रखवारी गोशाला का होगा चहुमुखी विकास


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने बुधवार को रखवारी गाव के गोशाला पोखरा में घाट का उदघाटन किया. घाट का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से किया गया है. इसका प्राक्कलित राशि 469400 रूपये है. गोशाला पोखर में घाट निर्माण यहाँ के लोगो की पुरानी मांगे थी. गोशाला की 350 एकड़ जमीन भले ही गाये चर गयी हो लेकिन अब मात्र एक तालाब बचा हुआ है. लोगो के मुताबिक जमीन दबंगों के कब्जे में है. विधायक ने उदघाटन के बाद बताया की रखवारी गोशाला पुनर्जीवित किया जायेगा, इसका चहुमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा की अंचलाधिकारी और डीएम से वार्ता के बाद राज्य सरकार के समक्ष ज्ञापन सौंपा जायेगा. उद्घाटन के अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राय, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया कुमार कमलनाथ, पंसस कुमारी निशा, वरिष्ठ भाजपाई डॉ चंद्रशेखर झा, जैनेन्द्र झा बबलू, मंडल महामंत्री रंजन झा व देवचन्द्र चौधरी, संजय सिंह, कुमारजी झा, रामचन्दर यादव, युवा तुर्क शैलेंद्र मिश्र, रामचंद्र राम, रंजीत कुमार, कृष्णमुरारी झा, विजय राम, हरीमुकुंद झा, कृष्णदेव पासवान, वीर यादव् समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक