भाईचारे के साथ मनाया गया ईद, गले मिल लोगों ने बांटी खुशियां


राहुल झा : समाजिक सदभाव व आपसी भाईचारा एवं पूरे हर्षौल्लास के साथ ईद मनाया गया. बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों मे मुस्लिम भाईयों ने पूरे हर्षौल्लास के साथ हजारो की संख्या मे ईद का नवाज अदा किया साथ ही समाज मे अमन चैन व आपसी भाईचारा बने रहने की दुआ मांगी. प्रखंड के नजरा, बेनीपट्टी, मेघवन, बेहटा, मकिया सहित कई गाँवों मे सामाजिक सद्भाव व भाईचारे के साथ  ईद मनाया गया. ईद मे मुस्लिम भाईयों ने जहां एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया वहीं मिठाई भी बांटी. साथ ही अमन चैन बने रहने की दुआ भी किया. एसडीएम राजेश परिमल, डीएसपी निर्मला कुमारी, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बीडीओ सह प्रभारी सीओ डा. अभय कुमार,  पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, अनि वीरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी दल बल के साथ ईद मे विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गश्त लगाते रहे.

मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें.

Post a Comment

0 Comments