राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होंगे मधुबनी के शिक्षक हेमंत कुमार


शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बिहार के आठ शिक्षकों को सत्र 2016-17 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. उन आठ शिक्षकों में मधुबनी जिले के राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर, मधुबनी के सहायक शिक्षक हेमंत कुमार का भी चयन किया गया है. अपने प्रयास से बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने में जुटे राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर, मधुबनी के सहायक शिक्षक हेमंत कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए इनका चयन किया गया है. जिसके बाद जिलेवासियों व शिक्षाविदों में शिक्षक हेमंत कुमार के इस उपलब्धि से ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. मूल रूप से मधुबनी किशोरी लाल चौक के रहने वाले हेमंत कुमार अपने विद्यालय में व्यवहारिक रूप से सबके चहेते हैं. जब मधुबनी मीडिया द्वारा शिक्षक हेमंत कुमार की इस उपलब्धि की जानकारी उनके छात्र रह चुके जितवारपुर गांव के प्रभाकर झा, नितीश झा आनंद झा, सुमन जी झा को दी गई तो उन लोगों का ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. ख़ुशी व्यक्त करते हुए मधुबनी मीडिया से बातचीत में सभी ने एक स्वर में बताया की हेमंत कुमार अपने विद्यालय में अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. वह अंग्रेजी, इतिहास के अलावे जरुरत पड़ने पर वह सभी विषय में पढ़ाते है. समय पर स्कुल आना समय पर वर्ग संचालन करना ऐसी बहुत कुछ ख़ास बातें है जो हंसमुख स्वभाव व मिलनसार प्रवृति के शिक्षक हेमंत कुमार को बांकी शिक्षकों से अलग साबित करती है, बिना किसी डांट-फटकार के वह बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाते है. और यह उनका प्रभाव ही है की छात्रों के साथ साथ आस-पास के गांवों से आने वाले छात्रों के अभिभावक भी उनका सम्मान करते हैं. वहीं हेमंत कुमार के छात्र रह चुके प्रदीप कुमार झा ने बताया की वह कमजोर बच्चों को भी पढ़ने के लिए उत्साहित करते रहते है. स्कुल के बच्चों को आज भी शिक्षक हेमंत कुमार से अलग लगाव रहता है. स्कुल के सभी बच्चें उनसे खुलकर बात करते है, किसी बच्चे को पढ़ने में किसी तरह की परेशानी आती है तो वह हमेशा मदद के लिए आगे खड़े रहते है. 

प्रारंभिक स्कूलों के सम्मानित होने वाले शिक्षक 
  1. हेमंत कुमार, सहायक शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर, मधुबनी
  2. विजेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, आदर्श मध्य विद्यालय बड़हरा कोठी, पूर्णिया
  3. रमाशंकर गिरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकीयकृत विपीन मध्य विद्यालय, बेतिया, पश्चिम चंपारण
  4. डॉ. उत्तिमा केसरी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय सदर पूर्व, पूर्णिया
  5. ज्ञानवर्द्धन कंठ, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय भव प्रसाद डुमरा, सीतामढ़ी

हाई स्कूल +2 के सम्मानित होने वाले शिक्षक
  1. डॉ. सविता रंजन, सहायक शिक्षिका, प्लस टू ब्रज बिहारी स्मारक उच्च विद्यालय, पूर्णिया
  2. काशीनाथ त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बलदेव अयोध्या अतीम प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय, बाराचकिया, पूर्वी चंपारण
  3. नंदकिशोर सिंह, प्रधानाध्यापक, फिलिप उच्च विद्यालय, बरियारपुर, मुंगेर

सम्मान के रूप में दिया जायेगा सिल्वर मेडल, 50 हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र 
सभी चयनित शिक्षकों को पांच सितंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा इन्हें सम्मानित किया जायेगा. सम्मान के रूप में इन्हें एक सिल्वर मेडल, 50 हजार का चेक, प्रशस्तिपत्र और शाल दिया जायेगा. राष्ट्रपति से सम्मान पाने के बाद इन शिक्षकों को राज्य सरकार भी सम्मानित करेगी. सरकार इन्हें 30 हजार नकद, प्रशस्तिपत्र और शील्ड देकर सम्मानित करेगी.

राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें :

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
















चित्र साभार : प्रभाकर झा, जितवारपुर

Post a Comment

0 Comments