6 दिनों से अनशन पर बैठे एक परिवार की प्रशासन नहीं ले रहा सुधि


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी जिला समाहरणालय के सामने 6 दिनों से अनशन पर बैठे एक परिवार की सुधि लेने की फुर्सत अभी तक जिला प्रशासन को नहीं हुई है. मामला खुटौना थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा पंचायत का है जहां कुछ दबंगो पर आरोप है की पीड़ित महिला इंदु देवी के घर के सामने का सड़क एवं जमीन को अतिक्रमित कर लिया है. पीड़ितों के अनुसार 2010 में इस अतिक्रमण को हटाने के लिए हाई कोर्ट ने आदेश भी दिया गया था लेकिन अब तक प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश पालन करने में विफल रहा है. जिसके बाद प्रशासन की लाचारी और अतिक्रमणकारियों की धमकी से परेशान पीड़ित महिला इंदु देवी अपने परिवार के साथ जमीन का अतिक्रमण को खाली कराये जाने की मांग को लेकर 6 दिनों से चार छोटे छोटे बच्चें व परिवार के सदस्यों के साथ अनशन पर बैठी हुई है.

मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें.

इसके परे प्रशासनिक उदासीनता ऐसी है की अनशन के 6 दिन बीत जाने के बाद भी ना तो मजिस्ट्रेट बहाल नहीं किया गया है, और ना ही अनशन पर बैठे लोगों को मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है.  आज अनसन का छठा दिन है. लेकिन प्रशासन अभी भी निंद्रा में है. पीड़ित परिवार असुरक्षित सड़क किनारे न्याय की गुहार लगा रही है. लेकिन प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं किया जा रहा है. अभी तक प्रशासन के तरफ से कोई पदाधिकारी पीड़ित परिवार से यह पूछने के लिए भी नहीं पंहुचे है की वो लोग अनशन पर क्यों बैठे है. उधर 6 दिनों से अनशन पर बैठे बच्चों का हालत भूख के कारण खराब हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही साफ़ दिखती है और यह सवाल उठता है की अगर पीड़ित परिवार व अनशन पर बैठे बच्चों के साथ कुछ अनहोनी होती है की इसका जिम्मेवार कौन होगा.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक