मधुबनी के युवक की साउथ अफ्रिका में संदेहास्पद मौत


मो. अखलाक : मधुबनी जिले के हरलाखी थाना के नहरनियां गांव निवासी एक युवक की साउथ अफ्रिका में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान मो. नईम के 28 वर्षीय पुत्र मो. अनवर के रूप में की गई है. घटना दरअसल बीते मंगलवार की है. परिजनों ने बताया कि मृतक अनवर साउथ अफ्रिका के डीजी बाउटी शहर के कोड-253 में रहता था और वहां एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी मे मजदूरी का काम करता था. अभी एक महीना ही हुआ था. सका विदेश गया हुआ. घर के लोगों को उससे बात भी हुई थी. वह विदेश पहुंचकर ठीक से सेटल होने जाने की जानकारी भी अपने परिजनों को दे दी थी. इधर परिजनों को आशंका हैं कि किसी ने वहां उसकी हत्या कर दी. वहीं उसे विदेश भेजने वाले एजेंट पर मृतक के परिजन ने उसकी हत्या करवाने का आरोप लगाया है. एजेंट की पहचान बासोपट्टी थाना के चानन गांव निवासी मो. तौहीद बताया गया है. वह अक्सर मृतक के परिजनों से विदेश भेजने के एवज में बकाया पैसे की मांग किया करता था और धमकी भी देता था. इसलिए परिजनों को उसपर शक है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


हालांकि इस घटना के बाद किसी को बिना सूचना दिए एजेंट कहीं गायब हो गया है. जिसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है. जिससे एजेंट का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका. इस मामले को लेकर फिलहाल परिजनों की ओर से कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं की गई है.

Post a Comment

0 Comments