रही है. प्राचार्य द्वारा वार्ता के दौरान आश्वासन के बाद ने कॉलेज परिसर के मुख्य गेट, प्राचार्य कक्ष व कार्यालय ताला खोला.

Post a Comment

0 Comments