पुलिस कस्टडी से फरार मोना सिंह ने कोर्ट से ले ली जमानत, चैन से सोयी रही मधुबनी पुलिस


पुलिस को पता भी नहीं चला और पिछले कई दिनों से फरार चल रही फर्जी छात्रा मोना सिंह को मधुबनी न्यायालय से जमानत मिल गया. पुलिस और मिडिया को खबर लगने से पहले ही फर्जी छात्रा मोना सिंह ने मधुबनी छोड़ दिया. मोना सिंह दूसरे छात्र के बदले टीईटी परीक्षा देते हुए पकड़ी गयी था. मोना सिंह को भगाने के बाद से ही कई लोग संदेह के घेरे में नजर आ रहे है. मोना सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस ने गोपनीय रखा साथ ही 36 घंटा से अधिक समय तक पुलिस हाजत में रखना भी पुलिस पर संदेह पैदा करता है. मोना सिंह के एफआईआर में भी पूरा पता नहीं दर्शाया गया है. साथ ही मोना सिंह के फरार होने पर दर्ज मामले मे बेलेबल सेक्सन में मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों की माने तो मोना सिंह बीपीएससी कम्पलीट कर चुकी है. नगर थाना प्रभारी को मोना सिंह के फरार होने के आठ घंटे बाद पता चला था. सवाल यह है जब ऐसे मुन्ना भाई को इतनी आसानी से छोड़ दिया जाएगा तो मेरिट वाले छात्रों का क्या होगा ?मोना सिंह के वकील दीनानाथ यादव ने बताया मानवता के आधार पर मोना की जमानत मिला है. मोना के माता-पिता की मौत हो चुकी है साथ ही भाई का दुर्घटना में पैर बुरी तरह से जख्मी हो चुका है. ऐसे में मोना घर का सहारा थी मोना पर पुलिस के द्वारा लगाया गया सेक्सन को कोर्ट ने गलत माना इसलिए जमानत मिल गया. सवाल यह है आखिर पुलिस के वकील ने अपनी गलती कैसे मान लिया. और हाजत से फरार मामले में महज 406 दफा में मामला दर्ज होना पुलिस की नियत को क्या दर्शाता है.

Post a Comment

0 Comments