तालाब में डुबने से बच्ची की मौत :दुर्घटना


झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी,
झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के चोड़ा महरैल गांव की 8 वर्षीय बच्ची की मौत तालाब में डुबने से हो गयी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा है। बच्ची गांव के संतोष कामत की पुत्री वर्षा कुमारी बतायी गयी है। घटना लगभग 12 बजे की बतायी गयी है। उक्त बच्ची लगभग 11 बजे से घर से लापता थी। जब बच्ची का दादा जब तालाब में स्नान करने के लिए तालाब में घुसे उसके पैर में बच्ची का लाश टकराया ! जानकारी मिलने पर बच्ची के लाश को तालाब से निकाला गया ! घटना के बाबत बताया गया है कि बच्ची लगभग 11 बजे घर से तालाब में स्नान करने के लिए घर से गई थी। समय ज्यादा होने पर घर के लोग बच्ची को ढुंढने में लगे तभी बच्ची के दादा जी द्धारा शव मिलने की जानकारी दी गयी ! घटना से पुरे गांव में मातम छा गया है। मां पुनम देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वह बार बार बेहोश हो रही है ! गांव के लोग ढांढस बढ़ा रहे हैं परन्तु उनके आंसू रुक नहीं रहा है ! झंझारपुर थानाध्यक्ष बीडी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक