अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्त दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


सत्यनारायण सिंह : अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्त दिवस पर खुटौना थाना पर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. फुलपरास एसडीपीओ उमेशवर चौधरी ने नशा मुक्ति को लेकर लोगों से शपथ पत्र भरवाया. इस अवसर पर मौजूद प्रखंड क्षेत्र के लोग, जनप्रतिनिधि व पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि चरस, हेरोइन, ब्राउन शुगर तथा अफिम आदि नशीले पदार्थ राष्ट्र के लिए घातक है और समाज का युवा वर्ग में आकर ऐसी हालात पैदा कर देता है कि इससे समाज खोखला और और कमजोर होता है. साथ ही उन्होंने बताया की यूएनओ के द्वारा अनुमोदित एनडीपीएस के तहत आने वाले उक्त सभी मादक पदार्थ के सेवन करने से यदि उनमें 0.25 से अधिक नारकोटिक्स पाए जाते हैं तो 10 से 20 लाख तक की जुर्माना तथा 10 से 20 सालों तक कैद की सजा का प्रावधान किया गया है. उन्होंने खुटौना थाना की कार्यशैली व थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि खुटौना थाना का प्रभार मिलते ही शराबबंदी में मुस्तैदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक महेश सिंह, दिनेश पासवान,मुखिया मनोज सिंह, पिंनटु यादव, रामदेव यादव, उप मुखिया परसाहि पुरवी, जशौधर यादव, कामेश्वर यादव, सहजावज आरफि, जागेशर यादव, रामदयाल यादव सहित लोग मौजूद थे.
मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक