नहीं रहे समाजवादी नेता उमाकांत राय, दी गई श्रधांजली


झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी,
समाजवादी नेता उमाकान्त राय के निधन पर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया है ! आयोजन झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढ़ी कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में किया गया ! 73 वर्षीय स्व० राय का निधन उनके पैत्रिक आवास मंगरौना गाँव में हो गया ! इस मौके पर पूर्व प्रमुख केशव कुमार चैधरी , हरिमोहन मंडल कहा कि उन्होंने अपने जीवन के एक एक पल समाज सेवा में समर्पित कर दिया था। उनके निधन से अमात समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। कांग्रेस नेता व पूर्व मुखिया राधेश्याम राय ने कहा कि अमात समाज को मुख्य धारा में लाने के लिये उनकी अग्रणी भूमिका रही है। सम्पूर्ण अमात समाज उनके सार्थक प्रयाश के लिए हमेशा ऋणी रहेगा । राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय ने कहा कि उमाकान्त बाबू अमात समाज के स्तम्भ थे उन्होंने 27 नवम्बर 2008 को पहली बार राजधानी पटना की धरती पर श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में विशाल अमात महासम्मेलन का आयोजन किया था। जिस महासम्मेलन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने किया था। लोहियावादी नेता अनिल कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा की उन्होंने अमात समाज के विकास का इतिहास लिखा है उनके प्रयासों के चलते ही वृहत संख्या में अमात समाज के लोगों की एकजुटता राजधानी में देखने को मिली। अमात एकता का एहसास विभिन्न राजनीतिक दलों को भी कराया . सभा में मौजूद लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया .मौके पर उपस्थित पूर्व जिप सदस्य हरिमोहन मंडल ने कार्यक्रम का अध्यक्षता किया और तिलेश्वर राय ने मंच का संचालन किया आयोजित शोकसभा में प्रमुख शुभेश्वर यादव , उपप्रमुख मो मोतिउर रहमान ,प्रो अघनू साह , चन्द्र कुमार चैधरी , राधेश्याम भंडारी ,अनिल यादव महेंद्र राय, केशव कुमार चैधरी ,मुखिया शिव शंकर राय, मो कमरुज्जमा , शंकर यादव , संजय चैधरी ,रमेश दास, बिशेश्वर राय , संजीव कुमार चैधरी , देवचन्द्र कामत , बिक्रम मंडल , गोबिंद झा , आदि दर्जनों वक्ता ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments