सत्या नारायण सिंह : मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. घटना सोमवार रात्रि 10 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एकडारा गांव के ही विकास साह नाम के लड़के ने 13 साल की सोनी (काल्पनिक नाम) को मुंह दबाकर बाहर किसी सुनसान जगह ले जाने का पप्रयास कर रहा था. लेकिन उसी समय लड़की ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. लड़की के आवाज सुनने के बाद लोगों को आते देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. इस बाबत पीड़ित लड़की के पिता झड़ीलाल पासवान के थाने में आवेदन देकर कांड संख्या 71/17 के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया की पुलिस मामले की तफ्शीस में जुटी हुई है. वहीं पीड़ित लड़की को महिला पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल जांच हेतु मधुबनी भेजा गया है.
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
लेकिन तफ्शीस के नाम पर पुलिसिया कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है. सवाल यह है की छेड़खानी मामले में मेडिकल जांच की क्या आवश्यकता है ? साथ ही अगर मेडिकल जांच की आवश्यकता भी थी तो क्या थानेदार ने नाबालिग को उसके कानूनी अधिकार के बारे में बताया जिसमें नाबालिग को मेडिकल कराने अथवा नहीं कराने की सहमती देने का निजी अधिकार प्राप्त है. बहरहाल मामले में पुलिसिया बयान के अनुसार मामले की जांच पड़ताल जारी है.
0 Comments